4 मार्च को लॉन्च होगा रियलमी 3, शाओमी को मिलेगी टक्कर

Join Us icon

रियलमी ब्रांड अपना नया स्मार्टफोन रियलमी 3 लाने वाला है और इसकी चर्चा कई दिनों से हो रही है। कंपनी के सीईओ ने भी समय समय पर अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिये रियलमी 3 को लेकर उत्सुकता बनाई रही है। रियमली सीईओ माधव सेठ ने कल ही जहां यह बता दिया था कि कंपनी का आगामी स्मार्टफोन रियलमी 3 मीडियाटेक के हे​लीयो पी70 चिपसेट से लैस होगा वहीं आज इस फोन की लॉन्च डेट से भी पर्दा उठा दिया गया है। कंपनी अधिकारी ने आफिशियल घोषणा कर दी है कि रियलमी 3 आने वाली 4 मार्च को भारत में लॉन्च हो जाएगा।

रियलमी 3 की लॉन्च डेट की जानकारी कंपनी के सीईओ माधव सेठ ने अपने ट्वीटर हैंडल के जरिये दी है। ट्वीट के जरिये बताया गया है ​कि रियलमी 3 स्मार्टफोन आने वाली 4 मार्च को इंडिया मार्केट में उतारा जाएगा। लॉन्च डेट से पहले माधव सेठ यह भी बता चुके हैं कि रियलमी 3 में मीडियाटेक हेलीयो पी70 चिपसेट देखने को मिलेगा। यह चिपसेट 40 प्रतिशत तक बैटरी की खपत को कम करता है तथा किसी भी कंटेंट को इंटरनेट से डाउनलोड करने के दौरान 30 प्रतिशत तक अधिक स्पीड देगा।

ट्वीट में मिली जानकारी

रियलमी 3 की लॉन्च डेट के अलावा कंपनी की ओर से फोन की सेल तथा इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। माधव सेठ के ट्वीट की बात करें तो इसमें कहा गया है कि, ‘इस फोन में पावर और स्टाईल के बीच कोई समझौता नहीं किया जाएगा। यानि रियलमी 3 एक ओर जहां स्टाईलिश लुक और डिजाईन पर पेश होगा वहीं दूसरी ओर इस फोन में दमदार स्पेसिफिकेशन्स भी देखने को मिलेगी।

रेडमी नोट 7 को टक्कर देने आ रहा मीजू का 48-मेगापिक्सल कैमरा वाला फोन, 6 मार्च को होगा लॉन्च

रियलमी 3 की लुक

रियलमी ने कल ही एक और ट्वीट किया था जिसमें डायमंड कट वाले किसी फोन के बैक पैनल को दिखाया गया था। इस ट्वीट में कंपनी ने रीइन्ट्रड्यूज़िंग लिखा है। यानि फिर से मिलवाना। कंपनी ने हालांकि फोटो के साथ ज्यादा कुछ नहीं लिखा है लेकिन इस ट्वीट के बाद माना जा रहा है कि रियलमी 3 को भी डायमंड कट वाले बै​क पैनल पर पेश किया जा सकता है। इस फोटो में फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिखाया गया है।

realme 3 to launch on 4 march in india feature specification price

रियलमी 3 स्पेसिफिकेशन्स

​रियलमी 3 से जुड़ी किसी स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी कंपनी द्वारा नहीं दी गई है। वहीं अब तक सामने आए लीक्स की मानें तो यह फोन एंडरॉयड 9 पाई आधारित होगा तथा इस फोन मे 6जीबी की रैम मैमोरी दी जा सकती है। चर्चा है कि कंपनी इस फोन के एक से ज्यादा वेरिएंट बाजार में उतारेगी जिनकी कीमत 15,000 रुपये के करीब हो सकती है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here