iPhone बनाने की फैक्ट्री में निकलीं 2 लाख से ज्यादा JOB, जानें कितनी मिलेगी सैलरी!

Join Us icon

अमेरिकी कंपनी एप्पल iPhone 13 सीरीज को अगले महीने यानी सितंबर में लॉन्च कर सकती है। लेकिन, अब खबर सामने आई है कि iPhone 13 के लॉन्च से पहले ही इसके कारण लाखों को रोजगार मिलने वाला है। दरअसल, iPhone 13 प्रोडक्शन के लिए फॉक्सकॉन 2 लाख और कर्मचारियों को काम पर नौकरी देने वाला है। इस बात की जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि एप्पल सप्लायर और दुनिया की सबसे बड़ी कॉन्ट्रैक्ट इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरर फॉक्सकॉन सितंबर के अंत तक नए “iPhone 13” लाइनअप के निर्माण के लिए 2 लाख और कर्मचारियों को काम पर रख रही है।

iPhone बनाने के लिए निकली नौकरी

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक अगले महीने यानी सितंबर में iPhone 13 लाइनअप के ऑफिशियल होने से पहले चीनी शहर झेंग्झौ में फॉक्सकॉन के iPhone कारखाने में 2,00,000 अतिरिक्त कर्मचारियों को नौकरी देेगी। इसे भी पढ़ें: Apple की अपकमिंग iPhone 13 लाइनअप इस दिन हो सकती है लॉन्च, जानें होंगी खूबियां
First Apple Store in mumbai india delayed pandemic Reasons

इसके अलावा झेंग्झौ फैसिलिटी दुनिया की सबसे बड़ी आईफोन फैक्ट्री है जिसमें 3,50,000 असेंबली लाइन के कर्मचारी रह सकते हैं और हर दिन 5,00,000 नए आईफोन का निर्माण कर सकते हैं। हालांकि, रिपोर्ट में सैलरी को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है

सितंबर के तीसरे हफ्ते में हो सकता है लॉन्च

Apple आमतौर पर अपना लॉन्च इवेंट मंगलवार को आयोजित करता है। ऐसे में उम्मीद है कि कंपनी अपने इस ट्रेंड को बनाए रखेगा। अगर ऐसा होगा को एप्पल का लॉन्च इवेंट 21 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। Apple की अपकमिंग iPhone 13 लाइनअप 7 या फिर 14 सितंबर को भी लॉन्च की जा सकती है। रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि ने नेक्ट्स जेनेरेशन iPhone के 130 मिलियन से 150 मिलियन बिक्री का लक्ष्य रखा है। कंपनी इस साल के तीसरे क्वार्टर तक 35 से 45 प्रतिशत तक फोन तैयार करने का लक्ष्य लेकर बढ़ रही है। इसे भी पढ़ें: Apple हाइड्रेशन सेंसर पर कर रहा है काम, Apple Watch को मिलेगा ये खास फीचर
iphone_13_dummies_featured
अपकमिंग Apple iPhone 13 लाइनअप के डिजाइन की बात करें तो इसमें पिछले साल के मुकाबले ज्यादा बदलाव नहीं होगा। अटकलें हैं कि कंपनी छोटा नॉच और 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले ऑफर कर सकती है। हायर रिफ्रेश रेट कंपनी के Pro वेरिएंट्स में दिए जा सकते हैं। इसके साथ ही माना जा रहा है कि कंपनी 1TB स्टोरेज के साथ आईफोन लॉन्च कर सकती है।

अपकमिंग एप्पल आइफोन्स में हार्डवेयर मामले में कई छोटे-छोटे अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं। कंपनी पहले से फास्ट और पावर इफिसीएंट चिपसेट यूज कर सकती है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि ये 5nm+ प्रोसेस के साथ पेश किया जा सकता है। यह प्रोसेसर कंपनी का Apple A15 Bionic हो सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here