
स्मार्टफोन बाजार तेजी से बदल रहा है और इसका सबसे बड़ा भारत है। हर महीने दर्जनों फोन मार्केट में एंट्री लेते हैं जिनमें कई हिट तो कई सुपरहिट हो जाते हैं। यूजर्स की पसंद और नापसंद का ख्याल रखते हुए अलग-अलग मोबाइल ब्रांड अपने नए नए मॉडल्स लेकर आते हैं जिनकी अलग-अलग खूबियां होती है। साल 2021 की दूसरी तिमाही शुरू हो चुकी है जिसका पहला महीने भी अंतिम पड़ाव है। लेकिन यह अप्रैल इंडियन यूजर्स को काफी कुछ देकर जाने वाला है। नए सप्ताह की शुरूआत होते ही भारत में नए स्मार्टफोंस की झड़ी लगने वाली है जिसमें OPPO, Infinix, Motorola, Realme, Xiaomi, iQOO और Samsung जैसे नाम शामिल है। यदि आप भी नया मोबाइल फोन लेने की सोच रहे हैं तो आगे हमने ऐसे ही 10 शानदार स्मार्टफोन की लिस्ट बनाई है जो अगले 10 दिनों में इंडिया में लॉन्च होने वाले हैं।
1. OPPO A54 — 19 अप्रैल
ओपो ए54 के लॉन्च की जानकारी देने के साथ ही फ्लिपकार्ट प्रोडक्ट पेज पर खुलासा कर दिया गया है कि यह स्मार्टफोन 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000एमएएच की बैटरी से लैस होगा। यह फोन इंडोनेशिया में लॉन्च हो चुका है लिहाजा इसकी अधिकांश स्पेसिफिकेशन्स पहले से ही सामने है। इस फोन में 6.51-इंच डिसप्ले है। इसके अलावा फोन की डिसप्ले HD+ रिजोल्यूशन (720 x 1600 पिक्सल) और 60Hz रिफ्रेश रेट व 89.2 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो पर कार्य करता है। साथ ही फोन में MediaTek Helio P35 SoC है जो कि 4GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है।
OPPO A54 के रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इस सेटअप में 13MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP बोके लेंस है। इसके अलावा वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर है। फोन एंडरॉयड Android 10 बेस्ड Color OS 7.2 पर कार्य करता है। इसका वजन 192 ग्राम व 8.4mm थिक है। इसके अलावा फोन IPX4 वॉटरप्रूफ सर्टिफिकेशन के साथ आता है। वहीं, फोन में बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स मौजूद है। इंडिया में इस फोन की कीमत 10,000 रुपये के करीब रहने की उम्मीद है।
2. Infinix Hot 10 Play — 19 अप्रैल
यह फोन भी 19 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगा जिसकी जानकारी देते हुए इनफिनिक्स इंडिया ने बताया है कि यह मोबाइल 10,000 रुपये से कम के बजट में ही बाजार में उतारा जाएगा। फोन इंडिया में चार कलर वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध होगा जिनमें Morandi Green, 7 degree Purple, Aegean Blue और Obsidian Black शामिल रहेंगे।
इंडिया में यह फोन 4 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च होगा जो 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा। पावर बैकअप के लिए फोन में 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी। वहीं Infinix Hot 10 Play में 6.82 इंच की एचडी+ आईपीएस डिसप्ले दी जा सकती है तथा एंडरॉयड 10 ओएस के साथ मीडियाटेक का हीलियो जी35 चिपसेट देखने को मिल सकता है। चर्चा है कि यह फोन 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करेगा।
3. OPPO A74 5G — 20 अप्रैल
ओपो का यह फोन हाल ही में कंबोडिया में लॉन्च हुआ है जो 20 अप्रैल को भारत आ रहा है। अमेज़न इंडिया पर बने प्रोडक्ट पेज के अनुसार देश में इस फोन की कीमत 20,000 रुपए से कम ही रहेगी जो OPPO A74 को इंडियन मार्केट में मौजूद सबसे सस्ते 5G फोंस में से एक बनाएगा। इंटरनेशनल मॉडल की बात करें तो यह फोन 6.5 इंच फुलएचडी+ स्क्रीन सपोर्ट करता है तथा एंडरॉयड 11 के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 480 चिपसेट पर रन करता है।
इसमें 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसके साथ 2 मेगापिक्सल के दो अन्य सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए फोन 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्ज का सपोर्ट दिया जा सकता है।
4. Moto G60 — 20 अप्रैल
मोटो जी60 स्मार्टफोन की प्रमुख यूएसपी होगी इस फोन में मौजूद 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा। यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप पर लॉन्च किया जाएगा जिसमें 8 मेगापिक्सल वाइड एंगल + 8 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस दिए जाने की बात कंपनी की ओर से कही गई है। कैमरा सेटअप की ही बात करें तो मोटोरोला का यह फोन 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी सपोर्ट करेगा।
Moto G60 में 6.8 इंच की बड़ी एचडीआर स्क्रीन देखने को मिलेगी जो पंच-होल डिजाईन पर बनी है। कंपनी अनाउंस कर चुकी है कि यह स्मार्टफोन 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश पर काम करेगा। मोटो जी60 को एंडरॉयड 11 के स्टॉक वर्ज़न के साथ बाजार में उतारा जाएगा जिसमें प्रोसेसिंग के लिए क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 732जी चिपसेट दिया जाएगा। वहीं पावर बैकअप के लिए फोन में 6,000एमएएच की बैटरी दिए जाने की पुष्टि कर दी गई है।
5. Moto G40 Fusion — 20 अप्रैल
मोटो जी40 फ्यूज़न मोटो जी60 स्मार्टफोन के साथ ही बाजार में एंट्री लेगा। इस फोन की लुक मोटो जी60 जैसी ही होगी। फोन को पंच होल डिसप्ले पर बनाया गया है जिसमें तीन किनारें तो बेजल लेस हैं लेकिन नीचे चिन पार्ट मौजूद है। फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें कैमरा सेंसर स्क्रीन के उपरी की ओर उठे हुए हैं और वर्टिकल शेप में प्लेस है। यहां Moto लोगो लगा है जो फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड हो सकता है। वहीं राईड पैनल पर वाल्यूम रॉकर और पावर बटन के साथ एक एक्स्ट्रा बटन भी दिया गया है जो गूगल असिस्टेंट बटन हो सकता है।
Moto G40 Fusion को भी 6.8 इंच की बड़ी एचडीआर स्क्रीन पर लॉन्च किया जाएगा। यह फोन एंडरॉयड 11 के स्टॉक वर्ज़न लॉन्च होगा तथा प्रोसेसिंग के लिए फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 732जी चिपसेट दिया जाएगा। इस फोन के रियर कैमरा सेटअप में प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सन का दिया जाएगा।
Realme 8 5G — 22 अप्रैल
यह फोन आने वाली 22 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। फोटो देखकर पता चला है कि यह मोबाइल फोन पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च होगा जिसमें सेल्फी कैमरे से लैस होल स्क्रीन के उपरी बाएं कोने पर मौजूद रहेगा। फोन की स्क्रीन बेजल लेस है जिसके नीचले हिस्से पर हल्का चिन पार्ट दिया गया है। Realme 8 5G के दाएं पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन भी नज़र आ रहा है।
Realme 8 5G में 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली 6.5 इंच की डिसप्ले दी जा सकती है। रियलमी के इस स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल रहेगा। पावर बैकअप के लिए 5,000 mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्ज का सपोर्ट दिया जा सकता है।
Xiaomi Mi 11 Ultra — 23 अप्रैल
शाओमी इस फोन को चीन में पहले ही लॉन्च कर चुकी है जिसकी कीमत भारत में 70,000 रुपये तक हो सकती है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.81 इंच का शानदार WQHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। चीन में स्मार्टफोन को Snapdragon 888 चिपसेट के साथ 12GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 67W वायर्ड फास्ट चार्ज और वायरलेस चार्ज सपोर्ट करती है।
फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है जिसमें प्राइमरी कैमरा लेंस 50 मेगापिक्सल Samsung GN2 वाइंड एंगल सेंसर है, जिसके साथ दो 48-मेगापिक्सल Sony IMX586 अल्ट्रा-वाइड-एंगल और टेलीफोटो-मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। इस फोन में दिया टेली-मौक्रो कैमरा लेंस 5x ऑप्टिकल और 120x डिजिटल जूम सपोर्ट करता है। Mi 11 Ultra स्मार्टफोन के फ़्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है।
iQOO 7 — 26 अप्रैल
कंपनी के दावा किया है कि iQOO 7 की कीमत इंडिया में 39,999 रुपये से कम होगी। इस फोन में 2400 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.62 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल एमोलेड डिसप्ले देखने को मिल सकता है जो इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक के साथ ही 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा।
वहीं, फोटोग्राफी के लिए iQOO 7 में एफ/1.79 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और एफ/2.46 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का ही पोर्ट्रेट लेंस देखने को मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो काॅलिंग के लिए आईक्यू 7 में एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिए जाने की बात सामने आई है। पावर बैकअप के लिए फोन में 4,000एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।
iQOO 7 Legend 5G — 26 अप्रैल
iQOO 7 Legend BMW M Motorsport Edition स्मार्टफोन को भी इस दिन भारत में पेश किए जाने के पूरे पूरे आसार है। इस फोन के बारे में पुख्ता जानकारी तो नहीं है लेकिन कहा जा रहा है कि यह स्पेशल एडिशन मोबाइल फोन 120W फ़ास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ इंडियन मार्केट में उतारा जाएगा। इसके अलावा फोन के बैक पैनल पर डिजाईन आईक्यू 7 से थोड़ा अलग दिया जा सकता है जिसमें शायद बीएमडब्ल्यू की झलक देखने को मिले।
इस फोन में क्वॉलकॉम का सबसे पावरफुल 5G चिपसेट स्नैपड्रैगन 888 देखने को मिलेगा जिसके चलते यह फोन डुअल मोड 5जी (SA/NSA) और 4जी वोएलटीई दोनों नेटवर्क सपोर्ट करने में सक्षम होगा। वहीं फोन में 12 जीबी की रैम मैमोरी तथा 512 जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकती है। एंडरॉयड 11 पर चलने वाले इस फोन की पुख्ता स्पेसिफिकेशन्स के लिए 26 अप्रैल का इंतजार किया जा रहा है।
Samsung Galaxy M42 5G — 28 अप्रैल
सैमसंग गैलेक्सी एम42 5जी के लॉन्च की जानकारी देने के साथ ही अमेज़न प्रोडक्ट पेज पर खुलासा कर दिया गया है कि यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 750जी चिपसेट से लैस होगा। गौरतलब है कि यह चिपसेट 5जी बैंड सपोर्ट करता है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन Samsung Pay और Secured by Knox जैसे एडवांस फीचर्स से लैस रहेगा। सैमसंग ने यह भी बताया है कि Galaxy M42 5G फोन 6GB और 8GB RAM वेरिएंट में सेल के लिए उपलब्ध होगा।
Samsung Galaxy M42 5G फोन को लेकर बीते दिनों न्यूज एजेंसी IANS ने लॉन्च से पहले ही इस फोन की कीमत का खुलासा किया था। एजेंसी ने इंडस्ट्री सोर्स के बिनाह पर रिपोर्ट छापी थी जिसमें फोन की कीमत का जिक्र किया गया था। इस रिपोर्ट में दावा किया गया था कि सैमसंग अपने इस फोन को 20,000 रुपये से 25,000 रुपये के बीच की कीमत पर ही लॉन्च करेगी। बहरहाल फोन की पुख्ता स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के लिए 28 अप्रैल का इंतजार करना होगा।