
शाओमी के बहुचर्चित स्मार्टफोन पोकोफोन एफ1 को लेकर पिछले दो दिनों में दो बड़ी खबर आ चुकी है। इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को जहां रोमानिया की रिटेल वेबसाइट पर लिस्ट देखा गया था वहीं एक लीक में पोकोफोन एफ1 का रिटेल बॉक्स शेयर किया गया था जिससे इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी मिली थी। वहीं अब इंडिया में शाओमी फैन्स के लिए बेहद ही शानदार खबर आई है। शाओमी इंडिया ने कंफर्म कर दिया है कि पोकोफोन एफ1 भारतीय बाजार में भी लाया जाएगा। शाओमी फैन्स के लिए एक चौंकाने वाली बात यह भी होगी कि शाओमी भारत में इस फोन की शुरूआत अपने नए सब-ब्रांड ‘पोको इंडिया‘ के साथ करेगी।
पोकोफोन एफ1 शाओमी नहीं बल्कि शाओमी के सब ब्रांड पोको इंडिया के तहत लॉन्च होगा। पोकोफोन एफ1 के लिए शाओमी इंडिया के लीड प्रोडक्ट मैनेजर जय मानी ने अपने आॅफिशियल ट्वीटर हैंडल के जरिये जाहिर कर दिया है कि शाओमी भारत में पोकोफोन एफ1 लाने की तैयारी कर रही है। और कंपनी ने भारत में पोकोफोन एफ1 लाने का जिम्मा जय को ही सौंपा है। जय के इस ट्वीट के साथ ही शाओमी इंडिया हेड मनु जैन ने भी अपनी टिप्पणी की है। मनु जैन ने जय को बधाई संदेश दिया है।
Full throttle ahead! My best wishes to you @jaimani and the @IndiaPOCO team.
I can sense that something wonderful is about to happen ? https://t.co/zanQrQvwl8
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) August 9, 2018
शाओमी पोकोफोन एफ1 की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो लीक्स के अनुसार इस फोन को 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली बेजल लेस नॉच डिसप्ले पर पेश किया गया है तथा इसमें 416पीपीआई सपोर्ट वाली 5.99-इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले देखने को मिलेगी। पता चला है कि शाओमी का यह फोन एंडरॉयड 8.1 ओरियो आधारित मीयूआई 9 पर बना है जिसके साथ 2.8गीगाहर्ट्ज़ स्पीड वाले प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट पर रन करेगा। वहीं ग्राफिक्स के लिए फोन में एड्रेनो 630 जीपीयू देखने को मिलेगा।
शाओमी मी ए2 हुआ भारत में लॉन्च, जानें फोन की कीमत, फीचर्स और फुल स्पेसिफिकेशन्स
शाओमी पोकोफोन एफ1 को 6जीबी की रैम मैमोरी पर पेश किया जा सकता है तथा फोन में 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज बताई गई है। लीक के अनुसार फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो लिक्विड कूलिंग सिस्टम से लैस है। फोन में डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी और 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा देखने को मिल सकता है। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
वीवो वाई81 हुआ भारत में लॉन्च, सिर्फ 12,990 रुपये में मिलेगा यह नॉच डिसप्ले वाला शानदार स्मार्टफोन
लीक के अनुसार फोन में डुअल सिम सपोर्ट, 4जी वोएलटीई, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर व फेस अनलॉक फीचर मौजूद होगा तथा पावर बैकअप के लिए इसमें यूएसबी टाइप सी पोर्ट के साथ क्विक चार्ज 3.0 तकनीक वाली 4,000एमएएच की बैटरी देखने को मिलेगी। चर्चा है कि शाओमी की सब ब्रांड कपंनी पोको इंडिया पोकोफोन एफ1 को हाई मीड बजट में पेश कर सकती है। बहरहाल फोन की पुख्ता स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के लिए अभी इंतजार किया जा रहा है।


















