7000mAh बैटरी वाले Realme 15 5G और Realme 15 Pro 5G की सेल शुरू, मिलेगा 3,000 रुपये डिस्काउंट

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/07/Realme-15-5G-and-Realme-15-Pro-5G-first-sale-price-offers-specs.jpg

Realme ने 24 जुलाई को इंडिया में अपनी नंबर सीरीज के तहत Realme 15 5G और Realme 15 Pro 5G को लॉन्च किया था। वहीं, आज से मोबाइल्स सेल के लिए उपलब्ध हैं। इनमें बेहतरीन डिस्प्ले, पावरफुल प्रोसेसर, बड़ी बैटरी और शानदार कैमरा सेटअप है। यदि आप एक मिड रेंज फोन तलाश रहे हैं तो आप इन्हें ऑप्शन बना सकता है। आइए, आगे खूबियां, ऑफर्स और कीमत विस्तार से जानते हैं।

Realme 15 5G और Realme 15 Pro 5G कीमत और ऑफर्स

Realme 15 5G तीन स्टोरेज वैरियंट्स में उपलब्ध है। इसका 8GB + 128GB मॉडल 25,999, 8GB + 256GB मॉडल 27,999 और 12GB + 256GB वाला टॉप मॉडल 30,999 रुपये का है। वहीं, Realme 15 Pro 5G चार स्टोरेज वैरियंट्स में आता है। इसका 8GB + 128GB मॉडल 31,999, 8GB + 256GB स्टोरेज 33,999, 12GB + 256GB मॉडल 35,999 और 12GB + 512GB वाला टॉप मॉडल 38,999 रुपये का है।

लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो प्रो मॉडल पर 3,000 रुपये और बेस मॉडल पर 2,000 रुपये तक का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट मिल रहा है। यही नहीं कंपनी द्वारा अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर बेस मॉडल पर 5,000 रुपये तक और प्रो पर 6,000 रुपये तक एक्सचेंज प्राइज मिलेगा। साथ ही कंपनी 12 महीने की नो-कॉस्ट EMI और शुरुआती 6 महीनों तक फ्री स्क्रीन डैमेज इंश्योरेंस भी देगी। बता दें कि दोनों स्मार्टफोन आज से Flipkart, realme.com और ऑफलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। Realme 15 5G को Flowing Silver, Velvet Green और Silk Pink कलर में लॉन्च किया गया है। वहीं, Realme 15 Pro 5G Flowing Silver, Silk Purple और Velvet Green में आता है।

 

Realme 15 5G और Realme 15 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले

Realme 15 में 6.8-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 144Hz तक रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है। वहीं, Realme 15 Pro में 6.8-इंच का AMOLED फ्लेक्सिबल 4D कर्व डिस्प्ले है। इसमें 1280×2800 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 144Hz रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट है।

प्रोसेसर

Realme 15 में MediaTek Dimensity 7300+ प्रोसेसर है, जो 4nm फैब्रिकेशन पर बना है। वहीं, Realme 15 Pro में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर है। यह प्रोसेसर ज्यादा पावरफुल है और स्मूद परफॉर्मेंस के लिए लगाया गया है।

रैम और स्टोरेज

दोनों स्मार्टफोंस में 12GB तक LPDDR4X RAM दी गई है, जिसे वर्चुअल RAM तकनीक से 26GB तक बढ़ाया जा सकता है। इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो Realme 15 में 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज मौजूद है, जबकि Realme 15 Pro में 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज तकनीक है।

कैमरा

Realme 15 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50MP Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा और 8MP सेकंडरी लेंस दिया गया है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। वहीं, Realme 15 Pro में 50MP Sony IMX896 प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ और 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा लगा है। फ्रंट में 50MP OV50D सेंसर दिया गया है।

बैटरी और चार्जिंग

Realme 15 5G और Realme 15 Pro 5G में 7000mAh की बड़ी बैटरी है। बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इनमें 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी के अनुसार यह बैटरी लंबे बैकअप के साथ फटाफट चार्ज हो जाती है।

अन्य

दोनों डिवाइस डुअल स्पीकर के साथ आते हैं। Realme 15 Pro में Dolby Atmos और Hi-Res ऑडियो सपोर्ट भी मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए 5G SA/NSA सपोर्ट, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4 और USB Type-C पोर्ट हैं। सुरक्षा के लिए Realme 15 सीरीज के स्मार्टफोन पानी और धूल से बचाव के लिए IP66, IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आते हैं। इनमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

ऑपरेटिंग सिस्टम

Realme 15 5G और Realme 15 Pro 5G स्मार्टफोन Android 15 आधारित ColorOS 15 पर काम करते हैं।

Realme 15 Series AI फीचर्स

Realme 15 और 15 Pro को “AI Party Phone” के तौर लाया गया है। ये फोंस कम रोशनी में भी बेहतर पोर्ट्रेट ले सकते हैं। साथ ही इनमें डायनेमिक लाइटिंग इफेक्ट्स और वॉटरमार्क फ्रेम्स जैसे मजेदार फीचर्स दिए गए हैं। इनमें AI Edit Genie भी शामिल है, जो पहली बार वॉइस कमांड या टेक्स्ट से फोटो एडिट करने की सुविधा देगा। यह हिंदी सहित 20 से ज्यादा भाषाओं को सपोर्ट करता है और इसमें आउटफिट बदलना, स्किन टोन एडजस्ट करना, ऑब्जेक्ट जोड़ना जैसी कई तरह की एडिटिंग की जा सकती है। यही नहीं मोबाइल्स में AI Landscape, AI Glare Remover और AI Snap Mode जैसे फीचर्स भी हैं।

विकल्प

इस कीमत की रेंज में आप OnePlus Nord 5Motorola Edge 60 Pro और POCO F7 को भी देख सकते हैं। इनमें भी लेटेस्ट चिपसेट, बड़ी बैटरी और हाई-एंड फीचर्स जोड़े गए हैं।

See Full Specs

Realme 15 Price
Rs. 22,999
Go To Store
See All Prices