Realme 8 5G के लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन्स का हुआ खुलासा, जानें क्या होंगी खूबियां

Realme इन दिनों Realme 8 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। रियलमी का यह स्मार्टफोन थाईलैंड में 21 अप्रैल को लॉन्च होना है।हालाँकि लॉन्चिंग से पहले ही Realme 8 5G स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स के पर्दा उठ चुका है। इसके साथ ही रियलमी ने ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart पर इस स्मार्टफ़ोन के इंडिया लॉन्च को भी टीम किया है। रियलमी का यह 5G स्मार्टफोन मीडियाटेक के Dimensity 700 SoC के साथ भारत में लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन होगा। यहां हम आपको Realme 8 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर से जुड़ी जानकारियों के बारे में डिटेल में बता रहे हैं।
Realme 8 5G स्मार्टफोन को थाईलैंड में 21 अप्रैल को पेश किया जाएगा। रियलमी का यह स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन – सुपरसोनिक ब्लैक और सुपरसोनिक ब्लू में पेश किया जाएगा। Realme 8 5G पिछले कई दिनों से सुर्खियों में है। Realme 8 5G का यह फोन Dimensity 700 SoC और 90Hz रिफ्रेश रेट वाले 6.5 इंच की डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा। रियलमी के थाईलेंड टीम ने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर इस स्मार्टफोन किया है, जिससे इसकी स्पेसिफिकेशन्स सामने आई हैं।
Realme 8 5G स्पेसिफिकेशन्स
रियलमी का अपकमिंग स्मार्टफोन Realme 8 5G में 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इस स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। यानी रियलमी का यह स्मार्टफोन LCD पैनल के साथ पेश किया जा सकता है। ऐसे में रियलमी के इस स्मार्टफोन में 4G वेरिएंट की तरह AMOLED डिस्प्ले नहीं दिया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Xiaomi और Realme को मिलेगी टक्कर, ओप्पो भारत में पेश करेगा दमदार OPPO A74 5G स्मार्टफोन
Realme ने अपकमिंग स्मार्टफोन को टीज करते हुए Realme 8 5G की सभी स्पेसिफिकेशन्स रिवील नहीं की हैं। रियलमी के इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स को देखकर लगता है कि यह स्मार्टफोन Realme V13 5G का रिब्रांड वर्जन हो सकता है, जिसके कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में पेश किया था। अगर ऐसा है तो रियलमी 8 5G स्मार्टफोन FullHD+ डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है। इस फोन में 5,000 mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्ज का सपोर्ट दिया जा सकता है। यह भी पढ़ें : छोटी सी गलती ने दिया लाखों का फायदा, देखें कैसे Logo की खामी ने 3 गुना बढ़ा दी Apple iPhone की कीमत
रियलमी के इस स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है। रियलमी के इस स्मार्टफोन में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।
Realme 8 5G इंडिया लॉन्च
Realme 8 5G के इंडिया लॉन्च को लेकर रूमर्स हैं कि कंपनी इसे 22 अप्रैल को लॉन्च कर सकता है। रियलमी ने ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन को टीम करते हुए खुलासा किया है कि इसे Dimensity 700 चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा।