फिर से इंडिया लौट रहा है PUBG Mobile, इस बार नाम होगा PUBG: New State! जानें BGMI से कितना होगा अलग

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2021/09/PUBG-New-State-India-Launch.jpg

PUBG Mobile इंडिया के कितना ज्यादा हिट रहा है यह सभी मोबाइल यूजर जानते हैं। लगभग हर घर में इस गेम को खेलने वाले लोग मौजूद थे और जिसे यह मोबाइल गेम खेलना नहीं आता था, वह भी इससे भलिभांति परिचित था। बीते दिनों Krafton कंपनी द्वारा Battlegrounds Mobile India लॉन्च किया गया तो इसे भी पबजी मोबाइल जैसा ही प्यार मिला। लेकिन अब इस गेम के निर्माताओं ने बड़ी अनाउंसमेंट करते हुए कहा है कि कंपनी अब भारत में BGMI से अलग पबजी मोबाइल का दूसरा संस्करण भी लॉन्च करेगी जिसका होगा PUBG: New State

PUBG: New State के इंडिया लॉन्च की खबर ने लाखों मोबाइल यूजर्स के लिए जहां उत्सुकता ला दी है वहीं साथ ही बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया को पबजी मोबाइल का देसी वर्ज़न मान रहे खिलाड़ियों को कन्फ्यूज़न में भी ला दिया है। क्रॉफ्टन ने यह साफ कर दिया है कि PUBG: New State मोबाइल गेम Battlegrounds Mobile India से अलग होगा और इनके गेम प्ले तथा मैप्स में भी बदलाव देखने को मिलेगा। यानी पबजी : न्यू स्टेट पुराने पबजी मोबाइल का ऑफिशियल वर्ज़न बनकर आएगा, जब्कि बीजीएमआई एक अलग गेम होगा।

Pre-Registration हुआ शुरू

PUBG New State इस साल की शुरूआत में ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो गया था लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से इसे भारत देश में एंट्री नहीं मिल पाई थी। लेकिन अब गेम निर्माता कंपनी Krafton ने इस फोन के इंडिया लॉन्च की घोषणा कर दी है। यह मोबाइल गेम आज से ही इंडिया में प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध हो गया है। पबजी मोबाइल्स के इस दूसरे वर्ज़न को Android Smartphone और iOS Apple iPhone दोनों प्लेटफॉर्म पर पेश कर दिया गया है।

ऐसे करें PUBG: New State गेम की रजिस्ट्रेशन

पबजी 2.0 अर्थात् PUBG: New State गेम को इंडिया में आईओएस और एंड्रॉयड डिवाइस दोनों पर रजिस्ट्रेशन के लिए पेश कर दिया है। दोनों तरह के प्लेयर आज से ही इस गेम को रजिस्ट्रर कर सकते हैं।

बता दें कि इंडिया में इस गेम को प्री-रजिस्ट्रेशन करने वाले सभी प्लेयर्स को Free Vehicle Skin दी जा रही है जो मुफ्त में लाइफटाईम वैलिडिटी के साथ मिलेगी।

Image Credit: heapooh

BGMI से होगा अलग

PUBG: New State गेम सिर्फ Battlegrounds Mobile India ही नहीं बल्कि अपने पहले वर्ज़न PUBG Mobile से भी काफी अलग होगा। प्राप्त जानकारी अनुसार इस गेम में प्लेयर्स अपने हथियारों को अपने हिसाब से कस्टमाइज़ कर सकेंगे और उनमें अपने हिसाब से एक्ससेरीज़ भी लगा सकेंगे। इस गेम में मौजूद मैप्स भी बीजीएमआई और पबजी मोबाइल्स से अलग दिए जाएंगे। गेम में उपलब्ध होने वाली मोटर साईकिल, जीप और कार भी अगल तरह ही होंगी। वहीं मज़ेदार बात कि इस गेम में यूजर्स ड्रोन का इस्तेमाल भी कर सकेंगे। इन सबके अलावा भी PUBG: New State में कई रोचक अपडेट आने वाली है।