लॉन्च से पहले Realme 15 5G के कंफर्म स्पेसिफिकेशंस, जानें यहां

Realme भारत में 24 जुलाई को अपनी अपकमिंग नंबर सीरीज के तहत Realme 15 और Realme 15 Pro लॉन्च करेगा। ब्रांड ने ऐलान कर दिया है कि इस बार Realme 15 Pro+ की जगह केवल Realme 15 Pro 5G पेश किया जाएगा। वहीं, लॉन्च से कुछ दिन पहले वेबसाइट पर बेस मॉडल Realme 15 के फीचर्स को लिस्ट कर दिया गया है। जिससे प्रोसेसर, कैमरा, बैटरी और अन्य डिटेल्स सामने आई हैं। आइए, आगे आपको सभी खूबियां विस्तार से बताते हैं।
Realme 15 5G स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले
Realme 15 में एक शानदार 4D कर्व+ डिस्प्ले मिलने की पुष्टि हुई है, जो 6,500 निट्स पीक ब्राइटनेस दे सकेगा। इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट, 94% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, और 2,500Hz टच रिस्पॉन्स मिलेगा। इस डिस्प्ले को Corning Gorilla Glass प्रोटेक्शन दिए जाने की बात कंफर्म हुई है। फोन को IP69 रेटिंग भी मिली हुई है। जिससे धूल और पानी से बचाव होगा।
प्रोसेसर और परफॉर्मेंस
ब्रांड ने कंफर्म किया है कि Realme 15 5G में नया MediaTek Dimensity 7300+ प्रोसेसर दिया जाएगा। यह चिपसेट 2.5GHz की पीक क्लॉक स्पीड वाला है। इसका AnTuTu स्कोर 7.4 लाख से ज्यादा बताया गया है। गेमिंग के लिए इसमें 120FPS सपोर्ट होगा। कंपनी के अनुसार, यह चिपसेट 20% बेहतर FPS और 20% अधिक पावर एफिशिएंसी देगा।
बैटरी और चार्जिंग
Realme 15 में कंपनी ने बड़ी 7,000mAh की बैटरी प्रदान करेगी। जो कि पिछले Realme 14 की 6,000mAh बैटरी से बड़ा अपग्रेड है। इसे 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा। फोन में संभवतः सिलिकॉन-कार्बन बैटरी तकनीक का इस्तेमाल होगा। जिससे ज्यादा कैपेसिटी के बावजूद फोन पतला और हल्का रहेगा। यह भी पुष्टि हुई है कि फोन सिर्फ 7.66mm मोटा है।
कैमरा और AI फीचर्स
Realme 15 में रियर साइड पर 50MP का मेन कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दिया जाएगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा मौजूद रहेगा। कैमरा सॉफ्टवेयर में कई AI फीचर्स शामिल हैं, जैसे AI Party Mode, AI Glow 2.0, और AI Edit Genie आदि। जो कि एक वॉइस-बेस्ड एडिटिंग टूल है और 20+ भाषाओं को सपोर्ट करेंगे।
Realme 15 कलर ऑप्शन और कीमत (संभावित)
Realme 15 को Silk Pink, Velvet Green और Flowing Silver जैसे तीन कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। यह भारत में 24 जुलाई को शाम 7 बजे लॉन्च होगा। फिलहाल इसकी कीमत सामने नहीं आई है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार डिवाइस 20,000 रुपये से कम में आ सकता है।