स्मार्टफोन के प्रोसेसर को सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) या एसओसी (SoC) सिस्टम ऑन ए चिप भी कहा जाता है। यह डिवाइस के ब्रेन के रूप में कार्य करता है और सारे कमांड यहीं से होकर जाते हैं। इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे स्मार्टफोन या कंप्यूटर-लैपटॉप को कोई भी कार्य बिना सीपीयू के संभव नहीं है। यह महत्वपूर्ण कंपोनेंट है, जो सभी इंस्ट्रक्शंस और गणनाओं को संभालता है, जो फोन को ऑपरेट करने के लिए जरूरी होते हैं। कंप्यूटर के CPU की तरह यह डाटा को प्रोसेस करता है, कार्यों को मैनेज करने का काम करता है और फोन के विभिन्न हिस्सों जैसे मेमोरी, ग्राफिक्स और इनपुट/आउटपुट सिस्टम के बीच तालमेल बनाता है। प्रोसेसर की स्पीड, एफिशिएंसी और कोर्स की संख्या (CPU के अंदर छोटे प्रोसेसिंग यूनिट्स) स्मार्टफोन के ओवरऑल परफॉर्मेंस को काफी हद तक प्रभावित करते हैं। इससे ऐप की फंक्शनैलिटी, मल्टीटास्किंग क्षमता, बैटरी लाइफ और रिसोर्स-इंटेंसिव ऐप्स चलाने की क्षमता प्रभावित होती है।
अगर आप भी अपने लिए दमदार परफॉर्मेंस वाले स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो हम इस आर्टिकल में सबसे पावरफुल प्रोसेसर की लिस्ट लेकर आए हैं। यहां हम आपको इन प्रोसेसर के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं, ताकि अपना अगला स्मार्टफोन आसानी से सलेक्ट कर पाएंगे।
इस लेख में:
सबसे पावरफुल मोबाइल प्रोसेसर (2024)
यहां पर आपको पावरफुल प्रोसेसर की जानकारी के साथ इसके साथ आने वाले फोन की जानकारी भी दे रहे हैंः
Qualcomm Snapdragon 8 Elite
क्वालकॉम ने इस साल के अपने सबसे पावरफुल मोबाइल प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 एलीट (Qualcomm Snapdragon 8 Elite) का प्रदर्शन कर दिया है। इस नए प्रोसेसर के साथ कंपनी ने ना सिर्फ नाम में बदलाव किया है, बल्कि इसे अलग तरह के कोर आर्किटेक्चर पर भी पेश किया है। नए बदलाव के बाद कंपनी का दावा है कि यह मोबाइल प्रोसेसर पुराने प्रोसेसर के मुकाबले न सिर्फ दमदार हुआ है, बल्कि ग्राफिक्स और स्मूथनेस के मामले में भी बेहतर हो गया है। इस प्रोसेसर में जो नए बदलाव हुए हैं सबसे पहले उसकी बातें कर लेते हैं। बता दें कि पहले कंपनी क्रायो आर्किटेक्चर वाले कोर का उपयोग करती थी, जबकि नए स्नैपड्रैगन 8 एलीट से ओरायन कोर को लाया गया है। ओरायन कोर की शुरुआत कंपनी ने अपने लैपटॉप आर्किटेक्चर वाले एलीट एक्स सीरीज के प्रासेसर से की थी और अब इसे मोबाइल प्रोसेसर में उपयोग कर रही है।
इसके साथ ही दूसरा बदलाव फैब्रिकेशन में किया गय है। जहां स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 को कंपनी ने 4 नैनोमीटर फैब्रिकेशन पर पेश किया था, वहीं नया स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर 3 नैनोमीटर के फैब्रिकेशन पर तैयार है, जो पहले कहीं ज्यादा पावर इफिशिएंट और ताकतवर हो गया है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट के खूबियों की बात करें, तो यह एक ऑक्टा कोर प्रोसेसर है जिसमें दो प्राइम कोर के साथ 6 परफॉर्मेंस कोर का उपयोग किया गया है। इस बार से एफिशिएंसी कोर्स हटा दिए गए हैं। इसका प्राइम कोर 4.32 गीगाहर्ट्ज के क्लॉक स्पीड के साथ आता है जो Oryon V2 Phoenix L आर्किटेक्चर पर काम करते हैं। वहीं बाकी के छह परफॉर्मेंस कोर में 3.53 गीगाहर्ट्ज का क्लॉक स्पीड सपोर्ट करते हैं और ये Oryon V2 Phoenix M आर्किटेक्चर पर आधारित हैं। कंपनी का दावा है कि नया स्नैपड्रैगन 8 एलीट पुराने 8 जेन 3 प्रोसेसर के मुकाबले परफॉर्मेंस में सिंगल कोर या मल्टीकोर पर 45 प्रतिशत से ज्यादा पावरफुल है। वहीं वहीं वेब ब्राउजिंग में आपको 62 प्रतिशत तक बेहतर स्पीड मिलेगी। यह प्रोसेसर न सिर्फ डेली परफॉर्मेंस में, बल्कि जीपीयू यानी ग्राफिक्स के मामले में भी कहीं बेहतर हो गया है। कंपनी का दावा है कि इसका जीपीयू पुराने प्रोसेसर के जीपीयू के मुकाबले 40 प्रतिशत और रे ट्रेसिंग में 35 प्रतिशत तक ज्यादा दमदार है।
क्वालकॉम अपने मोबाइल चिप में एआई के लिए एनपीयू इंजन यानी न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट का उपयोग करती है। स्नैपड्रैगन 8 एलीट में एआई और भी ज्यादा बेहतर मिलेगा। कंपनी का दावा है कि नए प्रोसेसर में 45 प्रतिशत तक बेहतर परफॉर्म करने की क्षमता है। रही बात गेमिंग की तो कंपनी ने इस प्रोसेसर को अनरियल इंजन 5.3 सपोर्ट के साथ पेश किया है, जो अडैप्टिव परफॉर्मेंस इंजन 4.0 के साथ आता है। इसमें आप ट्रिपल ए गेम को आसानी से प्ले कर पाएंगे। इसके साथ ही इसमें हार्डवेयर बेस्ड रे ट्रेसिंग दिया है। रही बात नेटवर्क कैपेबिलिटी को तो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट में क्वालकॉम के ही फास्ट कनेक्ट 7900 मोबाइल कनेक्ट मॉडम का उपयोग किया गया है, जहां आपको बेहतर मोबाइल कनेक्टिविटी के साथ ऑप्टिमाइज्ड वाई-फाई 7 सपोर्ट भी मिलता है।
Snapdragon 8 Elite बेंचमार्क स्कोर
Snapdragon 8 Elite AnTuTu स्कोर | 3109010 |
Snapdragon 8 Elite Geekbench 6 मल्टी कोर | 10059 प्वाइंट |
Snapdragon 8 Elite Geekbench 6 सिंगल कोर | 3234 प्वाइंट |
Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आने वाले फोन
- Realme GT 7 Pro
- iQoo 13
- OPPO Find X8 Pro
- Oneplus 13
- Vivo X200 Ultra
- Samsung Galaxy S25 Ultra
- Xiaomi 15
- Honor Magic 7 Pro
MediaTek Dimensity 9400
मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 कंपनी का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन चिपसेट है। यह चिपसेट एज-एआई एप्लिकेशन, बेहतर गेमिंग, शानदार फोटोग्राफी और हाई-एंड फीचर्स के लिए ऑप्टिमाइज किया गया है। डाइमेंसिटी 9400 मीडियाटेक के फ्लैगशिप मोबाइल एसओसी लाइनअप का चौथा और सबसे नया चिपसेट है, जो दूसरे-जनरेशन के ऑल बिग कोर डिजाइन और आर्म के v9.2 सीपीयू आर्किटेक्चर पर आधारित है। इसमें एडवांस जीपीयू और एनपीयू का कॉम्बिनेशन है, जो बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ-साथ पावर-एफिशिएंट भी है। डाइमेंसिटी 9400 में मीडियाटेक का दूसरा-जनरेशन ऑल बिग कोर डिजाइन है, जिसमें एक आर्म कॉर्टेक्स-X925 कोर 3.62GHz से अधिक स्पीड पर काम करता है और इसके साथ 3x कॉर्टेक्स-X4 और 4x कॉर्टेक्स-A720 कोर शामिल हैं। इस डिजाइन से पिछले चिपसेट डाइमेंसिटी 9300 की तुलना में 35% तेजी से सिंगल-कोर परफॉर्मेंस और 28% तेजी से मल्टी-कोर परफॉर्मेंस मिलती है।
यह टीएसएमसी के दूसरे-जनरेशन के 3nm प्रोसेस पर आधारित है, जिससे डाइमेंसिटी 9400 अपने पिछले वर्जन की तुलना में 40% अधिक पावर-एफिशिएंट है, जिससे यूजर्स को लंबे समय तक बैटरी लाइफ मिलती है। यह पहला मोबाइल चिपसेट है जो ऑन-डिवाइस LoRA ट्रेनिंग, हाई-क्वालिटी वीडियो जनरेशन और एजन्टिक एआई के लिए डेवलपर सपोर्ट देता है। इस चिपसेट में 12-कोर आर्म इम्मोर्टालिस-G925 भी शामिल है, जो पिछले जनरेशन की तुलना में 40% तेज रे-ट्रेसिंग परफॉर्मेंस के साथ बेहद इमर्सिव गेमिंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है। इसके जीपीयू में 41% पावर सेविंग के साथ 44% अधिक पीक परफॉर्मेंस बूस्ट है, जिससे यूजर्स लंबे समय तक गेम खेल सकते हैं। मीडियाटेक इमेजिक 1090 के साथ डाइमेंसिटी 9400 में एचडीआर वीडियो रिकॉर्डिंग और स्मूथ जूम टेक्नोलॉजी भी है, जिससे फोटोज और वीडियो रिकॉर्डिंग करते समय पावर खपत में 14% कमी आती है।
MediaTek Dimensity 9400 बेंचमार्क स्कोर
MediaTek Dimensity 9400 AnTuTu स्कोर | 3007853 |
MediaTek Dimensity 9400 Geekbench 6 मल्टी कोर | 8969 प्वाइंट |
MediaTek Dimensity 9400 Geekbench 6 सिंगल कोर | 2874 प्वाइंट |
मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 से साथ आने वाले फोन
मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट वाले कुछ आने वाले फोनः
- Vivo X200
- Vivo X200 Pro
- Vivo X200 Pro Mini
- OPPO Find X8
- OPPO Find X8 Pro
- Redmi K80 Ultra (संभावित)
इनमें से अधिकतर मॉडल पहले डाइमेंसिटी 9300 का उपयोग कर रहे थे और अब उनके अपग्रेड में डाइमेंसिटी 9400 के साथ बेहतर परफॉर्मेंस और फीचर्स की उम्मीद है।
Apple A18 Pro
Apple A18 Pro पावरफुल प्रोसेसर है। यह नया Apple प्रोसेसर iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max के साथ सितंबर 2024 में लॉन्च हुआ था। इसमें 2 परफॉर्मेंस कोर और 4 एफिशिएंट कोर के साथ 35 TOPS NPU और 6-कोर A18 Pro GPU है। इस चिप का बड़ा हिस्सा v9.2A ARM माइक्रोआर्किटेक्चर पर आधारित है, जो इसे Apple M4 के काफी करीब प्रदर्शन देता है। इसमें 5G, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.3, कई सैटेलाइट नेविगेशन सिस्टम और NFC का सपोर्ट भी है।
A18 प्रोसेसर के सस्ते वर्जन में वही 2 परफॉर्मेंस कोर और 4 एफिशिएंट कोर हैं, लेकिन उनकी स्पीड थोड़ी कम है और ग्राफिक्स पावर भी थोड़ी कम है। Pro वर्जन में USB 3.x सपोर्ट है, जबकि A18 SoC वाले डिवाइस USB 2.0 स्पीड तक सीमित हैं। 6-कोर A18 Pro GPU आधुनिक ग्राफिक्स अडेप्टर की तरह RT-इनेबल है और इसका प्रदर्शन Immortalis-G720 MP12, Adreno 740 और Adreno 750 के बराबर है। यह 7-कोर M1 GPU को भी कई टेस्ट्स में मात देता है, जो इसे खास बनाता है। यह चिप अधिकतम लोड पर लगभग 10W तक पावर का उपयोग कर सकती है और औसतन 4W परफॉर्मेंस मेंटेन करती है। TSMC के आधुनिक N3E मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस के कारण A18 Pro काफी पावर-एफिशिएंट है।
Apple A18 Pro बेंचमार्क स्कोर
Apple A18 Pro AnTuTu स्कोर | 1839852 |
Apple A18 Pro Geekbench 6 मल्टी कोर | 9089 प्वाइंट |
Apple A18 Pro Geekbench 6 सिंगल कोर | 3582 प्वाइंट |
Apple A18 Pro चिपसेट के साथ आने वाले आईफोन
- Apple iPhone 16 Pro Max
- Apple iPhone 16 Pro
Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3
क्वालकॉम का यह लेटेस्ट और पावरफुल प्रोसेसर है। स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स वाले ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर पेश किया गया है। इस प्रोसेसर में एआरएम कोरयो कोर्स का उपयोग किया गया है, जिसकी क्लॉक स्पीड 2.3 गीगाहर्ट्ज से लेकर 3.3 गीगाहर्ट्ज तक जाती है। Snapdragon 8 Gen 3 CPU में Cortex-X4 प्राइम कोर दिया गया है। इसमें कुल 5 Cortex-A720 कोर तथा 2 Cortex-A520 कोर शामिल हैं। Qualcomm का दावा है कि उनका नया सीपीयू पहले वाले Snapdragon 8 Gen 2 की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक फास्ट और 20 प्रतिशत ज्यादा इफिशिएंट है।
इसके अलावा, Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 में नए Adreno GPU का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का कहना है कि यह Adreno 740 GPU से 25 प्रतिशत अधिक पावरफुल और इफिशिएंट है। बता दें कि नया क्वॉलकॉम चिपसेट 240Hz Screen Refresh Rate सपोर्ट करने की क्षमता के साथ आया है। गेमिंग के दौरान अच्छे आउटपुट के लिए स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 में Global Illumination Unreal Engine 5 Lumen सिस्टम भी दिया गया है। यह किसी गेमिंग कंसोल जैसे ग्राफिक्स प्रदान कर सकता है। इसके साथ ही जीपीयू में शामिल Adreno Frame Motion Engine (AFME 2.0) मोबाइल यूजर को 120FPS रियल-टाईम ग्राफिक्स देने में सक्षम है। अगर कनेक्टिविटी की बात करें, तो क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 में ब्रांड का ही Snapdragon X75 5G modem यूज किया गया है। यह 10Gbps तक की डाउनलोड स्पीड तथा 3.5Gbps तक की अपलोड स्पीड देने की क्षमता रखता है। नए स्नैपड्रैगन चिपसेट की बड़ी खूबी इसका Wi-Fi 7 रेडी होना भी है। साथ ही, यह चिपसेट Bluetooth 5.4 और LE जैसे फीचर्स भी सपोर्ट करता है।
Snapdragon 8 Gen 3 बेंचमार्क स्कोर
Snapdragon 8 Gen 3 AnTuTu स्कोर | 2,139,281 |
Snapdragon 8 Gen 3 Geekbench 6 मल्टी कोर | 7,501 प्वाइंट |
Snapdragon 8 Gen 3 Geekbench 6 सिंगल कोर | 2,329 प्वाइंट |
Snapdragon 8 Gen 3 3DMark WildLife | 19,114 प्वाइंट (114 FPS) |
Snapdragon 8 Gen 3 के साथ आने वाले फोन
- OnePlus 12
- Samsung Galaxy S24 Ultra
- iQOO 12 5G
- realme GT 5 Pro
- Xiaomi 14
- Nubia Red Magic 9 Pro 5G
- Xiaomi Redmi K70 Pro
- Nubia Z60 Ultra
- Honor Magic 6 Pro
Apple A17 Pro
ऐपल के नए प्रोसेसर Apple A17 Pro की बात करें, तो TSMC (Taiwan Semiconductor Manufacturing Company) द्वारा निर्मित यह चिपसेट 3नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स वाले हेक्सा-कोर प्रोसेसर पर पेश किया गया है। 6 कोर वाले इस प्रोसेसर में 2 कोर जहां 3.78गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड पर रन करते हैं वहीं 4 कोर 2.11 गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड पर परफॉर्म करते हैं। Apple A17 Pro पर नजर डालें तो इसमें नया व एडवांस 6-core GPU मिलता है। यह जीपीयू Ray Tracing सपोर्ट करता है। यह लाइटिंग तकनीक हार्डवेयर की मदद से फोन ग्राफिक्स को और अधिक बूस्ट व इन्हांस करती है। वहीं गेमिंग के दौरान फ्रेम रेट बूस्ट करने के लिए नए ए17 प्रो चिपसेट को MetalFX Upscaling से लैस किया गया है।
यह हैवी गेम्स में गेमप्ले कंसोल के लेवल वाले ग्राफिक्स व विजुअल्स प्रदान करता है। Apple A17 Pro की बात करें तो इसमें Qualcomm X70 5G modem मिलता है। यह 5जी मॉडम Snapdragon 8 Gen 3 में मौजूद मॉडम का डाउनग्रेड वर्जन है, लेकिन इंटरनेट स्पीड की बात करें, तो वहां ज्यादा अंतर नहीं आता है। वहीं वाई-फाई के मामले में भी आईफोन वाला चिपसेट Wi-Fi 6E के साथ कुछ पीछे रह जाता है। एप्पल ए17 प्रो चिपसेट पर Bluetooth 5.3 सपोर्ट मिल जाता है।
Apple A17 Pro बेंचमार्क स्कोर
Apple A17 Pro AnTuTu स्कोर | 1542129 |
Apple A17 Pro Geekbench 6 मल्टी कोर | 7506 प्वाइंट |
Apple A17 Pro Geekbench 6 सिंगल कोर | 2975 प्वाइंट |
Apple A17 Pro 3DMark | 10008 प्वाइंट |
Apple A17 Pro के साथ आने वाले फोन
- iPhone 15 Pro
- iPhone 15 Pro Max
MediaTek Dimensity 9300
यह मीडियाटेक का लेटेस्ट प्रोसेसर है। इस प्रोसेसर में थर्ड जेनरेशन TSMC 4nm प्रोसेस टेक और सेकेंड जेनरेशन थर्मली ऑप्टिमाइज्ड आईसी डिजाइन है। Dimensity 9300 को Cortex-X4 कोर क्लॉक्ड 3.25GHz, 3x Cortex-X4 कोर क्लॉक्ड स्लॉअर 2.85GHzऔर 4x Cortex-A720 एफिशिएंसी कोर क्लॉक्ड 2.0GHz जैसी खूबियां है। MediaTek Dimensity 9300 पहला ऐसा चिपसेट है, जिसे कंपनी ने लेटेस्ट Arm Cortex-X4 और Cortex-A720 के साथ आती है।
यह चिपसेट 8 Cores की एक्सट्रीम परफॉर्मेंस के साथ आता है। फ्लैगशिप-ग्रेड मेमोरी और स्टोरेज के साथ पेयर करने पर यह चिपसेट पिछले जेनरेशन से 8 प्रतिशत ज्यादा पावर- एफिशिएंट है। MediaTek Dimensity 9300 चिपसेट के साथ गेमर्स को गेमिंग का बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलेगा। MediaTek के इस फ्लैगशिप चिपसेट को हार्डवेयर जेनरेटिव एआई इंजन के साथ फास्टर और सेफर एआई कम्यूटिंग के लिए लाया गया है।
MediaTek Dimensity 9300 बेंचमार्क स्कोर
MediaTek Dimensity 9300 AnTuTu स्कोर | 2260486 |
MediaTek Dimensity 9300 Geekbench 6 मल्टी कोर | 7549 प्वाइंट |
MediaTek Dimensity 9300 Geekbench 6 सिंगल कोर | 2246 प्वाइंट |
MediaTek Dimensity 9300 3DMark | 16082 प्वाइंट |
MediaTek Dimensity 9300 के साथ आने वाले फोन
- vivo X100 Pro 5G
- iQOO Neo 9 Pro
- OPPO Find X7 5G
Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2
Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 को कंपनी ने 15 नवंबर 2022 में लॉन्च किया था। एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम आधारित ज्यादातर फ्लैगशिप फोन इसी एसओसी पर आधारित हैं। 4 नैनोमीटर फैब्रिकेशन प्रोसेस पर तैयार इस चिपसेट में 3 प्रोसेसर लगे हैं जिसमें एक सिंगल कोर प्रोसेसर है जो 3.32 गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड को सपोर्ट करता है।
यह प्रोसेसर नए Cortex-X3 आर्किटेक्चर पर बना है जो अपने स्टेबल परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। वहीं इसका दूसरा क्वाड-कोर प्रोसेसर है जो Cortex-A715 आर्किटेक्चर के सपोर्ट करता है। यह प्रोसेसर 2.8 गीगाहर्ट्ज के मैक्सिमम क्लॉक स्पीड तक जाता है। वहीं तीसरा प्रोसेसर ट्राई-कोर के साथ आता है और इसमें 2.0 गीगाहर्ट्ज तक का क्लॉक स्पीड सपोर्ट है। रही बात परफॉर्मेंस की तो आप यहां देख सकते हैं।
Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 बेंचमार्क स्कोर
Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 AnTuTu 9 स्कोर | 14,92,136 |
Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 GeekBench 5 स्कोर सिंगल कोर | 1,968 |
Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 GeekBench 5 मल्टी कोर | 5,137 |
Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 3DMark स्कोर | 12,270 |
Snapdragon 8 Gen 2 के साथ आने वाले स्मार्टफोन
- Samsung Galaxy Z Fold 5
- Samsung Galaxy Z Flip 5
- Samsung Galaxy S23
- Samsung Galaxy S23+
- Samsung Galaxy S23 Ultra
- Vivo X90 Pro Plus
- OnePlus 11
- Xiaomi 13 Pro
- iQOO 11
- Xiaomi 13
- ZTE Nubia Red Magic 8 Pro Plus
- ZTE Nubia Red Magic 8 Pro
- Xiaomi Redmi K60 Pro
- Motorola Moto X40
Apple A16 Bionic
Apple A16 Bionic ऐप्पल का इन-होम बिल्ट प्रोसेसर है जो 7 सितंबर 2022 को लॉन्च हुआ था। आईफोन 14 प्रो के साथ कंपनी ने इसे उतारा है। 4 नैनोमीटर फैब्रिकेशन प्रोसेस पर बना यह चिप बेहद ही पावरफुल माना गया है। कंपनी ने इसमें 6-कोर यानी कि हेक्सा-कोर का उपयोग किया है जो दो प्रोसेसर मिलकर बना है। इसका मेन प्रोसेसर डुअल कोर सपोर्ट करता हे जो 3.4 गीगाहर्ट्ज के क्लॉक स्पीड को सपोर्ट करता है। वहीं दूसरा प्रोसेसर चार-कोर यानी कि क्वाड-कोर के साथ आता है और इसमें 2.02 गीगाहर्ट्ज का मैक्सिमम क्लॉक स्पीड सपोर्ट है। 2023 में देखें तो Apple A16 Bionic काफी दमदार प्रोसेसर है।
AnTuTu 9 स्कोर: 9,51,329
GeekBench 5 स्कोर सिंगल कोर : 1,884
GeekBench 5 मल्टी कोर : 5,421
3DMark स्कोर: 9,835
Apple A16 Bionic के साथ आने वाले फोन
Apple iPhone 14 Pro Max
Apple iPhone 14 Pro
MediaTek Dimensity 9200
MediaTek Dimensity 9200 8-कोर चिपसेट है, जो 8 नंवबर 2022 को रिलीज किया गया था। यह प्रोसेसर भी 4-नैनोमीटर प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है। इस चिपसेट का 1 कोर Cortex-X3 को 3,05 गीगाहर्ट्ज, 3 कोर Cortex-A715 को 2.85़ गीगाहर्ट्ज, और 4 कोर Cortex-A510 को 1.8 गीगाहर्ट्ज पर क्लॉक किया गया है। इस प्रोसेसर के बैंचमार्क स्कोर डिटेल नीचे दिए गए हैं।
AnTuTu 9 स्कोर : 12,15,643
GeekBench 5 स्कोर सिंगल कोर : 1,303
GeekBench 5 मल्टी कोर : 5,012
3DMark स्कोर: 12,249
MediaTek Dimensity 9200 के साथ आने वाले स्मार्टफोन
Vivo X90 Pro
Vivo X90
Apple A15 Bionic
Apple A15 Bionic 6-कोर चिपसेट है, जिसे 14 सितंबर 2021 को रिलीज किया गया था। यह प्रोसेसर 5-नैनोमीटर प्रोसस टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है। इस प्रोसेसर के 2 कोर को 3240 MHz और 4 कोर को 2020 MHz पर क्लॉक किया गया है। इस प्रोसेसर के बैंचमार्क स्कोर डिटेल्स नीचे दिए गए हैं।
Apple A15 Bionic बेंचमार्क स्कोर
Apple A15 Bionic AnTuTu 9 स्कोर | 8,00,568 |
Apple A15 Bionic GeekBench 5 स्कोर सिंगल कोर | 1,741 |
Apple A15 Bionic GeekBench 5 मल्टी कोर | 4,819 |
Apple A15 Bionic 3DMark स्कोर | 9,471 |
Apple A15 Bionic के साथ आने वाले स्मार्टफोन
- Apple iPhone 14
- Apple iPhone 13
- Apple iPhone 13 Pro Max
- Apple iPhone 13 Pro
- Apple iPhone 14 Plus
- Apple iPhone 13 mini
- Apple iPhone SE (2022)
MediaTek Dimensity 9000 Plus
MediaTek Dimensity 9000 Plus 8-कोर चिपसेट है, जिसे 4 जुलाई 2022 को रिलीज किया गया है। यह मोबाइल चिपसेट 4-नैनोमीटर प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है। इस प्रोसेसर का 1 कोर Cortex-X2 को 3200 MHz, 3 कोर Cortex-A710 को 2850 MHz और 4 कोर Cortex-A510 को 1800 MHz पर क्लॉक किया गया है। इसकी बेंचमार्क डिटेल्स नीचे दिए गए हैं।
MediaTek Dimensity 9000 Plus बेंचमार्क टेस्ट
MediaTek Dimensity 9000 Plus AnTuTu 9 स्कोर | 1150915 |
MediaTek Dimensity 9000 Plus GeekBench 5 स्कोर सिंगल कोर | 1343 |
MediaTek Dimensity 9000 Plus GeekBench 5 मल्टी कोर | 4370 |
MediaTek Dimensity 9000 Plus 3DMark स्कोर | 9486 |
MediaTek Dimensity 9000 Plus के साथ आने वाले स्मार्टफोन
- Oneplus Nord 3
- TECNO Phantom V Fold
- Oppo Find N Flip 2
- Asus ROG Phone 6D
- Asus ROG Phone 6D Ultimate
- Xiaomi 12 Pro (Dimensity)
- Oppo Find N2 Flip
सवाल-जवाब (FAQs)
बेंचमार्क टेस्ट क्या होता है?
किसी भी सीपीयू या प्रोसेसर का बेंचमार्क टेस्ट से पता चलता है कि यह आपके पसंद की ऐप, गेम को चला सकता है या नहीं। सरल शब्दों में कहें तो बैंचमार्क टेस्ट सीपीयू के परफॉर्मेंस को मापने के लिए किया जाता है। सीपीयू बैंचमार्क के पॉपुलर टूल्स AnTuTu, GeekBench और 3DMark हैं।
गेमिंग के लिए सबसे अच्छा मोबाइल प्रोसेसर कौन-सा है?
आजकल अधिकतर मिड-प्रीमियम और फ्लैगशिप स्मार्टफोन हाई-एंड प्रोसेसर से लैस होते हैं, जो गेमिंग के दौरान शानदार परफॉर्मेंस करते हैं। भारत में गेमिंग के लिए लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 और ऐपल ए16 बायोनिक वाले फोन चुन सकते हैं। हालांकि पावरफुल प्रोसेसर के अलावा कूलिंग सिस्टम, थर्मल मैनेजमेंट और सॉफ्टवेयर ऑप्टिमाइजेशन जैसे अन्य कारक भी हैं, जो गेमिंग एक्सपीरियंस को प्रभावित कर सकते हैं।
गेमिंग के लिए सबसे अच्छा मिड-रेंज फोन कौन- सा है?
मिड-रेंज सेगमेंट में ऐसे कई फोन हैं जो बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस प्रदान करते हैं। यदि आपका बजट सीमित है और गेमिंग आपकी प्राथमिकता है, तो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8050 प्रोसेसर के साथ Infinix GT 10 Pro एक ऑप्शन हो सकता है। इसके अलावा, स्टाइलिश और परफॉर्मेंस-सेंट्रिक स्मार्टफोन की तलाश करने वालों के लिए iQOO Z7 Pro भी एक बढ़िया विकल्प है। यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 SoC है।
AnTuTu क्या है और यह मोबाइल प्रोसेसर रैंकिंग को कैसे प्रभावित करता है?
AnTuTu बेंचमार्किंग टूल है, जो इंडस्ट्री में मान्य है। यह मोबाइल प्रोसेसर के विभिन्न परफॉर्मेंस मेट्रिक्स का परीक्षण करता है। यह न्यूमिरिकल स्कोर प्रदान करता है जो प्रोसेसर की समग्र क्षमताओं के बारे में बताता है।
क्या गीकबेंच प्रोसेसर बेंचमार्किंग AnTuTu का एक विश्वसनीय विकल्प है?
हां, गीकबेंच सिंगल-कोर और मल्टी-कोर फंक्शनैलिटी पर ध्यान केंद्रित करके पूरा परिप्रेक्ष्य प्रदान करता है। यह डिवाइस को कड़े कम्प्यूटेशनल परीक्षणों से गुजरता है। यदि मल्टी-कोर टेस्ट में 3,000 से ऊपर का स्कोर हाई परफॉर्मेंस और मल्टीटास्किंग क्षमताओं का संकेत देता है।
क्या स्मार्टफोन चुनने के लिए बेंचमार्क स्कोर अंतिम निर्णायक कारक है?
नहीं,बेंचमार्क स्कोर एक मात्रात्मक माप प्रदान करते हैं, जबकि रियल लाइफ परफॉर्मेंस, यूजर्स रिव्यू, गेमिंग या फोटोग्राफी जैसी खास चीजों पर विचार करना आवश्यक है।
क्या 2GHz प्रोसेसर मोबाइल के लिए अच्छा होता है?
2GHz प्रोसेसर स्मार्टफोन में बुनियादी कार्यों के लिए ठीक-ठाक माना जाता है, जैसे कॉल करना, मैसेजिंग, सोशल मीडिया और हल्के ऐप्स चलाना। लेकिन यदि आप गेमिंग या भारी मल्टीटास्किंग जैसे कार्य करना चाहते हैं, तो फिर इससे अधिक GHz स्पीड वाले प्रोसेसर की जरूरत हो सकती है।
क्या फोन बिना प्रोसेसर के कार्य कर सकता है?
नहीं, एक फोन प्रोसेसर के बिना काम नहीं कर सकता। प्रोसेसर ही वह सेंट्रल यूनिट है, जो सभी निर्देश को प्रोसेस करता है और डिवाइस की सभी एक्टिविटीज को ऑपरेट करता है।
स्मार्टफोन के अच्छी प्रोसेसर स्पीड क्या है?
स्मार्टफोन में अच्छी प्रोसेसर स्पीड आपके उपयोग पर निर्भर करती है। सामान्य यूजर के लिए 2.0 GHz से 2.5 GHz स्पीड वाले प्रोसेसर पर्याप्त होते हैं। गेमिंग और पावर यूजर्स के लिए अधिक क्लॉक स्पीड वाले प्रोसेसर बेहतर परफॉर्मेंस के लिए उपयुक्त हो सकते हैं।