5,160mAh बैटरी और 64MP क्वाड कैमरा के साथ आया Poco X3, जानें क्या है कीमत

Join Us icon

Poco X3 NFC को आज एक वर्चुअल इवेंट के दौरान आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया गया है। लॉन्च से पहले Xiaomi के स्पिन-ऑफ ब्रांड पोको के इस फोन को लेकर कई लीक व जानकारियां सामने आ रहीं थी, जिनपर आज पूर्ण रुप से विराम लग गया है। पोको एक्स3 कंपनी की एक्स सीरीज का पहला फोन है, जिसे ग्लोबली पेश किया गया है। वहीं, इस फोन में दी गई 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बड़ी 5,160mAh की बैटरी, 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732जी चिपसेट जैसे फीचर्स इसकी खास हैं। वहीं, इस डिवाइस के इंडिया लॉन्च को लेकर भी कंपनी द्वारा टीजर करना शुरू कर दिया गया है। आइए आगे आपको फोन के डिजाइन, प्राइस और फुल स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानकारी देते हैं।

डिजाइन

कंपनी का कहना है कि पोको एक्स 3 एनएफसी ‘फिनिश लाइन’ डिजाइन पर पेश किया गया है। डिवाइस को आईपी 53 स्पे यह फोन छोटे डॉट डिसप्ले पर के साथ आता है। फोन के फ्रंट में टॉप पर बीचों-बीच एक डॉट है। इसके अलावा डिवाइस के बॉटम में 3.5एमएम हेडफोन जैक, टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, स्पीकर ग्रिल और माइक है। डिवाइस के साइड में वॉल्यूम रॉकर बटन और पावर बटन प्लेस है। फोन का पावर बटन ही फिंगरप्रिंट सेंसर का काम करता है। फोन के आगे की तरफ गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। वहीं, पीछे की तरफ एक “पॉलीकार्बोनेट” पैनल है।

poco-x3-new

रियर की ओर देखें तो इसमें एक सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल है, जिसमें क्वाड कैमरा सेटअप के साथ एक एलईडी प्लैश है। कैमरा पोजिशन की बात करें तो इस सर्कुल मॉड्यूल में बीच में एक बड़े सेंसर और उसके टॉप लेफ्ट में एलईडी फ्लैश और बाकि के तीनों किनारों पर सेंसर दिए गए हैं। इस कैमरा की सीध में एक बड़ी पट्टी देखने को मिलेगी जो कि फोन को एक अच्छी ग्रिप प्रदान करने के लिए दी गई है। इसी पट्टी पर बड़े अक्षरों में पोको की ब्राडिंग देखने को मिलेगी।

हार्डवेयर

फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G चिपसेट दिया गया है। जो कि क्वालकॉम क्रियो 470 सीपीयू प्राइम कोर के साथ आता है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.3 गीगाहर्ट्ज तक है। वहीं, स्मूथ गेमिंग के लिए इसमें एड्रिनो 618 जीपीयू दिया गया है। यह बेहतर ग्राफिक्स रेंडरिंग प्रदान करता है। फोन में मल्टीटास्किंग के लिए 6GB रैम LPDDR4X औऱ स्टोरेज के लिए 128GB तक UFS 2.1 दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। पोको एक्स 3 एनएफसी में हाई एफिशिएंसी लिक्विड टेक्नोलॉजी 1.0 प्लस का इस्तेमाल किया है, जिससे फोन हीट होने से बचता है।

poco-x3-launched

बड़ी बैटरी

पोको एक्स 3 में 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बड़ी 5,160mAh की बैटरी दी गई है। इस बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर बैटरी दो दिन तक चलेगी। फोन की बैटरी फुल चार्ज होने पर 10 घंटे गेमिंग और 17 घंटे वीडियो प्लेबैक का टाइम देती है। डिवाइस को फुल चार्ज करने के लिए कुल 65 मिनट का समय लगता है।

कैमरा

फोन में कुल 5 कैमरे दिए गए हैं, जिसमें से चार रियर पर और एक सेल्फी के लिए फ्रंट पर है। डिवाइस के रियर में मौजूद क्वाड कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें अपर्चर f/1.73 के साथ 64MP Sony IMX 682 सेंसर है करता है जिसमें एक बड़ा सेंसर साइज और 1.6 माइक्रोन 4-इन -1 सुपर पिक्सल है। इसके अलावा फोन में अपर्चर f/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल का 119 डिग्री अल्ट्रावाइड सेंसर, अपर्चर f/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और अपर्चर f/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा है।

POCO X3

डिसप्ले

Poco X3 NFC को एंडरॉयड 10 MIUI 12 पर कार्य करता है। वहीं, फोन में 6.67-इंच फुल एचडी+ डॉट डिसप्ले के साथ आता है। डिसप्ले 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ पेश की गई है, जिसका टच सेंपलिंग रेट 240 हार्ट्ज है। ज्यादा डिस्प्ले रिफ्रेश रेट का मलत है कि जितनी ज्यादा रिफ्रेश रेट के साथ डिसप्ले होगी, स्क्रीन उतनी ही स्मूद होगी। इसके अलावा वीडियो, एनिमेशंस भी देखने में स्मूद होंगे। साथ ही स्क्रॉलिंग भी आसान होगी और आंखों पर ज्यादा जोर नहीं पड़ेगा।

poco-x3-launched-today

कीमत

Poco X3 NFC को कंपनी ने Shadow Gray और Cobalt Blue कलर ऑप्शन में पेश किया है। डिवाइस के 6जीबी रैम व 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत €229 (लगभग 20,000 रुपए) और 6जीबी व 128जीबी वेरिएंट की कीमत €269 (लगभग 23,000 रुपए) है। फोन की सेल 8 सितंबर से की जाएगी।

इंडिया में होगा लॉन्च

पोको एक्स 3 एनएफसी के लॉन्च के बाद पोको इंडिया के जनरल मैनेजर सी मनमोहन ने पोको ग्लोबल के ट्विट को रिट्विट कर फैन्स से सवाल किया क्या वह इंडिया में इस फोन को लॉन्च होते हुए देखना चाहते हैं। साथ ही ट्विट में बताया गया की फोन की कीमत इंडिया में 20,000 रुपए के आस-पास होगी। हलांकि, लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी ट्विट में नहीं दी गई थी।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here