64MP वाला बजट फोन Realme 8 हुआ और भी सस्ता, जानें क्या है नया दाम

Join Us icon

Realme ने लगभग दो महीने पहले अपनी बजट सेगमेंट पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए Realme 8 को पेश किया था। वहीं, अब लॉन्च के दो महीने के अंदर ही कंपनी ने इस पॉपुलर मोबाइल के दाम कम कर दिए हैं। अगर आप भी रियलमी 8 को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो यह एकदम सही मौका कहा जा सकता है। फोन को अब 14,499 रुपए की शुरुआती कीमत में सेल किया जा रहा है। वहीं, यह मोबाइल पावरफुल MediaTek Helio G95 SoC प्रोसेसर, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000mAh की बैटरी और 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर जैसे शानदार फीचर्स से लैस है। आइए आगे जानते कब और कहां इस फोन को सस्ते में खरीदा जा सकता है।

Realme 8 का प्राइस

इस फोन को आप अगर Flipkart से खरीदेंगे तो 500 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा। Realme 8 के 4GB RAM + 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये हो गई है। वहीं 500 रुपये की कटौती के बाद रियलमी 8 के 6GB RAM + 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये और 8 GB RAM + 128 GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 16,499 रुपये हो गई है। इसे भी पढ़ें: Redmi Note 10S 4G vs Realme 8 5G, 4जी की ताकत या 5जी की स्पीड
realme-8-5g-india-launch-price

बता दें कि ई-कॉमर्स साइट Flipkart और रियलमी इंडिया की साइट पर प्राइस अपडेट कर दिए गए हैं। हालांकि, यहां बता दूं कि यह छूट 14 मई तक ही है, ऐसे में जो लोग रियलमी के इस धांसू फोन को खरीदना चाहते हैं, उनके पास आज का ही मौका है।

Realme 8 की स्पेसिफिकेशन्स

Realme 8 में 6.4-इंच की सुपर AMOLED स्क्रीन के साथ फुल डिसप्ले दिया गया है। इसके अलावा फोन की डिसप्ले का रेजोल्यूशन 2400×1080 FHD+ पिक्सल है। वहीं, इस स्क्रीन में स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 90.8%, पीक ब्राइटनेस 1000 nits और टच सेंपलिंग रेट 180Hz है। फोन में प्रोसेसिंग पावर के लिए MediaTek Helio G95 CPU दिया गया है, जिसकी अधिकतम स्पीड 2.05GHz है।

Xiaomi Redmi Note 10S 4G vs Realme 8 5G Phone features specifications price

रियलमी 8 में फोटोग्राफी के लिए रियर पर क्वाड कैमरा सेटअप और फ्रंट पर सिंगल सेल्फी कैमरा दिया गया है। अगर बात करें फोन के रियर पर मौजूद कैमरा सेटअप की तो इसमें f / 1.79 अपर्चर वाला 64MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं, f / 2.25 अपर्चर के साथ 8MP अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस, f / 2.4 अपर्चर के साथ 2MP मैक्रो लेंस और f / 2.4 अपर्चर के साथ 2MP B & W लेंस दिया गया है।वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के रियर पर f/2.45 अपर्चर वाल 16MP का इन-डिसप्ले कैमरा दिया गया है जो कि सोनी IMX471 सेंसर है। इसे भी पढ़ें: Realme C25s स्मार्टफोन को मिला EEC सर्टिफिकेशन, कम कीमत में जल्द हो सकता है लॉन्च

रियलमी 8 में 30W डार्ट चार्ज के साथ 5,000mA की बैटरी दी गई है। साथ ही फोन के साथ कंपनी की ओर से 5V/6A चार्जर और टाइ-सी केबल दी जाएगी। 30W डार्ट चार्ज की मदद से फोन की बैटरी 65 मिनट में 100 प्रतिशत और 26 मिनट में लगभग 50% चार्ज हो जाएगी।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here