6000mAh बैटरी वाला POCO M3 जल्द इंडिया में हो सकता है लॉन्च, वेबसाइट पर हुआ लिस्ट

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2020/11/2-POCO-M3.jpg

पोको ने पिछले महीने ही ग्लोबल मार्केट में अपना एक नया स्मार्टफोन POCO M3 लॉन्च किया था। वहीं, अब सामने आई रिपोर्ट में ऐसा लग रहा है कि कंपनी जल्द ही एक इस डिवाइस को इंडिया में लाने की तैयारी कर रही है। दरअसल, POCO M3 स्मार्टफोन के इंडियन वेरिएंट को TUV Rheinland सर्टिफिकेशन मिला है। फोन को M2010J19CI मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया है। टीयूवी रीनलैंड सर्टिफिकेशन में POCO फोन (M2010J19CT और M2010J19CG) के साथ ही कुछ रेडमी डिवाइस के कुछ वेरिएंट भी शामिल हैं। भारत में POCO M3 लॉन्च की उम्मीद है अब अगले साल लग रही है। हम उम्मीद कर सकते हैं कि स्मार्टफोन Q1 2021 में आएगा।

रीनलैंड सर्टिफिकेशन को सबसे पहले टिप्सटर Mukul Sharma ने स्पॉट किया था। POCO M2 के अपग्रेडेड के रूप में POCO M3 को पिछले महीने वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया गया था। ग्लोबली Poco M3 के 4 जीबी + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 149 डॉलर (लगभग 11,500 रुपए ) और 4 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 169 डॉलर (लगभग 12,500 रुपए) है। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि इंडिया में भी फोन 11,000 रुपए के अंदर ही पेश किया जाएगा। इसे भी पढ़ें: 6,000एमएएच बैटरी और 4 जीबी रैम के साथ सिर्फ 10,999 रुपये में लाॅन्च हुआ Xiaomi Redmi 9 Power

स्पेसिफिकेशन्स

POCO M3 में 6.53 इंच की बड़ी डिसप्ले दी गई है जो वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन पर बनी हुई है। पोको एम3 की यह डिसप्ले 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। POCO M3 स्मार्टफोन एंडरॉयड 10 ओएस पर लॉन्च किया गया था जो कि मीयूआई 12 के साथ काम करता है। इस फोन में क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट दिया गया है। इसे भी पढ़ें: 8 जीबी रैम और स्नैपड्रैगन 750जी चिपसेट के साथ Xiaomi Mi 10i वेबसाइट पर लिस्ट, जल्द होगा इंडिया में लाॅन्च

पोको एम3 में रियर पर ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरी ओर फोन के अन्य दो रियर कैमरा सेंसर की बात करें तो इसमें 2 मेगापिक्सल का दो सेंसर है, जिसमें से एक डेप्थ और एक मैक्रो सेंसर है।

POCO M3 में 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। इसके अलावा बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इस फोन को 18वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से भी लैस किया गया है।