
PUBG यानि PlayerUnknown’s Battlegrounds! इस ऑनलाइन गेम ने लोगों का अपना इतना जबरदस्त फैन बना रखा है कि यह गेम जुनून बन चुका है। हर उम्र के लोग PUBG खेलते दिख जाएंगे। जब पबजी ने इंडिया में कदम रखा था तो किसी ने नहीं सोचा था कि यह गेम इस कदर लोगों के सिर चढ़ेगा। स्कूली बच्चें हो या फिर ऑफिस जाने वाले व्यस्क हर किसी के फोन में PUBG मौजूद है। भारत में भी PUBG का ट्रेंड लगातार बढ़ रहा है और इसी ट्रेंड को भुनाते हुए PUBG MOBILE का मालिकाना हक रखने वाले कंपनी ने इस गेम का एक और वर्ज़न PUBG MOBILE LITE भी इंडिया में लॉन्च कर दिया है।
PUBG MOBILE LITE के नाम से ही पता चलता है कि यह PUBG MOBILE का छोटा वर्ज़न है। कंपनी ने इस वर्ज़न को खासतौर पर उन गेमिंग के शौकिन लोगों के लिए बनाया है जो लोएंड स्पेसिफिकेशन्स वाले फोन यूज़ करते हैं। PUBG MOBILE LITE इस ऑनलाइन गेम का हल्का और फास्ट वेरिएंट है। कंपनी का कहना है कि, ‘ PUBG MOBILE LITE उन लोगों के लिए है। जो यूजर PUBG गेम खेलना तो चाहते हैं लेकिन कम रैम व फोन में कम स्टोरेज होने के चलते इस हैवी गेम को फोन के डाउनलोड नहीं कर पाते हैं। वहीं अगर गेम फोन में हो तो भी स्मार्टफोन की स्लो प्रोसेसिंग की वजह से गेम का लुफ्त नहीं उठा पाते हैं।’
क्यों है ये नया वर्ज़न खास
PUBG MOBILE LITE को Unreal Engine 4 पर बनाया गया है। PUBG का यह वर्ज़न खासकर उन स्मार्टफोंस के लिए है जिनमें 2GB से कम रैम मैमोरी होगी। PUBG MOBILE LITE का साईज़ कंपनी ने सिर्फ 400MB रखा है जिससे यह गेम डाउनलोड होने में ज्यादा स्पेस नहीं घेरेगा। PUBG के इस LITE वर्ज़न में एक साथ अधिकतम 60 प्लेयर्स ही मैच खेल पाएंगे।
60 प्लेयर्स के इस मैच में PUBG की ओर ‘मैप’ भी छोटा दिया जाएगा। यह गेम कुछ इस तरह डिजाईन किया गया है कि इसमें होने वाला मैच अधिकतम 10 मिनट ही चल सकेगा। यानि PUBG MOBILE LITE में खेले जाने वाले बेहद ही ज्यादा रोमांचक होंगे। PUBG गेम की ही तरह इस छोटे वर्ज़न में भी प्लेयर्स को रिवॉर्ड, नई गाड़ियां, नई गन्स व नई ड्रेसेज़ भी समय समय पर मिलती रहेगी। PUBG का दावा है कि गेम का यह LITE वर्ज़न इंडिया में एंट्री लेवल स्मार्टफोन यूज़ करने वाले लोगों के लिए बेहद शानदार साबित होगा।
ये फीचर्स होंगे नए
Enhanced Aim Assist, Upgrade to Winner Pass, Bullet Trail Adjustment, Weapon Recoil Suppression, Extended Time to Kill, Location Display, Heal yourself while moving, Building Areas/ Supplies optimization, Map Quality Optimization, RPG and New Firearm integration
PUBG MOBILE LITE को आज से ही गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। वहीं आने वाले दिनों में यह वेरिएंट आईओएस वाले स्मार्टफोंस पर भी उपलब्ध हो जाएगा।
लगे हाथ आपको बता दें कि PUBG MOBILE दुनिया में सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला ऑनलाइन गेम बन चुका है, जिसे अब तक 40 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। वहीं, चीन के बाहर इस गेम के डेली 5 करोड़ यूजर्स हैं। अगर बात कमाई की करें तो की बात करें तो पिछले महीने 146 मिलियन डॉलर की कमाई की है जो दूसरे ऑनलाइन गेम्स की कमाई से कहीं ज्यादा है।





















