कान में ईयरफोन लगाकर पढ़ाई कर रहा था युवक, अचानक हुए ब्लास्ट ने ले ली जान

Join Us icon

मोबाइल फोन में ब्लास्ट होने की खबरें अब आम हो गई हैं। लेकिन, फोन के अलावा किसी भी गैजेट के ब्लास्ट होने और इस ब्लास्ट में किसी की जान जाने की खबर दिल में एक डर बैठा देती है। ऐसे ही डराने वाली खबर राजस्थान की राजधानी जयपुर से सामने आई है। जयपुर में एक युवक ने पढ़ाई के समय कान में लगे ईयरफोन (Earphone) लगा रखे थे, जिसमें अचानक तेज धमाका होने के कारण युवक गंभीर रूप से धायल हो गया और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार यह घटना उस वक्त हुई जब 28 वर्षीय राकेश कुमार दोपहर में खेत में बने मकान के कमरे में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए मोबाइल चार्जिंग (Mobile charging) लगाकर पढ़ाई कर रहा था तभी ईयरफोन के जरिए युवक को करंट लगा और धमाके के बाद ईयरफोन फट गया। इस दौरान कमरे में युक के अलावा कोई और नहीं था। इसे भी पढ़ें: OnePlus Nord 2 में फिर हुआ ब्लास्ट, सरकारी अफ़सर के हाथ में फटा वनप्लस स्मार्टफोन

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

रिपोर्ट्स की मानें तो मृतक युवक ने पॉलिटेक्निक डिप्लोमा किया हुआ था। वह नौकरी के लिए कॉम्पिटिशन की तैयारी कर रहा था। वहीं, युवक की हाल ही शादी हुई थी। हालांकि, इस मामले में यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि युवक के कान में जो ईयरफोन थे वह किस कंपनी के थे। इसे भी पढ़ें: Xiaomi Redmi 8 हुआ ब्लास्ट, रेडमी यूजर हो जाएं सावधान

इस घटना के बाद पूरे इलाके के लोग हैरान हैं क्योंकि ईयरफोन में अचानक कैसे ब्लास्ट हो गया. इस बारे में अभी कोई भी नहीं जानता। बता दें कि इस मामले में जानकारों का कहना है कि ईयरफोन केबल द्वारा इतने ज़्यादा करेंट नहीं होता कि किसी की जान चली जाए। वहीं, कुछ जानकारों का कहना है कि अगर ईयरफोन को कंप्यूटर से अटैच किया गया हो तो उसके शॉर्ट सर्किट के कारण किसी की जान जरूर जा सकती है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here