6000mAh बैटरी, 6.59 इंच स्क्रीन, IP68 और IP69 रेटिंग्स के साथ OPPO Reno 14 भारत में लॉन्च

Join Us icon

OPPO ने अपनी प्रीमियम Reno सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसमें OPPO Reno 14 और Oppo Reno 14 Pro स्मार्टफोन पेश हुए हैं। अगर आप प्रो मॉडल की जानकारी चाहते हैं तो यहां क्लिक करें। जबकि हम इस पोस्ट में बेस वैरियंट Oppo Reno 14 5G की डिटेल्स बता रहे हैं। जो पावरफुल कैमरा सेटअप, 6000mAh बैटरी, लेटेस्ट Dimensity 8350 चिपसेट, 12GB रैम और कई फीचर्स के साथ आया है। आइए, आगे आपको पूरी जानकारी देते हैं।

Oppo Reno 14 कीमत और उपलब्धता

ओप्पो रेनौ 14 स्मार्टफोन को तीन स्टोरेज वैरियंट में इंडियन मार्केट में एंट्री दी गई है। डिवाइस के 8जीबी रैम +256GB स्टोरेज की कीमत 37,999 रुपये है। मिड मॉडल 12GB रैम +256 GB स्टोरेज 3,9999 रुपये का है। वहीं, बड़ा मॉडल 12GB रैम + 512GB स्टोरेज 42,999 रुपये में मिलेगा। डिवाइस की सेल ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म Flipkart और अन्य रिटेल आउटलेट्स पर आने वाले 8 जुलाई से शुरू होगी। वहीं, कलर्स के मामले में यह फोन Forest Green और Pearl White में आता है।

Oppo Reno 14 स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले

OPPO Reno 14 में 6.59-इंच की फ्लैट AMOLED स्क्रीन दी गई है। इस पर FHD+ (2760 x 1256 पिक्सल) रिजॉल्यूशन का सपोर्ट मिलता है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है, जिससे स्क्रॉलिंग और विजुअल एक्सपीरियंस स्मूथ और ब्राइट हो जाता है।

डिजाइन और बिल्ट

फोन का डिजाइन प्रीमियम फील के साथ आता है। इसमें मेटल फ्रेम और वेलवेट टेक्स्चर ग्लास बैक दिया गया है, जो हाथ में पकड़ने पर शानदार फील देगा। इसके साथ ही यह डिवाइस IP68 और IP69 रेटिंग्स के साथ आता है, जिसका मतलब है कि यह फोन धूल, पानी और तेज पानी के प्रेशर से भी सुरक्षित रहेगा।

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

OPPO Reno 14 5G फोन में MediaTek का नया Dimensity 8350 चिपसेट दिया गया है, जिसे पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए लगाया गया है। यह चिपसेट 1.4 मिलियन से ज्यादा AnTuTu स्कोर हासिल कर चुका है, जो इसे हाई-एंड गेमिंग और मल्टीटास्किंग प्रदान करने वाला बनाता है।

रैम और स्टोरेज

यह स्मार्टफोन LPDDR5X टाइप RAM और UFS 3.1 स्टोरेज टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसमें 12GB तक RAM और 512GB तक का शानदार स्पेस मिल जाएगा। यह फास्ट डेटा रीड/राइट स्पीड और स्मूद परफॉर्मेंस के लिए बढ़िया है।

बैटरी और चार्जिंग

फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक बैकअप देगी। यह बैटरी 80W फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जिससे फोन को कुछ ही मिनटों में चार्ज किया जा सकता है। इसके साथ ही फोन में “Nano Ice Crystal” हीट सिंक टेक्नोलॉजी दी गई है, जो सामान्य ग्रेफाइट की तुलना में 3 गुना अधिक हीट कंडक्टिविटी प्रदान करती है और फोन को ओवरहीटिंग करने से बचाती है।

कैमरा सेटअप

Reno 14 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का Sony प्राइमरी सेंसर OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) के साथ आता है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 50MP का JN5 पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी है, जो 3.5x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का कैमरा मौजूद है।

ऑपरेटिंग सिस्टम

Oppo Reno 14 स्मार्टफोन Android 15 पर आधारित ColorOS 15 पर चलता है। ColorOS का नया वर्जन यूजर्स को क्लीन, स्मूद और कस्टमाइजेबल इंटरफेस देगा।

OPPO Reno 14 स्मार्टफोन में कई AI-पावर्ड फोटो एडिटिंग टूल्स दिए गए हैं, जिनमें Object Eraser, Recompose, Best Face, Perfect Shot, Reflection Remover और अन्य शामिल हैं। ये टूल्स यूजर्स को तस्वीरों को बेहतर और प्रोफेशनल अंदाज में एडिट करने की सुविधा देते हैं। प्रोडक्टिविटी के लिहाज से भी यह डिवाइस शानदार फीचर्स के साथ आता है। इसमें AI Summary जैसे फीचर दिए गए हैं, जो लंबे टेक्स्ट को संक्षेप में बदल सकते हैं, जबकि AI Writer यूजर्स को कंटेंट लिखने में मदद करता है। इसके अलावा, यह स्मार्टफोन Google Gemini सपोर्ट करता है, जो एक AI वॉइस असिस्टेंट है और यूजर्स को टास्क्स को अधिक कुशलता से पूरा करने में मदद करता है। फोन में AI Mind Space भी दिया गया है, जो यूजर्स को सेव की गई सामग्री जैसे लेख, फोटो, चैट्स और मीटिंग्स को व्यवस्थित रखने की सुविधा देता है। कनेक्टिविटी के मामले में, Reno 14 में AI LinkBoost 3.0 टेक्नोलॉजी दी गई है, जो नेटवर्क परफॉर्मेंस को रियल-टाइम में मॉनिटर करती है और जरूरत पड़ने पर तेज और अधिक स्थिर कनेक्शन पर स्विच कर सकती है, जिससे बेहतर नेटवर्क अनुभव मिलता है।

विकल्प

रेनो 14 के विकल्प के रूप में देखें तो इसका पूर्व मॉडल Reno13 भी अच्छा ऑप्शन है। क्योंकि यह भी इसी चिपसेट के साथ लॉन्च हुआ है। साथ ही कैमरा फीचर्स भी बेहतरीन मिलते हैं। इसके अलावा Motorola Edge 60 Pro जो कुछ समय पहले ही लॉन्च हुआ है यह भी एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। इसमें भी तगड़ा कैमरा और 6.7 इंच डिस्प्ले है। कैमरा फीचर्स भी अच्छे दिए गए हैं। इसके अलावा लेटेस्ट vivo T4 Ultra भी ऑप्शन है। इसमें MediaTek Dimensity 9300 Plus चिप, 6.67 इंच स्क्रीन और फोटोग्राफी के लिए कैमरा भी टक्कर का है।


Oppo Reno14 Price
Rs. 39,999
Go To Store
See All Prices

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here