
POCO ने कुछ दिनों पहले ही अपना सबसे सस्ता स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में लॉन्च किया था। इस फोन ने POCO M2 नाम के साथ बाजार में एंट्री ली थी जो सिर्फ 10,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर देश में सेल के लिए उपलब्ध है। इस कम कीमत वाले स्मार्टफोन के बाद आज पोको ने भारती में अपना एक और नया मोबाइल POCO X3 भी लॉन्च कर दिया है। बड़ी बैटरी और पावरफुल कैमरे से लैस यह स्मार्टफोन 16,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर इंडिया में लॉन्च हुआ है जो आने वाली 29 सितंबर से शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।
डिसप्ले
Poco X3 को पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। फ्रंट पैनल पर स्क्रीन के तीन किनारें जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर हल्का सा चिन पार्ट दिया गया है। स्क्रीन के उपरी ओर ठीक बीच में सेल्फी कैमरा से लैस पंच-होल मौजूद है। पोको एक्स3 को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर लॉन्च किया गया है जो 2280 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। इस फोन की स्क्रीन कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्टेड है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट सपोर्ट करती है और डायनामिक स्वीच तकनीक से लैस है।
प्रोसेसिंग
POCO X3 को एंडरॉयड 10 ओएस पर लॉन्च किया गया है जो मीयूआई 12 के साथ काम करता है। इसी तरह प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम का सबसे तेज 4जी चिपसेट माना जाने वाला स्नैपड्रैगन 732G दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए पोको एक्स3 को एड्रेनो 618 जीपीयू से लैस किया गया है। गेमिंग और चार्जिंग के दौरान स्मूथ प्रोसेसिंग के लिए फोन को लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी प्लस से लैस किया गया है।
कैमरा
POCO X3 के फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो यह फोन क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/1.73 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का Sony IMX682 प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर सपोर्ट करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी
POCO X3 को इंडिया में 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च किया गया हैं। कंपनी का दावा है कि एक बार के फुलचार्ज में यह फोन ढ़ाई दिन आराम से निकाल सकता है। यह फोन 33वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है जो फोन को तेजी से चार्ज करने में सक्षम है। अच्छी बात यह है कि 33वॉट का चार्जर पोको एक्स3 के साथ ही दिया जाएगा।
वेरिएंट्स
POCO X3 को भारतीय बाजार में वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन के बेस वेरिएंट में 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसी तरह दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की मैमोरी सपोर्ट करता है तथा सबसे बड़े वेरिएंट में 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह फोन Shadow Gray और Cobalt Blue कलर में 29 सितंबर से फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
कीमत
6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज = 16,999 रुपये
6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज = 18,499 रुपये
8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज = 19,999 रुपये





















