Oppo ने नवंबर में होम मार्केट चीन में Reno 7 सीरीज के तीन स्मार्टफोन – Oppo Reno 7, Reno 7 Pro और Reno 7 SE लॉन्च किए हैं। ओप्पो के ये स्मार्टफ़ोन फ़िलहाल ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किए जाने हैं। ओप्पो अब इन स्मार्टफ़ोन को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ग्लोबल मार्केट में एंट्री से पहले Oppo Reno 7 series के स्मार्टफोन अलग अलग सर्टिफिकेशन्स पर लिस्ट किए गए हैं। Oppo Reno 7 Pro 5G स्मार्टफोन का ग्लोबल वेरिएंट मॉडल नंबर CPH2293 के साथ SIRIM और BIS सर्टिफिकेशन्स में लिस्ट किया गया है। इसके साथ ही Oppo Reno 7 Pro 5G को Geekbench पर भी लिस्ट किया गया है।
Oppo Reno 7 Pro 5G ग्लोबल वेरिएंट Geekbench पर हुआ लिस्ट
SIRIM सर्टिफिकेशन्स की माने तो Oppo Reno 7 Pro 5G स्मार्टफोन का ग्लोबल वेरिएंट मॉडल नंबर CPH2293 है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन इसी मॉडल नंबर के साथ ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टेंडर्ड (BIS) सर्टिफिकेशन्स पर भी स्पॉट किया गया है। इसके साथ ही Geekbench की लिस्टिंग में ओप्पो का यह स्मार्टफोन Dimensity 1200 Max 5G SoC और 12GB की रैम के साथ लिस्ट किया गया है। ओप्पो का यह फोन Android 11 पर रन करेगा।
SIRIM, BIS, और Geekbench के साथ साथ यह फोन Camera FV-5 की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। Camera FV-5 की लिस्टिंग के मुताबिक, Oppo Reno 7 Pro 5G ग्लोबल मॉडल में 12.6MP का कैमरा सेंसर दिया जाएगा, जिसका इमेज रेजलूशन साइज 4096×3072 पिक्सल है। 12.6MP का कैमरा इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट के साथ आता है, जिसका अपर्चर f/1.9 है। फ्रंट में 8MP का कैमरा है जिसका अपर्चर f/2.5 और इमेज रेजलूशन 3264×2448 पिक्सल है। ओप्पो का यह फोन में 4 इन 1 पिक्सल बाइनिंग टेक्नोलॉजी के आधार पर 50MP और 32MP इमेज ऑफ़र करेगा।
Oppo Reno 7 Pro 5G स्पेसिफिकेशन्स
हमारा मानना है कि Oppo Reno 7 Pro 5G ग्लोबल वेरिएंट की स्पेसिफिकेशन्स चीन में लॉन्च किए Reno 7 Pro 5G की तरह ही होंगी। ओप्पो के इस फोन में 6.5-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन Full HD+ और रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन की डिस्प्ले Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन के साथ आती है। ओप्पो का यह फोन मीडियाटेक के Dimensity 1200 Max 5G प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। यह भी पढ़ें : Realme जल्द लॉन्च करेगा नया टैबलेट, Geekbench पर स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक
ओप्पो के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें 50मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया जाएगा। ओप्पो के इस फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। Oppo Reno 7 Pro 5G स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी, 65W फास्ट चार्जिंग और इन-डिस्प्ले फ़िंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। यह भी पढ़ें : iQOO 9 सीरीज के स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर, 120W फास्ट चार्ज के साथ करेंगे एंट्री, जानें खूबियां