MWC 2025 से पहले Qualcomm ने 6G पर किया बड़ा ऐलान!

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/02/qualcomm-6g-mwc-2025-details.jpg
Highlights

आगामी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2025 से पहले Qualcomm ने वर्ष 2025 के लिए अपनी योजनाओं का खुलासा किया है। कंपनी ने घोषणा की कि वह इस साल 6G वायरलेस टेक्नोलॉजी के विकास पर ध्यान केंद्रित करेगी। साथ ही Qualcomm ने यह भी घोषणा की कि वह 2025 में FR3 बैंड के सपोर्ट पर भी काम करेगा।

MWC 2025 इस साल 3 मार्च से 6 मार्च के बीच बार्सिलोना में आयोजित होगा। Qualcomm अपने वायरलेस टेक्नोलॉजी विकास को हॉल 3, स्टैंड 3E10 में प्रदर्शित करेगा।

Qualcomm ने 6G के लिए बड़ा कदम उठाने की घोषणा की!

क्वालकॉम FR3 बैंड के लिए सपोर्ट विकसित करेगा