6GB रैम वाले Poco M2 और RealMe Narzo 10 में टक्कर: जानें कौन है ज्यादा दमदार?

Join Us icon

काफी समय से टीज करने के बाद पोको ने इस हफ्ते अपने सबसे सस्ते फोन Poco M2 को इंडिया में लॉन्च कर दिया है। इस बहुप्रतिक्षित फोन को 10,999 रुपए की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। इस कीमत के साथ फोन में ऐसे कई फीचर्स मौजूद हैं, जिनके दम पर पोको एम2 इंडिया में मौजूद रियलमी, मोटोरोला और खुद की पेरेंट कंपनी शाओमी के फोन्स को कड़ी चुनौती देगा। हालांकि, फोन की कीमत को देखते हुए इस रेंज में एक डिवाइस है, जिससे फोन को ज्यादा कड़ी टक्कर मिलेगी और वह है Realme Narzo 10 स्मार्टफोन।

कई मामलों में दोनों फोन समान हैं। इसी को देखते हुए हम आज Poco M2 और Realme Narzo 10 की आपस में तुलना कर यह देखने की कोशिश करेंगे कि दोनों में बेहतर कौन है। तुलना फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बेस पर की जाएगी।

डिजाइन

डिजाइन की बात करें तो दोनों फोन्स बेजल-लेस डिसप्ले के साथ आते हैं। POCO M2 और Realme Narzo 10 में वॉटर ड्रॉप नॉच दिया गया है, जिसके अंदर एक सेल्फी कैमरा प्लेस है। वहीं, रियर पर दोनों ही फोन प्लास्टिक बैक और ग्लोसी फिनिश के साथ आते हैं जो कि बैक पर ग्लास का लुक देता है। हालांकि, दोनों ही हैंडसेट में रियर पर मौजूद कैमरा सेटअप अलग-अलग जगह प्लेस हैं। POCO M2 क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है जो बैक पैनल पर बीच में वर्टिकल शेप में लगा हुआ है। वहीं, Realme Narzo 10 के रियर में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो बीच में बाईं और स्थित है। इसके अलावा दोनों ही फोन में बैक पर फिंगरप्रिंट सेंसर, लोवर पैनल पर यूएसबी पोर्ट के साथ ही स्पीकर और 3.5एमएम जैक दिया गया है।

डिसप्ले

Poco M2 पी2आई कोटिड है जो स्क्रीन को पानी व धूल से बचाता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 6.53 इंच की फुलएचडी+ (1,080×2,340 पिक्सल) डिसप्ले सपोर्ट करता है। वहीं, स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन और टीयूवी रीनलैंड ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन के साथ आती है। वहीं, रियलमी नार्जो 10 में 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89.9 के साथ 6.5 इंच की एचडी+ डिसप्ले दिया गाय है। पोको एम2 की तरह ही रियलमी ने अपनो फोन की स्क्रीन की सुरक्षा व मजबूती के लिए इस पर गोरिल्ला ग्लास 3 की कोटिंग का इस्तेमाल किया है। इसे भी पढ़ें: चाइनीज फोन इंडिया में कब आए और कैसे छाए? जानें पूरी कहानी

हार्डवेयर

हार्डवेयर की ओर देखें तो POCO M2 और Realme Narzo 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 12एनएम तकनीक पर बने मीडियाटेक के हीलियो जी80 चिपसेट पर आधारित हैं। वहीं ग्राफिक्स के लिए इन फोन में माली-जी52 जीपीयू का सपोर्ट है। हालांकि, रैम के मामले में दोनों फोन अलग हैं। रियलमी नार्ज़ो 10 में 4 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। वहीं पोको एम2 में 6 जीबी रैम है जबकि इनबिल्ट स्टोरेज के लिए 64 जीबी व 128 जीबी का ऑप्शन मिलता है।

कैमरा

दोनों ही फोन में रियर पर क्वाड कैमरा सेटअप हैं। POCO M2 के बैक पैनल में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

दूसरी ओर Realme Narzo 10 में एफ/1.8 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का ही मोनो लेंस सपोर्ट करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रियलमी नारज़ो 10 में एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

बैटरी और कनेक्टिविटी

पावर बैकअप के लिए पोको एम2 और रियलमी नार्जो में 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करती है। इसके अलावा दोनों फोन डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट के साथ आते हैं। साथ ही बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही इन फोन्स में 3.5एमएम जैक का सपोर्ट मौजूद है। रियलमी नार्ज़ो 10 एंडरॉयड 10 बेस्ड Realme UI पर चलता है। वहीं पोको एम2 में एंडरॉयड 10 बेस्ड MIUI 12 ओएस पर कार्य करता है। इसे भी पढ़ें: Android फोन की 5 शानदार बातें, जो महंगे iPhone में भी नहीं

वेरिएंट्स व कीमत

POCO M2 दो रैम वेरिएंट्स में आता है। कीमत की बात करें तो पोको एम2 के 6 जीबी + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपए तथा 6 जीबी + 128 जीबी मैमोरी वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपए है। हालांकि, Realme Narzo फोन सिर्फ 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आता है और इसकी कीमत 11,999 रुपए है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here