
Xiaomi का नाम उन टेक कंपनियों में शुमार है जिसने अपने कम कीमत वाले सस्ते मोबाइल फोंस के दमपर फैन फॉलोइंग पाई है। कम कीमत वाले फोंस के जरिये इंडिया में हिट होने वाली शाओमी ने अपने फैन्स के लिए एक और नए ऑफर की शुरूआत की है। इस शानदार ऑफर के तहत कंपनी की ओर से एक या दो नहीं बल्कि पूरे 10 स्मार्टफोन वेरिएंट्स के दाम कम किए गए हैं और इन मोबाइल फोंस को 2,000 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है।
रेडमी ब्रांड के स्मार्टफोंस पर प्राइस कट लागू करते हुए कंपनी ने Redmi Note 9 Pro Max, Redmi Note 9 Pro, Redmi Note 9, Redmi 9 Prime और Redmi 9i के दाम कम किए हैं। शाओमी का यह ऑफर 1 मार्च से शुरू हो चुका है जो 15 मार्च तक चलेगा। 15 दिन तक चलने वाले इस ऑफर में उपरोक्त सभी स्मार्टफोंस को कम कीमत पर खरीदा जा सकेगा। किस फोन का दाम कितना कम हुआ है यह जानकारी आगे दी गई है।
कौन सा हुआ कितना सस्ता
Redmi Note 9 Pro Max की बात करें तो 64एमपी क्वॉड रियर और 32एमपी सेल्फी कैमरा सपोर्ट करने वाले इस फोन की कीमत में कंपनी ने सीधे 2,000 रुपये की कटौती की है। फोन का 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट अभी तक 16,999 रुपये की कीमत पर बिक रहा था लेकिन ऑफर के तहत अब इस वेरिएंट को 14,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसी तरह 18,499 रुपये की कीमत वाला फोन का 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट एक हजार की कटौती के बाद 17,499 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध हो रहा है। यह भी पढ़ें : POCO F3 होगा ब्रांड का पहला 5G फोन, इन स्पेसिफिकेशन्स के साथ इंडिया में होगा लॉन्च
Redmi Note 9 Pro का भी सबसे बड़ा वेरिएंट 2,000 रुपये तथा छोटा वेरिएंट 1,000 रुपये सस्ते में सेल के लिए उपलब्ध हुआ है। फोन के 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये से घटकर 13,999 रुपये हो गई है तथा 13,999 रुपये की कीमत वाला 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 12,999 रुपये की कीमत पर खरीद के लिए उपलब्ध हुआ है।
Redmi Note 9 स्मार्टफोन की ऑफर के तहत कम दामों पर खरीदा जा सकता है। फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत पहले 14,999 रुपये थी जो अब 13,999 रुपये हो गई है। इसी तरह फोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट को 11,999 रुपये की बजाय अब 1,000 रुपये कम में यानि 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। शाओमी रेडमी 9 का 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी 500 रुपये सस्ता होकर 12,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध हुआ है। यह भी पढ़ें : 5 मार्च को इंडिया आ रहा Samsung Galaxy A32 4G, लॉन्च से पहले ही जानें इसका प्राइस
Redmi 9 Prime के 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 1,000 रुपये सस्ता हुआ है जिसके बाद 11,999 रुपये की कीमत वाले इस फोन को 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसी तरह 500 रुपये के प्राइस कट के बाद इस फोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की दाम 9,999 रुपये के घटकर 9,499 रुपये हो गया है। आॅफर के तहत 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वाला Redmi 9i भी सिर्फ 7,999 रुपये में मिल रहा है।



















