
Xiaomi के साथ रहकर हिट होने वाले टेक ब्रांड POCO ने जुलाई महीने में बतौर इंडिपेंडेट ब्रांड अपना सबसे सस्ता स्मार्टफोन POCO M2 Pro लॉन्च किया था। यह फोन तीन वेरिएंट्स में भारत में लॉन्च हुआ था जो फिलहाल 13,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। पोको एम2 प्रो के जरिये बजट सेग्मेंट में आने वाले पोको ने आज इंडिया में अपना एक और नया और सस्ता स्मार्टफोन POCO C3 लॉन्च कर दिया है। बड़ी बैटरी और शानदार कैमरे से लैस इस फोन ने भी लो बजट सेग्मेंट में एंट्री ली है जिसकी शुरूआती कीमत सिर्फ 7,499 रुपये है।
POCO C3
पोको सी3 को कंपनी की ओर से 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1600 × 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.53 इंच की एचडी+ सिनेमैटिक डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन स्क्रीन के तीन किनारें जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर हल्का सा बॉडी पार्ट दिया गया है। स्क्रीन के उपरी ओर ठीक बीच में छोटी सी नॉच मौजूद है जिसमें सेल्फी कैमरा फिट है। POCO C3 पी2आई कोटेड है जो पानी की छींटों से फोन डैमेज होने से बचाता है।
POCO C3 को एंडरॉयड 10 ओएस पर पेश किया गया है जो मीयूआई 12 के साथ काम करता है। इसी तरह प्रोसेसिंग के लिए पोको सी3 में 2.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टकोर प्रोसेसर के साथ 12एनएम तकनीक पर बना मीडियाटेक का हीलियो जी35 चिपसेट दिया गया है। इंडियन मार्केट में यह फोन दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है जिनमें 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज शामिल है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो POCO C3 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जो बैक पैनल पर उपरी बाईं ओर स्क्वायर शेप में स्थित है। इस सेटअप में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही पोको सी3 का रियर कैमरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर सपोर्ट करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए पोको सी3 में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
POCO C3 एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई के साथ ही वॉयस ओवर वाई-फाई फीचर से भी लैस है। 3.5एमएम जैक के साथ ही यह फोन बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां पोको सी3 फेस अनलॉक फीचर सपोर्ट करता है वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है।
कीमत व सेल
POCO C3 का बेस वेरिएंट 3 जीबी रैम मैमोरी के साथ 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा इसकी कीमत 7,499 रुपये है। इसी तरह फोन के दूसरे वेरिएंट में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है और इस वेरिएंट को 8,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। पोको सी3 आने वाली 16 अक्टूबर से शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा तथा इसे Arctic Blue, Lime Green और Matte Black कलर में खरीदा जा सकेगा।




















