बदल गया आपका Whatsapp, मैसेज गायब होने से लेकर पैसे भेजने तक आए ये फीचर्स

Join Us icon

व्हाट्सएप काफी समय से कोशिश कर रहा है कि वह दूसरों के मुकाबले अपने यूजर्स को एक बेहतरीन एक्सपीरियंस दे सके। इसी के चलते यह ऐप दूसरे इंस्टैंट मैसजिंग ऐप से ज्यादा पॉप्यूलर है। WhatsApp ने पिछले कई हफ्ते ढेर सारे नए फीचर्स पेश किए हैं। कंपनी ने भारत में पेमेंट फीचर से लेकर डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर की भी शुरुआत कर दी है। पिछले साल कंपनी ने कई नए फीचर्स को पेश किया था और इस साल भी यह सिलसिला चलता जा रहा है। तो आइए जानते हैं हाल ही में व्हाट्सएप में आए लेटेस्ट फीचर्स के बारे में सबकुछ।

डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर

व्हाट्सएप पर हाल ही में मैसेज गायब होने वाला फीचर पेश किया गया था। किसी चैट के लिए इस फीचर को इनेबल करने के बाद वहां भेजे गए सभी नए मैसेज 7 दिन बाद खुद ही गायब हो जाते हैं। मैसेज गायब होने के लिए कोई टाइम लिमिट सेट नहीं की जा सकती। इसे भी पढ़ें: WhatsApp ला रहा नया और धांसू फीचर, बिल्कुल सिंपल हो जाएगा ये काम

whatsapp group video call limit will extend more than 4 people chat live zoom app

व्हाट्सएप पे-फीचर

कंपनी ने भारत में अपनी पेमेंट सर्विस की भी शुरुआत कर दी है। इसका मतलब है कि आप चैट के दौरान मैसेज के साथ ही वॉट्सऐप पर पैसे भी भेज सकते हैं। नया पेमेंट फीचर सेटिंग ऑप्शन के ठीक ऊपर दिखाई देगा। हालांकि, यहां आपको एक बार अपनी अकाउंट डीटेल्स डालने के बाद एक UPI पिन सेट करना होगा। जिसके बाद व्हाट्सएप पर पैसे भेजे जा सकेंगे।

whatsapp-payment

स्टोरेज मैनेजमेंट टूल

स्टोरेज की समस्या को दूर करने के लिए कंपनी ने हाल ही में स्टोरेज मैनेजमेंट टूल को पेश किया था। इसके जरिए यूजर्स अब आसानी से उन फाइल्स की पहचान कर सकते हैं जो ज्यादा स्पेस लेती हैं और उन्हें डिलीट कर सकते हैं।  इसे भी पढ़ें: WhatsApp में जुड़ने वाला एक और बेहद खास फीचर, जानें कब और किसे मिलेगा पहले

whatsapp problems 11 tricks to fix it

Always Mute फीचर

इस ऑप्शन के आने के बाद अगर आप किसी व्हाट्सएप ग्रुप की Mute Notifications सेटिंग्स में जाएंगे तो यहां 1 Week और 8 hours के साथ आपको तीसरा ऑप्शन Always का दिखाई देगा। अब तक Always के बजाय 1 Year का ऑप्शन मिलता था, यानी कि आप किसी ग्रुप को ज्यादा से ज्यादा 1 साल के लिए सेटिंग्स बदलकर म्यूट कर सकते थे। लेकिन, Always Mute आने के बाद अब आपको अनचाहे नोटिफिकेशंस परेशान नहीं करेंगे।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here