पैनासोनिक एलुगा आई5 6,499 रुपये में फ्लिपकार्ट पर हुआ लिस्ट, देखें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

इसी माह टेक कंपनी पैनासोनिक ने 5,000एमएएच बैटरी से लैस नया स्मार्टफोन एलुगा 4ए लॉन्च किया था। इस फोन के कुछ ही दिनों बाद अब पैनासोनिक का एक और स्मार्टफोन सामनें आ गया है। शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर पैनोसोनिक एलुगा आई5 लिस्ट किया गया है जहां फोन की ईमेंज के साथ ही इसकी स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी मिली है। फ्लिपकार्ट पर पैनासोनिक के इस फोन की कीमत 6,499 रुपये बताई गई है।
शाओमी ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, रेडमी वाई1 की पहली ही सेल में 3 मिनट में बिके 1,50,000 से ज्यादा फोन
फ्लिपकार्ट पर हुई लिस्टिंग में पैनोसोनिक एलुगा आई5 को 1280×720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5-इंच की एचडी डिसप्ले पर पेश किया गया है जो आशाही ड्रेगनटेल व 2.5डी कर्व्ड ग्लास से प्रोटेक्टेड है। यह फोन एंडरॉयड 7.0 नुगट आधारित है तथा 1.25गीगाहर्ट्ज़ क्वॉड-कोर मीडियाटेक एमटी6737 चिपसेट पर रन करता है।
कंपनी की ओर से इस फोन में 2जीबी रैम के साथ 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है तथा सेल्फी के लिए इसमें एफ/2.2 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
चीनी कंपनियों को टक्कर देने इस भारतीय कंपनी ने लॉन्च किया अपना पहला एंडरॉयड स्मार्टफोन
पैनासोनिक का यह फोन डुअल सिम के साथ 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 2,500एमएएच की बैटरी दी गई है। फ्लिपकार्ट पर पैनोसोनिक एलुगा आई5 की कीमत 8,999 रुपये बताई गई है जहां यह गोल्ड और ब्लैक कलर वेरिएंट में सेल के लिए उपलब्ध होगा। फिलहाल फोन की सेल का इंतजार है।