
PUBG का नाम आज दुनिया के टॉप गेम में आता है। इस गेम से सभी लोग वाकिफ है, फिर बेशक वो यह खेलते भी या नहीं। PUBG Mobile की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यह दुनिया का सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला ऑनलाइन गेम बन चुका है। चीन को छोड़ कर अन्य देशों में इस गेम के डेली 5 करोड़ यूजर्स हैं। पिछले दिनों इस गेम को नेपाल में प्रतिबंधित किया गया था। वहीं अब PUBG Mobile को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है कि इस गेम को ‘हराम’ मानते हुए एक मुस्लिम ग्रुप ने PUBG के खिलाफ ‘फतवा’ जारी कर दिया है।
PUBG Game से जुड़ी यह हैरान कर देने वाली खबर इंडोनेशिया से आई है। इंडोनेशिया के मुस्लिम समूह उलेमा परिषद (MPU) ने इस गेम के खिलाफ फतवा जारी किया है। यह वाक्या पिछले सप्ताह है जब इंडोनेशिया के आसेह प्रांत में पबजी को ‘हराम’ मानते हुए समुदाय विशेष के हिस्सेदारों ने PUBG खेलने को इस्लाम की तौहीन बताया था। गेम को लेकर कहा गया था कि इससे लोग की हिंसक प्रवृति का बढ़ावा मिल रहा है।
फतवा जारी करने के बाद अब एमपीयू स्थानिय प्रशासन से आग्रह कर रही है कि सरकार PUBG को ‘क़ानून’ के तहत भी प्रतिबंधित करें। भारतीय पाठकों को बता दें कि यहां ‘क़ानून’ से मतलब लोकतंत्र द्वारा स्थापित नियम नहीं है, बल्कि उलेमा का अभिप्राय PUBG को मुस्लिम शासकों द्वारा बनाई गई क़ानून नियमावली (शरिया) के तहत बैन कराने से है। गौरतलब है कि यदि इंडोनेशिया में PUBG को क़ानून के तहत हराम घोषित कर दिया गया तो PUBG खेलने वाले को गुनहगार माना जाएगा। यह भी पढ़ें : 116 करोड़ का इंडिया! Reliance Jio, Airtel, BSNL और Vodafone Idea, देखें किस कंपनी के हो गए हैं कितने ग्राहक
लेकिन बात सिर्फ यहां तक नहीं रूकेगी। क़ानून के तहत PUBG को हराम माने जाने के बाद इस गेम को खेलने वाले लोगों को सजा भी दी जाएगी और इस सजा में public caning यानि कि सार्वजनिक जगह पर भीड़ के सामने हाथ बांध कर पिटाई करना भी शामिल हो सकता है। उलेमा परिषद ने PUBG को लेकर कहा है कि यह गेम बच्चों और अन्य लोगों पर नकारात्मक प्रभाव छोड़ता है इससे हिंसा को बढ़ावा मिल सकता है। ताजा अपडेट के मुताबिक Oman के Assistant Grand Mufti शेख काहलान अल खारूसी भी PUBG बैन पर अपनी रज़ामंदी दे चुके हैं।
नेपाल बैन
नेपाल टेलीकम्यूनिकेशन्स अथॉरिटी (NTA) ने अपने देश में पबजी को बैन करने का आदेश दे दिया था। एनटीए के डिप्टी डायरेक्टर ने Himalayan nation’s federal investigation authority के आग्रह के बाद नेपाल के सभी मोबाईल आपरेटर्स तथा नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर्स को आदेश दिया था कि वह अपने नेटवर्क पर PUBG गेम की स्ट्रीमिंग को ब्लॉक कर दें। यानि फोन में पबजी होने के बावजूद नेपाल के लोग किसी भी वाईफाई या डाटा प्लान में पबजी को नहीं चला पाएंगे।
गुजरात राज्य में भी है बैन
आपको बता दें कि PUBG को लेकर भारत के कई शहरों में भी इस गेम पर बैन लगाने की मांग की जा चुकी है। गुजराज राज्य की सरकार ने गत 30 मार्च को इस गेम पर प्रतिबंध लगा दिया था जिसके बाद PUBG खेलने के आरोप में इस राज्य से 10 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई थी। युवाओं की गिरफ्तारी के इस मामले ने काफी तूल पकड़ा था। जिसके बाद PUBG गेम को भारत में चलाने वाली कंपनी टैंसेंट इंडिया ने अपने प्लेयर्स के सपोर्ट में आकर इस गेम से बैन हटाने की मांग भी की थी।
लगे हाथ आपको बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली में आयोजित हुई PUBG Mobile Club Open प्रतियोगिता के तहत देशभर के पबजी प्लेअर्स ने हिस्सा लिया था और इनमें से विजमी टीम को 42 लाख रुपये का ईनाम भी दिया गया था।




















