
पोको ने मार्च महीने में अपनी ‘एफ’ सीरीज को ग्लोबल मंच पर पेश करते हुए POCO F7 Pro और F7 Ultra स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। अब यह पावरफुल मोबाइल फोन सीरीज भारतीय बाजार में दस्तक देने के लिए तैयार है। कंपनी की ओर से ऑफिशियली टीज़ कर दिया गया है कि इंडिया में ‘पोको एफ7 सीरीज‘ लॉन्च होने वाली है। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के साथ इस ब्रांड की साझेदारी हुई है और अब उन्हीं के जरिये अपकमिंग पोको मोबाइल को इंडियन मार्केट में उतारा जाएगा।
POCO F7 सीरीज इंडिया लॉन्च डिटेल्स
पोको इंडिया के कंट्री हेड हिमांशू टंडन ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के जरिये अपकमिंग स्मार्टफोन को टीज़ किया है। वहीं दूसरी ओर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर भी पोको फोन की माइक्रोसाइट लाइव की जा चुकी है। फिलहाल ब्रांड की ओर से इस नए मोबाइल का नाम नहीं बताया गया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में चर्चा चल रही है कि कंपनी इंडिया में POCO F7 5G फोन लॉन्च करने वाली है। पोको एफ7 लॉन्च डेट आने वाले दिनों में अनाउंस की जा सकती है।
When two Khiladis meet, expect nothing less than fireworks. Something legendary is loading… pic.twitter.com/koyXsLUypv
— Himanshu Tandon (@Himanshu_POCO) June 6, 2025
POCO F7 5G स्पेसिफिकेशन्स (लीक)
- Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4
- 6.83″ 1.5K OLED Display
- 12GB RAM + 512GB storage
- 50MP Back Camera
- 20MP Front Camera
- 7,550mAh Battery
- 90W fast charging
परफॉर्मेंस
लीक्स की मानें तो पोको एफ7 5जी फोन को क्वालकॉम के स्नेपड्रैगन 8एस जेन 4 चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है जिसमें में 2.02GHz क्लॉक स्पीड वाले Cortex-A720 कोर से लेकर 3.2GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने वाले Cortex-X4 कोर शामिल हैं।
डिस्प्ले
POCO F7 5G फोन को 2800 x 1280 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.83-इंच की 1.5के डिस्प्ले पर लाया जा सकता है। इसमें ओएलईडी पैनल का इस्तेमाल किया जा सकता है जिसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 3200निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 2560Hz तक की टच सैंपलिंग रेट मिलने की उम्मीद है। यह मोबाइल फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी से लैस होगा।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए पोको एफ7 5जी स्मार्टफोन को डुअल रियर कैमरा सेटअप पर पेश किया जा सकता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.5 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल OIS LYT600 सेंसर मिल सकता है जिसके साथ 8 मेगापिक्सल ultra-wide कैमरा मिलने की उम्मीद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस पोको फोन में 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
बैटरी
पावर बैकअप के लिए POCO F7 5G फोन को तगड़ी 7,550एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 90वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दिए जाने की बात लीक में सामने आई है।
POCO F7 Pro स्पेसिफिकेशन्स (ग्लोबल)
लगे हाथ ग्लोबल मार्केट में मौजूद पोको एफ7 प्रो का भी जिक्र करें तो इसे क्वालकॉम के Snapdragon 8 Gen 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर लाया गया था जो एंडरॉयड 15 आधारित HyperOS 2.0 पर काम करता है। यह मोबाइल फोन 16GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज सपोर्ट करता है।
POCO F7 Pro में 3200 x 1440 पिक्सल रेजोेल्यूशन वाली 6.67-इंच की 2K AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2160Hz इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट के साथ 3200nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। यह मोबाइल भी इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है तथा स्क्रीन को कोर्निंग Gorilla Glass 7i से प्रोटेक्ट किया गया है।
फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसके बैक पैनल पर जहां एफ/1.6 अपर्चर 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दिया गया है वहीं फ्रंट पर 20 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मौजूद है। पावर बैकअप के लिए पोको एफ7 प्रो 90W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ 6,000mAh बैटरी सपोर्ट करता है।
See All Competitors