[Exclusive] लॉन्च से पहले सामने आए POCO F7 Pro और F7 Ultra के फुल स्पेसिफिकेशंस

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/03/poco-f7-pro-ultra-specifications-revealed-exclusive.jpg
Highlights

POCO F7 Pro और F7 Ultra के 27 मार्च को लॉन्च होने की खबर हाल ही में सामने आई थी। F7 Ultra वैरियंट F-सीरीज में नया एडिशन होगा। अफवाहें हैं कि ये फोंस Redmi K80 सीरीज के ग्लोबल वैरियंट हो सकते हैं, जो पहले चीन में लॉन्च हो चुकी है। इनकी आधिकारिक घोषणा से पहले 91mobiles ने टिपस्टर Sudhanshu Ambhore के जरिए POCO F7 और F7 Ultra के पूरे स्पेसिफिकेशंस एक्सक्लूसिव तौर पर पेश किए हैं।

POCO F7 Pro और F7 Ultra के स्पेसिफिकेशंस (लीक)

POCO F7 Pro

POCO F7 Ultra

POCO F7 Pro और POCO F7 Ultra के रेंडर आज ही लीक हुए हैं। हालांकि हमे फोन के और भी रेंडर मिली हैं जिसकी डिटेल्स आगे दी गई है।

POCO F7 Pro और F7 Ultra डिजाइन, कलर्स

POCO F7 Pro

लीक हुई Amazon लिस्टिंग का दावा है कि POCO F7 Pro की कीमत EUR 599 (लगभग Rs 56,600) होगी, जबकि POCO F7 Ultra की कीमत EUR 749 (लगभग Rs 70,800) हो सकती है। इसकी तुलना में, POCO F6 Pro की कीमत EUR 499 (लगभग Rs 47,200) थी।

हालांकि शुरुआत में बताया गया था कि POCO F7 Pro और POCO F7 Ultra भारत में लॉन्च नहीं हो सकते हैं, POCO इंडिया के प्रमुख हिमांशु टंडन ने हाल ही में X पर उपयोगकर्ताओं से पूछा कि क्या ब्रांड को देश में इनमें से कोई एक फोन लाना चाहिए।

याद दिला दें कि केवल वेनिला POCO F6 को 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था।