
Realme लगातार अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर मोबाइल यूजर्स को लुभाने की कोशिश में लगी हुई है। कंपनी ने इस साल अगस्त में Realme 5 सीरीज को पेश किया था। वहीं, हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें Realme 5 सीरीज के सक्सेसर को लॉन्च करने बात सामने आई थी।
लीक रिपोर्ट में बताया गया था कि रियलमी 6 पेंटा कैमरा सेटअप के साथ आएगा। वहीं, अब Realme 6 की लाइव इमेज लीक हुई हैं। चीन की सोशल मीडिया वेबसाइट वीबो पर Realme 6 की लाइव तस्वीर लीक हुई है। इस लाइव तस्वीर के साथ ही फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स सामने आए हैं। लीक के अनुसार Realme 6 में पेंटा कैमरा बैक में होगा। इसके साथ ही फोन में स्नैपड्रैगन 710 SoC दिया जाएगा। वहीं, लीक्सटर ने Realme 6 की कीमत लीक की है। फोन को RMB 1,000 (लगभग 10,000) रुपए की शुरुआती कीमत के साथ साल 2020 में शुरू किया जाएगा।
Realme 6 की लीक लाइव इमेज मेंं फोन का फ्रंट पैनल दिखाई दिया है। फोन के फ्रंट में पंच-होल कटआउट और स्क्रीन के साइड में स्लिम बेजल्स होंगे। वहीं, दूसरे स्मार्टफोन्स की तरह ही इस फोन की चिन भी थोड़ी मोटी होगी। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि Realme 6 अभी भी टेस्टिंग फेज में है।
गौरतलब है कि कंपनी इंडिया में 20 नवंबर को Realme X2 प्रो को पेश करने के लिए तैयार है। इस बात की जानकारी कंपनी पहले ही जे चुकी है। वहीं, हाल ही में फ्लिपकार्ट पर रियलमी एक्स2 प्रो के लिए माइक्रोसाइट बनाई गई है। इस फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा होगा। क्वॉड रियर कैमरा सेटअप के साथ आने वाला यह फोन स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर, 90Hz फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले और 4000mAh बैटरी से लैस होगा।
गौरतलब है कि Nokia 9 PureView स्मार्टफोन मेें हम इस प्रकार का कैमरा सेटअप देख चुके हैं। इस फोन में पांच रियर कैमरा सेंसर दिए गए थे जो राउंड शेप में स्थित है। रियलमी बॉक्स के बाद माना जा सकता है कि Realme 6 में भी इस तरह का कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। वहीं हाल ही में सामने आए Realme 6 के बॉक्स पर स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट भी लिखा गया था जो फोन में क्वालकॉम 700 सीरीज़ के चिपसेट दिए जाने की बात बताता है।



















