अब इस शहर में भी Paytm से कर पाएंगे ऑनलाइन ट्रैफिक चालान का भुगतान

Join Us icon

इस साल 1 सितंबर से सरकरा ने नए मोटर व्हीकल एक्ट को लागू किया था, जिसके बाद नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ भारी जुर्माने किए जा रहे हैं। सड़कों पर होने वाले एक्सिडेंट को कम करने और नियमों का पालन करवाने के लिए इन भारी जुर्मानों को लगाया गया है। वहीं, सड़कों पर भी कैमरा लगा दिए गए हैं जिससे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने का e-challan किया जा सके। वैसे तो इन ई-चालान को भरने के कई तरीके हैं। वहीं, इनमें से एक Paytm भी है। पेटमीएम के माध्यम से भी आप अपना चालान भर सकते हैं।

दरअसल Paytm ने महाराष्ट्रा ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर डिजिटल चालान पेमेंट प्लेटफॉर्म की शुरुआत की है। अब महाराष्ट्रा के लोग बिना किसी दिक्क्त के अपने ई-चालान पेटीएम की वेबसाइट या ऐप के जरिए भर सकते हैं। यह ट्रैफिक चालान फीचर अभी तक देश के कुल छह राज्यों में उपलब्ध थे। इनमें
paytm-challan
अब तक हरियाणा, तमिल नाडू, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के लोग ही पेटीएम से ई-चालान की पेमेंट कर सकते थे। लेकिन, अब इस लिस्ट में महाराष्ट्रा भी जुड़ गया है। अगर महाराष्ट्रा में रहते हैं और आपका ई-चालान कट गया है तो पेटीएम के माध्यम से आप इसका भुगतान कर सकते हैं।

यहां आपको बता दें कि केंद्र सरकार के अलावा राज्य सरकार और उनकी ट्रैफिक पुलिस द्वारा भी अपना खुद का ऑनलाईन चालान पोर्टल भी बनाया गया है। आप वहां जाकर भी अपने चालान का स्टेटस जान सकते हैं। इसके अलावा https://echallan.parivahan.gov.in पर जाकर भी चालान का स्टेटेस जान सकते हैं।

ऐसे करें Online चैक

1.
सबसे पहले सरकार की ऑनलाईन चालान वेबसाइट खोलें। इसके लिए आगे दिए लिंक पर क्लिक करें : https://echallan.parivahan.gov.in

2.
यहां Challan Details का ऑप्शन आएगा जिसमें पूछी गई डिटेल्स डालनी होगी।

3.
आपने चालान का स्टेटस जानने के लिए यहां तीन तरीकों से अकाउंट लॉग इन कर सकते हैं।
Challan Number
Vehicle Number
DL Number

4.
उपर बताई गई कोई भी डिटेल भरकर वन टाईम कैप्चा कोड डालें और Get Detail बटन दबाएं।

5.
‘गेट डिटेल’ क्लिक करते ही यदि आपके नाम का कोई चालान इश्यू नहीं हुआ है जो ‘Not Found’ की पॉप-अप विंडो खुल जाएगी।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here