16GB रैम और सबसे पावरफुल प्रोससेर के साथ लॉन्च हुआ Smartphone for Snapdragon Insiders, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

प्रोसेसर बनाने वाली कंपनी Qualcomm ने अपना पहला स्मार्टफोन (Smartphone for Snapdragon Insiders Launch) लॉन्च कर दिया है। इस फोन को लेकर काफी समय से टेक मंच पर लीक व खबरों का सिलसिला चल रहा था, जिनपर आज पूरी तरह से विराम लग गया है। क्वालकॉम ने इस फोन को Asus के साथ साझेदारी में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इस फोन को Smartphone for Snapdragon Insiders का नाम दिया है। आपको बता दें कि इस प्रीमियम फोन को खासतौर से कंपनी के लॉयल्टी प्रोग्राम Snapdragon Insiders के लिए लॉन्च किया गया है जिसे मार्च महीने में शुरू किया गया था। इसके अलावा इस फोन में कई टॉप नॉच फीचर्स से लैस है। आइए आगे आपको फोन के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।
Smartphone for Snapdragon Insiders का प्राइस
कंपनी ने Smartphone for Snapdragon Insiders को एक ही वेरिएंट में पेश किया है। इस फोन को 6 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ लाया गया है। अगर बात करें प्राइस की तो कंपनी ने इस फोन को 1,499 डॉलर यानी करीब 1,12,200 रुपए में लॉन्च किया है। हैंडसेट मिडनाइट ब्लू कलर लाया गया है।
Smartphone for Snapdragon Insiders की उपलब्धता
फोन को Asus के ऑनलाइन या ऑफलाइन रिटेल स्टोर से अगस्त महीने से खरीदा जा सकेगा। शुरुआत में इसे चीन, जर्मनी, जापान, अमेरिका, यूके और इंडिया में उपलब्ध कराया जाएगा। भारत में इसकी क्या कीमत होगी इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। लेकिन, फोन की कीमत एप्पल के सबसे महंगे फोन के बराबर है। गौरतलब है कि क्वालकॉम ने नए स्मार्टफोन को अपने Snapdragon Insider ग्रुप के मेंबर के लिए डिजाइन किया है। लेकिन यह सभी ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा। इसे भी पढ़ें: भारत में मौजूद सबसे सस्ते 5G फोन, कीमत 15,000 रुपए से कम
Smartphone for Snapdragon Insiders का स्पेसिफिकेशन
अगर बात करें इस फोन की स्पेसिफिकेशन की तो इसमें 6.78 इंच का फुल एचडी प्लस सैमसंग एमोलेड डिसप्ले दिया गया है। यह डिसप्ले पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2448, आस्पेक्ट रेश्यो 20.4:9 व कॉर्निंग ग्लास विटस की प्रोटेक्शन से लैस है। इतना ही नहीं फोन की डिसप्ले के लिए इसे HDR10 और HDR10+ सर्टिफिकेशन प्राप्त है। इसके अलावा फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है। इस प्रोसेसर के साथ फोन को पावर देने के लिए 16 जीबी रैम और 512 जीबी की स्टोरेज है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। रियर पर फोन में अपर्चर f/1.8 के साथ 64 मेगापिक्सल का Sony IMX686 है। इसके अलावा f/2.2 अपर्चर के साथ दूसरा सेंसर 12 मेगापिक्सल का Sony IMX363 का है। साथ ही तीसरा 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो शूटर लेंस है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 24 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। इसे भी पढ़ें: 6GB रैम वाले बेस्ट फोन की लिस्ट, शुरुआती कीमत: महज 9,999 रुपए
पावर बैकअप देने के लिए फोन में 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है जो क्वालकॉम क्विक चार्ज 5.0 चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, वाई-फाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी, जीपीएस/ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा यह फोन ड्यूल स्टीरियों स्पीकर्स के साथ आता है जो स्मार्ट AMP और स्नैपड्रैगन साउंड से कनेक्टेड है।