PUBG और BGMI वाली कंपनी ने इंडिया में लॉन्च किया एक और नया गेम, जानें कैसा है गेम प्ले और क्या है इसका नाम

Join Us icon
PUBG BGMI maker Krafton released new game in india Defense Derby
Highlights

  • नए गेम का नाम Defense Derby है।
  • इसे Google Play से डाउनलोड कर सकते हैं।
  • 11 मई तक इसका प्रीव्यू वर्ज़न उपलब्ध रहेगा।

PUBG और BGMI इंडियन गेमिंग इंडस्ट्री के ऐसे गेम रहे हैं जिन्होंने लाखों लोगों अपना फैन बना लिया था। इन दोनों सुपरहिट मोबाइल गेम्स को बनाने वाली कंपनी Krafton ने अब भारत में एक और नया गेम रिलीज कर दिया है। इसे डिफेंस डर्बी (Defense Derby) Game नाम के साथ लॉन्च किया गया है जो गूगल प्ले स्टोर (Google Play) पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध हो गया है।

PUBG BGMI maker Krafton released new game in india Defense Derby

Defense Derby को Krafton द्वारा रिलीज किया गया है जिसका निर्माण इंडिपेंडेंट स्टूडियो राइजिंगविंग्स द्वारा किया गया है। कंपनी की ओर से फिलहाल इस गेम का प्रीव्यू वर्ज़न जारी किया गया है जो अर्ली एक्सेस के लिए उपलब्ध हो चुका है। आने वाली 11 मई तक डिफेंस डर्बी के इस प्रीव्यू वर्ज़न को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड व इंस्टाल किया जा सकेगा।

कैसा है डिफेंस डर्बी का गेम प्ले

सबसे पहले तो आपको बता दें कि Defense Derby गेम PUBG और BGMI जैसा बिल्कुल नहीं है। यह एक स्ट्रेटजी गेम है जब्कि बीजीएमआई और पबजी मोबाइल बैटल रॉयल-स्टाइल गेम थे। डिफेंस डर्बी में टॉवर डिफेंस शैली को अपनाया गया है। यानी प्लेयर्स को एक तय टारगेट दिया जाएगा जिसकी सुरक्षा करनी है।

डिफेंस डर्बी में एक साथ 4 प्लेयर एक टीम में खेल सकते हैं। इसके हर राउंड में चारों खिलाड़ियों को स्काउटिंग के जरिये कार्ड्स दिए जाएंगे और इन कार्ड्स का इस्तेमाल करके इन्हें डेक का निर्माण करना है। ये डेक महल को मॉन्स्टर यानि राक्षसों से बचाने के लिए बनाएं जाएंगे। जब तक टीम का कोई एक प्लेयर भी जिंदा रहेगा, तब तक यह गेम चलता रहेगा।

मुफ्त में खेल सकेंगे डिफेंस डर्बी गेम

Krafton की ओर से Defense Derby को ‘फ्री गेम’ श्रेणी के तहत लॉन्च किया गया है। यह गेम Google Play पर उपलब्ध हो गया है जहां से इसे मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है। जैसा कि हमने पहले ही बताया फिलहाल इस गेम का प्रीव्यू वर्ज़न ही आया है, लेकिन बाद में फुल वर्ज़न रिलीज होने के बाद भी डिफेंस डर्बी गेम पूरी तरह फ्री ही रहेगा।

PUBG BGMI maker Krafton released new game in india Defense Derby

लगे हाथ बता दें कि क्राफ्टन की ओर से इंडियन यूजर्स के लिए एक्सक्सूलिव गिफ्ट्स भी गेम में रखे गए हैं। इसमें अर्ली एक्सेस टेस्टिंग करने वाले खिलाड़ियों को 700 रुपये तक के गेम रिवॉर्ड मिल रहे हैं। इन रिवॉर्ड्स में 2500 क्रिस्टल, 500 गोल्ड, 500 एलिक्सिर और 500 मैनास्टोन शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here