Pushpa की तरह फायर हैं OTT पर मौजूद ये 5 साउथ इंडियन फिल्में, अभी बना लें देखने का प्लान

Join Us icon

साउथ की फिल्मों का क्रेज आज से नहीं बल्कि काफी लंबे समय से देखा जा रहा है। लेकिन, ओटीटी पर अल्लू अर्जुन की फिल्म Pushpa के आने के बाद यह क्रेज और भी बढ़ गया है। हालांकि, अगर आप सोच रहे हैं कि Pushpa के बाद आपको किसी नई साउथ इंडियन फिल्म का OTT पर आने का इंतजार करना होगा तो आप गलत हैं क्योंकि OTT प्लेटफॉर्म जैसे Prime Vidoe, Netflix और ZEE5 आदि पर एक से बढकर एक हिंदी डब्ड साउथ इंडियन फिल्में (Best South Indian Movies Dubbed in Hindi) स्ट्रीम के लिए मौजूद हैं। चलिए हम आपको अपने इस पोस्ट में टॉप 5 ऐसी ही साउथ इंडियन फिल्मों की जानकारी देते हैं जिन्हें देख आप सलमान औऱ शाहरुख खान तक की एक्शन फिल्मों को भूल जाएंगे।

Master

master-movie-zee5
अगर आप साउथ की फिल्में देखना पसंद करते हैं तो साउथ सिनेमा के बड़े सुपरस्टार्स में से एक Thalapathy Vijay को जरूर जानते होंगे। इनकी शायद ही कोई फिल्म होगी जो इनके फैन को पसंद न आई हो। इसलिए हमने अपनी लिस्ट में एक्टर विजय की फिल्म ‘मास्टर’ को रखा है। इस फिल्म को ZEE5 और Prime Video पर देखा जा सकता है। फिल्म में सुपरस्टार विजय के साथ ही साउथ के एक और स्टार विजय सेतुपति हैं। ओटीटी पर मौजूद मूवी में आपको मनोरंजन भरपूर मिलेगा और इसकी गारंटी हम लेते हैं। फिल्म में जब विजय और विजय सेतुपति दोनों का आमना-सामना होता है तो मजा और भी दोगुना हो जाता है।

Minnal Murali

minnal-murali

यह फिल्म इंडिया के देशी ‘THOR’ के बारे में है जो बिना हथौड़े के है। दरअसल, साउथ की इस फिल्म में जिस तरह से देशी सुपर हीरो को दिखाया गया है वह काफी तारीफ के लायक है। टोविनो थॉमस की मलयालम सुपरहीरो की फिल्म मिन्नल मुरली नेटफ्लिक्स पर है। फिल्म में बिजली के बोल्ट का झटका लगने बाद मिन्नल मुरली सुबह सुपरपावर के साथ जागता है। इसके बाद मिन्नल की जिंदगी में कई बदलाव आते हैं।

KGF

kgf
KGF Chapter-2 का इंतजार कर रहे फैंस को जल्द ही बड़ी खुसखबरी मिलने वाली है। दरअसल, केजीएफ चैप्टर-2 (KGF Chapter-2) 14 अप्रैल 2022 को रिलीज होगी। हालांकि, अगर आपने अभी तक K.G.F: Chapter 1 नहीं देखी तो जल्द ही इसे देख डालें। KGF का फर्स्ट पार्ट प्राइम वीडियो और VOOT पर मौजूद है। फिल्म में मार-धाड़ सीन की भरमार है और फिल्म की कहानी भी शानदार है। इस फिल्म में Kannada एक्टर Yash लीड रोल में है।

Jagame Thandhiram

jagame-thandhiram

बॉलीवुड की फिल्म रांझणा में अपनी एक्टिंग के दम पर पूरे इंडिया के फेवरेट बने स्टार धनुष की एक नहीं बल्कि कई ऐसी फिल्में है, जिन्हें बिना बोर हुए आराम से देखा जा सकते हैं। dhanush की एक ऐसी ही साउथ इंडियन फिल्म ‘जगमे ठंढीराम’ है जो कि नेटफ्लिक्स पर हिंदी डब में देखी जा सकती है। इस फिल्म की खास बात है कि यह चार साल पहले घोषित हुई थी। लेकिन, यह फिल्म वर्ष 2020 में मई के महीने में रिलीज हुई। फिल्म में एक्शन की कमी आपको बिल्कुल महसूस नहीं होगी।

Magadheera

magadheera

फिल्म साउथ की हों या बॉलिवुड की अपने हीरो के नाम से ही जानी जाती हैं। लेकिन, अभी भी कुछ ऐसे डायरेक्टर हैं, जिनकी फिल्म उनके नाम से जानी जाती है और ऐसी ही एक डायरेक्ट राजामौली हैं। राजमौली की फिल्म बाहुबली ने कमाई के कितने की रिकॉर्ड तोड़े हैं यह तो हम जानते हैं। लेकिन, राजमौली की एक और फिल्म है जो कि आज भी टीवी पर आती है तो लोग अपना काम छोड़ा फिल्म देखने में लग जाते हैं। हम बात कर रहे हैं राम चरण और काजल अग्रवाल स्टारर फिल्म ‘मगधीरा’ की। इस फिल्म को साल 2009 में रिलीज किया गया था। लेकिन, टीवी पर न देख पाने वाले निराश न हो क्योंकि यह फिल्म Prime Video पर मौजूद है, जहां इसे जब मन करे देखा जा सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here