
प्लेयर अननोन्स बैटलग्राउंड यानी पबजी गेम की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कंपनी ने इस गेम के दम पर साल 2018 में पूरे 1 बिलियन डॉलर की कमाई कर चुकी है। लेकिन, इस गेम के कारण हो रहे हादसों से भी मुंह नहीं मोड़ा जा सकता। अब तक पबजी खेलने के चक्कर में कई लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें पबजी के कारण एक पत्नी अपने पति से अलग होना चाहती है।
दरअसल, GulfNews की एक रिपोर्ट के अनुसार एक 20 साल की महिला ने अपने पति से PUBG खेलने से मना करने की वजह से तलाक की मांगा है। रिपोर्ट के अनुसार महिला का कहना है कि उसे अपने मुताबिक किसी भी प्रकार का मनोरंजन चुनने की आजादी है और उसका पति उससे यह हक छीन रहा है। इसे भी पढ़ें: रात ढाई बजे तक खेला PUBG, सुबह फांसी पर लटका मिला शव
इस मामले पर पति का कहना है कि वह अपनी पत्नी से सिर्फ यह चाहता है वह सारा ध्यान गेम में न लगा कर थोड़ा अपने परिवार की ओर भी देखे। मंगलवार को एक खबर आई थी कि इस गेम को UAE (साउदी अरेबिया) में भी बैन करने की कोशिश शुरू हो गई है। एक फेडरल नेशनल काउंसिल मेंबर ने UAE अथॉरिटी से इस पॉप्युलर गेम (PUBG) पर बैन लगाने की गुहार लगाई है। इसे भी पढ़ें: नेपाल में बैन हुआ PUBG! क्या अब है इंडिया की बारी ?
बता दें कि नेपाल टेलीकम्यूनिकेशन्स अथॉरिटी (NTA) ने अपने देश में पबजी को बैन करने का आदेश दे दिया था। एनटीए के डिप्टी डायरेक्टर संदीप अधिकारी ने अपने वक्तव्य में कहा था कि PUBG में मौजूद हिंसक कंटेंट की वजह से बच्चों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।
डिप्टी डायरेक्टर ने Himalayan nation’s federal investigation authority के आग्रह के बाद गुरुवार को नेपाल के सभी मोबाईल आपरेटर्स तथा नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर्स को आदेश दे दिया था कि वह अपने नेटवर्क पर PUBG गेम की स्ट्रीमिंग को ब्लॉक कर दें। यानि फोन में पबजी होने के बावजूद नेपाल के लोग किसी भी वाईफाई या डाटा प्लान में पबजी को नहीं चला पाएंगे।


















