सस्ते POCO C3 का रिटेल बॉक्स हुआ लीक, कीमत भी आई सामने

Join Us icon

Poco C3 कंपनी का अगला स्मार्टफोन हो सकता है, जिसका रिटेल बॉक्स अब ऑनलाइन सामने आया है। इस रिटेल बॉक्स के साथ ही फोन के फीचर्स और कीमत का भी खुलासा हो गया है। वहीं, इस लीक की खास बात यह है कि पोको सी3 स्मार्टफोन ऐसे मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया है, जो Redmi 9C फोन के मॉडल नंबर जैसा ही है। माना जा रहा है कि पोको का यह नया स्मार्टफोन भारतीय मार्केट के लिए रेडमी 9सी का रीब्रांडेड वर्ज़न हो सकता है। इसके अलावा पोको सी3 कुछ समय पहले Bluetooth SIG की साइट पर मॉडल नंबर M2006C3MI के साथ देखा गया था। आगे आपको फोन के रिटेल बॉक्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानकारी देने से पहले बता दें कि पोको सी3 से जुड़ा यह लीक फेक भी हो सकता है।

POCO C3 का रिटेल बॉक्स yellow कलर में दिखाया गया है। वहीं, दूसरी ओर इंडिया में आए POCO X3, POCO X2, POCO M2 Pro, और POCO F1 को बॉक्स ब्लैक कलर का था। इसलिए हमें लग रहा है कि रियलमी के बॉक्स को फोटोशॉप कर POCO C3, मॉडल नंबर, कीमत और बाकि की जानकारी लिखी गई है। इसे भी पढ़ें: 6000mAh बैटरी, 64MP कैमरा और 6.67 इंच पंच-होल डिसप्ले के साथ Poco X3 इंडिया में लॉन्च

POCO C3 के रिटेल बॉक्स के अनुसार फोन का मैक्सिमम रिटेल प्राइस 10,990 रुपए होगा। वहीं, बताया गया है कि फोन में 4GB की रैम और 64GB की स्टोरेज होगी। इसके अलावा हैंडसेट 6GB RAM वेरिएंट में भी आएगा। वहीं, अगर पोको सी3 फोन के स्पेसिफिकेशन यदि रेडमी 9सी स्मार्टफोन जैसे ही हुए तो इसमें कोई हैरानी की बात नहीं होगी। आखिरकार यह दोनों ही ब्रांड के फोन एक ही पैरेंट कंपनी शाओमी के हैं।

poco-c3-retail-box-image-2

फिलहाल, पोको और शाओमी दोनों में से किसी ने भी पोको सी3 की मौजूदगी को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है तो ऐसे में अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह फोन भारत में लॉन्च होगा या नहीं। हालांकि, यह पहली बार नहीं है कि यह मॉडल नंबर ऑनलाइन सामने आया हो। इससे पहले भी फोन की कई लीक सामने आ चुकी हैं। इसे भी पढ़ें: 6GB रैम वाले Poco M2 और RealMe Narzo 10 में टक्कर: जानें कौन है ज्यादा दमदार?

लीक्स के अनुसार पोको सी3 में में 6.53 इंच का एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर और 4 जीबी तक रैम दिया गया है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5,000 एमएएच की बैटरी हो सकती है जो कि 10 वाट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here