POCO F3 होगा ब्रांड का पहला 5G फोन, इन स्पेसिफिकेशन्स के साथ इंडिया में होगा लॉन्च

Join Us icon

Xiaomi ने कुछ दिनों पहले ही टेक मंच पर ‘रेडमी के’ सीरीज़ का विस्तार करते हुए Redmi K40, Redmi K40 Pro और Redmi K40 Pro Plus स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। ये तीनों स्मार्टफोन शाओमी ने अपनी होम मार्केट चीन में पेश किए थे जो अब ग्लोबल मार्केट में आने के लिए तैयार है। रेडमी के40 सीरीज़ इंटरनेशनल मार्केट के साथ ही भारतीय बाजार में भी आएगी लेकिन सामने आई खबर की मानें तो इंडिया में इस फोन का नाम Redmi K40 नहीं बल्कि Poco F3 होगा।

सुनने में बेशक अजीब लगे लेकिन ताजा मीडिया रिपोर्ट्स में यही कहा जा रहा है कि शाओमी द्वारा चीन में लॉन्च की गई रेडमी के40 सीरीज़ ग्लोबल मार्केट में पोको ब्रांड के तहत पेश की जाएगी। Redmi K40 स्मार्टफोन रिब्रांडिड वर्ज़न के तौर पर Poco F3 के रूप में ग्लोबल मंच पर एंट्री लेगा। अंर्तराष्ट्रीय बाजार में साथ साथ पोको एफ3 स्मार्टफोन भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। Redmi K40 aka Poco F3 की जानकारी अमेरिकी सर्टिफिकेशन साइट एफसीसी की लिस्टिंग से सामने आई है।

Redmi K40

 

चीन में इस फोन को 6.67 इंच की फुल एचडी+ एमोलेड ई4 ट्रूटोन डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ HDR 10+ को सपोर्ट करती है। इसकी अधिकतम ब्राइटनेस 1,300 निट्स है और यह 5000000: 1 कंट्रास्ट रेशियो और 515 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी के साथ आता है। होल-पंच डिज़ाइन के साथ इसमें 120Hz तक का रिफ्रेश रेट शामिल है, जो उपयोग के आधार पर 30Hz तक भी नीचे जा सकती है। पैनल का टच सेंपलिंग रेट 360Hz हर्ट्ज़ है। यह भी पढ़ें : मंगवाया था Apple iPhone लेकिन मिला Apple जूस! जानें क्या है यह सनसनी खेज मामला

इस किफायती प्रीमियम स्मार्टफोन्स में कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 870 SoC दिया है जो कि 5G सपोर्ट के साथ है। कंपनी का दावा है कि स्नैपड्रैगन 870 में sub-6 GHz और mmWave पर 5G स्मार्टफोन काम करेंगे और ये ultra-intuitive AI से लैस हैं। इसका मतलब है कि मोबाइल गेमिंग के दीवानों के लिए यह प्रोसेसर शानदार है।

POCO F3 5G globally launch as rebranded redmi k40

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप और फ्रंट पर पंच-होल सिंगल सेल्फी कैमरा है। कुल मिलकार फोन मे चार कैमरा दिए गए हैं। अगर बात करें फोन के रियर पर मौजूद कैमरा सेटअप की तो इसमें 48 मेगापिक्सल का AI प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो और 8 मेगापिक्सल वाइड एंगल का कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह भी पढ़ें : 8GB रैम और 64MP कैमरे वाले Xiaomi Mi 10T के दाम हुए 3000 रुपए कम, जल्द करें कहीं हाथ से न निकल जाए मौका

फोन में 4,520mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस है। इस टेक्नोलॉजी की मदद से फोन को महज 50 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी विकल्पों में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस / ए-जीपीएस, एनएफसी, इन्फ्रारेड (आईआर) और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here