BGMI गेम में क्राफ्टन ने जोड़े नए इवेंट तो PUBG Mobile में यूजर्स को मिला नया हथियार

BGMI गेम भारत में जुलाई में बैन है। बैन के बावजूद क्राफ्टन ने गेम में कुछ बदलाव किए, जिन्हें कुछ देर बाद ही कंपनी ने हटा लिया।

Join Us icon
Highlights

  • BGMI गेम भारत में जुलाई 2022 में बैन कर दिया गया था।
  • बैन के बाद से ही इस गेम की वापसी का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
  • BGMI गेम में क्राफ्टन ने कुछ बदलाव किए थे।।

Battlegrounds Mobile India (BGMI) पॉपुलर बैटल रोयाल गेम है। इस गेम में क्राफ्टन ने बीते दिनों नए इवेंट शामिल किए थे। गेमिंग वेबसाइट AFKGaming ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Krafton ने BGMI गेम में कुछ नए इवेंट्स को जोड़ा था। गेम डेवलपर ने इसमें 5 नए चैलेंज जोड़े और प्लेयर्स गोल्डन पैन जीतने के लिए उन्हें पूरा कर सकते थे, जिसे अन्य कॉस्मेटिक चीजों को बदला जा सकता था। हालाँकि, इन इवेंट को खेल में पेश किए जाने के तुरंत बाद ही हटा दिया गया था।

गेम में शामिल हुए इवेंट

डील द डैमेज :

डील डैमेज हर दिन क्लासिक मोड : 4 गोल्डन पैन्स

टॉप क्लास :

हर दिन दोस्तों के साथ खेले क्लासिक मोड : 6 गोल्ड पैन्स

प्ले बैटलग्राउंड्स एंड विन बिग (रिडेम्पशन स्टोर)

80 पैन्स : अनोन आउटफिट

40 पैन्स : अनोन हेडगियर

4 पैन्स: 1 प्रीमियम कैरेट कूपन स्क्रैप

3 पैन्स: 1 क्लासिक कैरेट कूपन स्क्रैप

1 पैन्स: 1 सप्लाई कैरेट कूपन स्क्रैप

10 डे लॉगइन :

डे 1: 5 सिल्वर फ्रेगमेंट्स

डे 2: 150 AG

डे 3: 10 सिल्वर फ्रैगमेंट्स

रेस्ट अनोन

लॉगइन एंड विन

लॉग इन एवरी डे : 1 गोल्डन पैन

बीजीएमआई गेम में क्राफ्टन ने ये नए इवेंट जोड़े थे। हालांकि क्राफ्टन ने कुछ ही देर बाद ही इन इवेंट को गेम से हटा दिया गया था। कुछ यूजर्स ने इन इवेंट का स्क्रीन शॉट ट्वीटर पर भी डाला था। कुछ यूजर्स गेम में हुए बदलाव पर एक बार फिर इसकी वापसी को लेकर बातें करने लगे थे।

बीजीएमआई गेम भारत में पिछले सात महीनों से बैन है। इस गेम पर भारत सरकार ने यूजर्स की सिक्योरिटी और प्राइवेसी की चिंताओं के चलते बैन किया गया है। बैन के बाद से ही इस गेम की वापसी को लेकर फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस गेम के बैन के साथ से ही वापसी को लेकर कई तरह की रिपोर्ट्स सामने आ चुके हैं लेकिन अब तक यूजर्स को सिर्फ निराशा हाथ लगी है। BGMI गेम भारत में कब वापसी करेगा इसे लेकर फिलहाल अब तक कोई खबर नहीं है।

PUBG Mobile में नया हथियार

क्राफ्टन ने कुछ दिनों पहले PUBG Mobile में यूजर्स के लिए नया हथियार Nether Phantom QBZ को इंट्रोड्यूस किया है। यह नया हथियार लेटेस्ट हिट इफेक्ट और इलिमिनेशन ब्रॉडकास्ट फीचर के साथ पेश किया गया है। है। इसके साथ ही गेम में यूजर्स के लिए नए आउटफिट जैसे हेड गियर, पैराशूट, हथियार, ऑर्नामेंट्स भी शामिल किए गए हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here