BGMI डाउनलोड लिंक हुआ आज से उपलब्ध, 29 मई से खेल सकेंगे सभी मोबाइल यूजर, यहां से करें डाउनलोड

Join Us icon
Highlights

  • BGMI डाउनलोड लिंक एंड्रॉयड फोन पर आ गया है।
  • इस गेम को 29 मई से खेला जा सकेगा।
  • आईओएस आईफोन पर 29 मई को उपलब्ध होगा।

Battlegrounds Mobile India (BGMI) फैंस के लिए खुशी के दिन दोबारा लौट आए हैं। PUBG Mobile के निर्माता ने आज यानी 27 मई से बीजीएमआई डाउनलोड लिंक लाइव कर दिया है। इंडियन एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर आज से इस मोबाइल गेम को अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं तथा सिर्फ दो दिन बाद 29 मई से यह गेम खेलने के लिए (BGMI Game Play) उपलब्ध हो जाएगा।

bgmi-download-link

BGMI Download link

  • एंड्रॉयड यूजर्स आगे दिए गए लिंक पर क्लिक करके बीजीएमआई गेम को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकते हैं : BGMI
  • कंपनी की ओर से अनाउंस किया गया है कि यह गेम आज से सिर्फ एंड्रॉयड फोंस पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा तथा आईओएस डिवाईस यूजर 29 मई से BGMI iPhone में डाउनलोड कर पाएंगे।
  • गौरतलब है कि कंपनी ने सोशल मीडिया के जरिये यह भी साफ कर दिया है कि अगर बीजीएमआई गेम को डाउनलोड करने में कोई समस्या आ रही है तो घबराने की बात नहीं है। इस वीकेंड यानी शनिवार और रविवार (27 मई और 28 मई) में गेम डाउनलोड लिंक सभी मोबाइल यूजर्स तक पहुंच जाएगा।
  • ध्यान रहे आज से बीजीएमआई सिर्फ डाउनलोड के लिए उपलब्ध हुआ है। इस गेम को खेलने के लिए दो दिन और इंतजार करना पड़ेगा।
  • इंडिया में BGMI Game 29 मई से खेला जा सकेगा।

भारत में बीजीएमआई अनबैन

बीजीएमआई भारत में रि-लॉन्च हो गया है जो 29 मई से खेलने के लिए उपलब्ध हो जाएगा। यह BGMI Unban कई बदलावों के साथ सामने आ सकता है। चर्चा है कि इस बार गेम प्ले और ग्राफिक्स में कई तरह के चेंज देखने को मिलेंगे। यूजर्स गेम को दिन में कुछ ही घंटे खेल पाएंगे। इसके साथ ही गेम में खून का रंग लाल से बदल कर हरा कर दिया जाएगा। इसके साथ ही वॉलेंट ग्राफिक्स को कम किया जाएगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here