देखें Realme 8 Pro का फुल डिजाइन, 108MP क्वाड कैमरा और पंच होल डिसप्ले के साथ मार्च में होग लॉन्च

Join Us icon

91मोबाइल्स ने हाल ही में एक्सक्लूसिव तौर पर बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की एक तस्वीर को शेयर किया था, जिसमें सलमान के हाथों में रियलमी 8 प्रो स्मार्टफोन दिखाई दिया था। वहीं, आज रियलमी कैमरा इनोवेशन इवेंट 2021 में कंपनी ने Realme 8 Pro को लेकर साफ कर दिया है कि यह फोन 108-मेगापिक्सल कैमरा के साथ आएगा। साथ ही इवेंट में 108एमपी कैमरा की डिटेल जानकारी दी गई है। हालांकि, इवेंट में फोन के लॉन्च को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, उम्मीद की जा रही है कि मार्च में इंडियन मार्केट में Realme 8 Series को लॉन्च किया जाएगा, जिसका खुलासा जल्द ही हो सकता है।

Realme 8 Pro का डिजाइन

सबसे पहले अगर बात करें Realme 8 Pro के डिजाइन की तो कंपनी ने खुलासा कर दिया है कि फोन के रियर पर स्वायर शेप में क्वाड कैमरा मॉड्यूल होगा। इस मॉड्यूल के साथ एलईडी फ्लैश और ‘Dare to Leap’ टैगलाइन लिखी हुई है। वहीं, फ्रंट पर टॉप-लेफ्ट कॉर्नर एक छोट पंच-होल होगा, जिसमें सेल्फी कैमरा को प्लेस किया गया है। फोन में पंच होल होने के कारण फोन के तीनों किनारे जहां बेजल लैस हैं। वहीं, बॉटम पर थोड़ा चिन-पार्ट देखने को मिलेगा। इवेंट में Realme 8 Pro को ग्रेडिएंट ब्लू कलर में देखा गया है। लेकिन, उम्मीद की जा रही है कि फोन और भी कलर ऑप्शन में आएगा। इसे भी पढ़ें: 4 मार्च को लॉन्च हो रहा है धाकड़ फोन Realme GT 5G, लॉन्च से पहले जानें इस दमदार फोन के बारे में सबकुछ

108 मेगापिक्सल कैमरा

कम रोशनी में इमेज क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए Realme ने सैमसंग के लेटेस्ट 108MP HM2 सेंसर को 9-इन -1 पिक्सल बिनिंग और 1 / 1.52 is बड़े सेंसर का इस्तेमाल किया है। इस ISOCELL प्लस टेक्नोलॉजी को लेकर कहा जा रहा है कि यह सेंसर 3x ज़ूम पावर देगा साथ ही तीन नए फिल्टर के साथ टाइमलैप्स वीडियो, टिल्ट-शिफ्ट और पोर्ट्रेट मोड को सपोर्ट करेगा। Realme 8 Pro का इन-सेंसर ज़ूम 12MP का उपयोग करके हाई-रिजोल्यूशन वाली फोटो को क्रिएट करेगा। यह फोन को एक पंक्ति में आठ 12MP चित्र लेने में सक्षम बनाता है।

image2

Realme 8 Pro में लेटेस्ट जनरेशन वाले 108एमपी कैमरा सेंसर HM2 को प्राइमरी कैमरा के तौर पर दिया जाएगा, जिसमें 12000 x 9000 पिक्सल्स और 1/1.52 बड़ा सेंसर साइज होगा। बड़ा सेंसर साइज इस इमेज क्वालिटी का ध्यान रखेगा। इसके अलावा HM2 सेंसर 9-in-1 pixel binning, ISOCELL Plus और Smart-ISO को सपोर्ट करेगा, जिससे फोन लो-लाइट में बेहतर फोटो क्लिक कर पाएगा।

5G

हालांकि Realme 8 Pro स्पेसिफिकेशन के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है लेकिन 108 Megapixels कैमरा में होने से यह उम्मीद की जा रही है कि कंपनी 5G मॉडल भी जरूर लाने की कोशिश करेगी। वहीं, अब तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन कुछ दिन पहले रियलमी 8 को बेंचमार्क साइट गीकबेंच पर देखा गया था जहां यह MediaTek Dimensity 720 वहीं इसमें 8GB RAM की भी जानकारी उपलब्ध थी। हालांकि वह फोन Android 10 पर रन कर रहा था लेकिन जहां तक उम्मीद है इसे Android 11 पर लॉन्च किया जाएगा। इसे भी पढ़ें: कम कीमत वाला Realme C21 स्मार्टफोन 5 मार्च को हो रहा है लॉन्च, इसमें है 4जीबी रैम और 5000एमएएच बैटरी

Realme 8 सीरीज की क्या होगी कीमत

जहां तक उम्मीद है कंपनी Realme 8 और Realme 8 Pro को भारतीय बाजार में 15-20 हजार रुपये के बजट में पेश कर सकती है। रियमली के इस फोन की टक्कर Xiaomi Redmi Note 10 और Redmi Note 10 Pro सीरीज को से होगी। जैसा कि मालूम है 4 मार्च के नया नोट सीरीज फोन भारत में लॉन्च होने वाला है और रियल में ने अभी से ही उसे चुनौती देने के लिए कमर कस ली है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here