
अगर आप शाओमी के Poco F1 को खरीदने की सोच रहे हैं तो यह सबसे सही समय कहा जा सकता है। Poco F1 के 6 जीबी + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को फ्लिपकार्ट और मी.कॉम पर 2,000 रुपए की कटौती के बाद 17,999 रुपए में बेचा जा रहा है।
हालांकि, इस कटौती से पहले Poco F1 फ्लिपकार्ट पर 21 जून तक चल रही Flipkart Mobiles Bonanza सेल का हिस्सा था। सेल के दौरान भी इसके 6 जीबी + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 17,999 रुपये में बेचा जा रहा था। इसे भी पढ़ें: Xiaomi ला रही है एक और सस्ता फोन Redmi 7A, अगले महीने होगा इंडिया में लॉन्च
वहीं, अब Poco F1 का 6 जीबी + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट कंपनी की आधिकारिक साइट Mi.com और Flipkart पर 17,999 रुपए में लिस्ट है। फोन स्टील ब्लू, ग्रेफाइट ब्लैक और रेड कलर में खरीदा जा सकता है। इसे भी पढ़ें: Xiaomi Mi 9T Pro को मिला ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन, लॉन्च के नजदीक
Poco F1 की स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Poco F1 को 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली बेजल लेस नॉच डिसप्ले पर पेश किया गया है। फोन में 416पीपीआई सपोर्ट व 1080 x 2246 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.99-इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले दी गई है। यह फोन एंडरॉयड 8.1 ओरियो आधारित मीयूआई 9.6 पर बना है तथा 10एनएम 2.8गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट पर रन करता है। कपंनी ने Poco F1 को लिक्विड कूलिंग तकनीक के लैस कर बाजार में उतारा है जो हाई ग्राफिक्स गेम व हैवी प्रोसेसिंग के दौरान भी फोन को गर्म होने के रोकती है। वहीं ग्राफिक्स के लिए फोन में एड्रेनो 630 जीपीयू देखने को मिलेगा।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। बैक पैनल पर डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी और 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Poco F1 में डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर जहां फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ क्विक चार्ज 3.0 तकनीक वाली 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है।


















