
OnePlus बता चुकी है कि कंपनी आने वाली 14 अक्टूबर को अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में विस्तार करते हुए नया स्मार्टफोन OnePlus 8T टेक मंच पर पेश करने जा रही है। इस दिन वनप्लस 8टी का ग्लोबल लॉन्च होगा और 14 अक्टूबर को ही यह मोबाइल भारतीय बाजार में भी एंट्री ले लेगा। कंपनी द्वारा OnePlus 8T की लॉन्च बताए जाने के बाद अब इस फोन से जुड़ा बड़ा लीक सामने आया है, जिसमें लॉन्च से पहले ही फोन की कीमत का खुलासा कर दिया गया है।
OnePlus 8T को लेकर बताया गया है कि यह फोन दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा। फोन का पहला वेरिएंट 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करेगा तथा दूसरे वेरिएंट में 12 जीबी रैम मैमोरी के साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दिए जाने की बात कही गई है। लीक की मानें तो वनप्लस 8टी के 8 जीबी रैम वेरिएंट को 799 यूरो और 12 जीबी रैम वेरिएंट को 899 यूरो में लॉन्च किया जाएगा। यह कीमत भारतीय करंसी अनुसार 69,000 और 77,000 रुपये के करीब है। बहरहाल आशा है कि इंडिया में इस फोन का दाम यूरोप की तुलना में कुछ कम होगा।
The next addition to the OnePlus line up is ultra smooth, ultra fast and all things extreme. And, #UltraStopsAtNothing.
Get ready for the #OnePlus8T5G
Get Notified: https://t.co/faf4p8m1jC pic.twitter.com/wolJ7RreB9
— OnePlus India (@OnePlus_IN) September 21, 2020
बता दें कि OnePlus 8T एक 5G फोन होगा और इसी 5जी कनेक्टिविटी फीचर के साथ भारतीय बाजार में एंट्री लेगा। इस फोन का लॉन्च ईवेंट 14 अक्टूबर की शाम 7 बज कर 30 मिनट पर शुरू होगा, जिसे कंपनी द्वारा सभी आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाईव दिखाया जाएगा। शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया पर भी वनप्लस 8टी का प्रोडक्ट पेज बना दिया गया है जिससे साफ हो गया है कि भारत में इस फोन की सेल अमेज़न पर ही होगी।
OnePlus 8T
वनप्लस 8टी की संभावित स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो अभी तक सामने आई जानकारी के अनुसार फोन में 6.55 इंच डिस्प्ले के साथ फुल-एचडी+ रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मौजूद होगा। यह फोन स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ दो कॉन्फिग्रेशन दिए जाएंगे। इसमें से एक में 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और दूसरे में 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज होगी। यह फोन एंड्रॉयड 11 आधारित OxygenOS 11 पर काम कर सकता है।
लीक की मानें तो फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मौजूद होगा, इसके साथ 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया जाएगा। वहीं, अंत में एक 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट सेंसर भी इस कैमरा सेटअप का हिस्सा होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए वनप्लस 8टी फोन में 32 मेगापिक्सल कैमरा दिया जाएगा, जो कि होल-पंच कटआउट के साथ स्क्रीन के ऊपरी बायीं ओर स्थित होगा। इसके अलावा, माना जा रहा है कि फोन में 4,500 एमएएच की बैटरी के साथ 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा।