[Exclusive] realme 14x होगा दिसंबर में लॉन्च, 14 सीरीज में यह होगा पहला फोन, कैमरा मॉड्यूल होगा अलग

साल 2024 को देखें तो realme कंपनी इस बार फोन लॉन्च को लेकर काफी अग्रेसिव रही है। अभी साल खत्म भी नहीं हुआ है और 24 से ज्यादा रियलमी स्मार्टफोन लॉन्च हो चुके हैं। वहीं कंपनी ने यह घोषणा भी कर दी है कि अगले महीने GT 7 Pro मॉडल को पेश करने वाली है। परंतु 91मोबाइल्स के पास इससे भी बड़ी खबर है। हमें सूचना मिली है कि कंपनी दिसंबर की शुरुआत में ही अपनी ‘नंबर सीरीज’ के नए मॉडल realme 14x को पेश कर सकती है। इसके सोशल मीडिया प्रोमोशन और टीज़र वीडियो आपको इसी महीने नवंबर के अंत में देखने को मिल सकते हैं।
बता दें कि realme 14 series की शुरुआत ’14x’ मॉडल से ही होगी। कंपनी इसे बजट सेगमेंट में पेश करने वाली है जिसमें बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है। अप्रैल 2024 में realme 12X इंडिया में लॉन्च हुआ था जो 11,999 रुपये में 5,000एमएएच की बैटरी लेकर आया था। प्राप्त जानकारी अनुसार नए realme 14x में कंपनी और भी बड़ी बैटरी का उपयोग कर सकती है। हो सकता है कि आपको 6,000mAh बैटरी देखने को मिले।
हमें यह जानकारी इंडस्ट्री सोर्स से मिली है। बैटरी के साथ उन्होंने कैमरा मॉड्यूल के बारे में भी अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि रियलमी 14 सीरीज में कंपनी ‘सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल’ को हटा दिया है और अब आपको स्क्वायर शेप देखने को मिल सकता है। हालांकि फिलहाल स्पेसिफिकेशन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।
गौरतलब है कि रियलमी 12एक्स के बाद कंपनी 13एक्स नहीं लेकर आई है और अब सीधा नई सीरीज की शुरुआत रियलमी 14एक्स से करने वाली है।
Realme 12x प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स
कीमत : रियलमी 12एक्स के 4GB रैम वेरिएंट को ₹10,999 में खरीदा जा सकता है तथा इसे 6GB की कीमत ₹12,499 तथा 8GB का रेट ₹13,499 है। ये तीनों वेरिएंट 128GB स्टोरेज सपोर्ट करते हैं।
प्रोसेसर : Realme 12x 5G फोन एंड्रॉयड 14 आधारित रियलमी यूआई 5.0 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है।
स्क्रीन : इस रियलमी स्मार्टफोन में 6.72 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है तथा 950निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।
कैमरा : इसके डुअल रियर कैमरा सेटअप में एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल ब्लैक एंड व्हाइट सेंसर मिलता है। वहीं फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी : पावर बैकअप के लिए यह रियलमी मोबाइल 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है जिसे तेजी से चार्ज करने के लिए 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है।