
Realme को लेकर हाल ही में खबर सामने आई थी कि कंपनी एक बार फिर अपनी नारज़ो सीरीज़ की नेक्स्ट जेनरेशन को बाजार में लाने की तैयारी कर रही है। लीक खबर के अनुसार अगले महीने यानि जनवरी 2021 में कंपनी की ओर से Realme Narzo 30 सीरीज़ को लाॅन्च किया जाएगा। वहीं, इस बीच अब एक और खबर सामने आ रही है कि कंपनी Narzo 30 सीरीज के साथ ही Realme 8 सीरीज को भी लाने की तैयारी कर रही है। टिप्सटर मुकुल शर्मा ने इस बात की जानकारी दी है।
टिप्सटर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार Realme 8 और Realme 8 Pro इंडिया में अगले साल जनवरी में लॉन्च होने वाले हैं। हालांकि, लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। ऐसा लग रहा है कि नए साल पर कंपनी कई धमाके करने के लिए तैयार है। या दिला दें कि कुछ समय पहले जानकारी सामने आई थी कि Realme X7 सीरीज भी जनवरी में दस्तक देगी। इसे भी पढ़ें: Realme Ace पर हो रहा है काम, स्नैपड्रैगन 875 चिपसेट और फास्ट चार्जिंग के साथ होगा लॉन्च
Not just the Narzo 30 series, the Realme 8 series (Realme 8 and Realme 8 Pro) is also coming soon to India. The expected launch date so far is in January 2021 only.#Realme #Realme8 #Realme8Pro
— Mukul Sharma (@stufflistings) December 15, 2020
बता दें कि Realme Narzo 30 सीरीज़ की जानकारी एमएसपी वेबसाइट के जरिये सामने आई है। टिपस्टर स्टफलिस्टिंग्स के हवाले से वेबसाइट ने छापा है कि रियलमी कंपनी नए साल के पहले ही महीने में यानि जनवरी में अपनी नारज़ो सीरीज़ की नेक्स्ट जेनरेशन को पेश करने वाली है। लीक में इस सीरीज़ में लाॅन्च होने वाले दो स्मार्टफोन के नाम बताए गए हैं जो बाजार में Realme Narzo 30 और Realme Narzo 30 Pro नाम के साथ एंट्री लेंगे। खबर में हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि नारज़ो 30 सीरीज़ में दो ही फोन लाॅन्च होंगे या कंपनी कोई और फोन भी इसमें जोड़ेगी। सीरीज़ के लाॅन्च के लिए अभी कंपनी की आधिकारिक घोषणा का इंतजार किया जा रहा है। इसे भी पढ़ें: 5,000एमएएच बैटरी के साथ लिस्ट हुआ रियलमी का नया स्मार्टफोन, डिजाईन है Realme C15 जैसा
Realme Narzo 20 सीरीज़
Realme Narzo 20 का बेस वेरिएंट 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है और इसकी कीमत 10,499 रुपये है। इसी तरह बड़े वेरिएंट में 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जो 11,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है। Realme Narzo 20A का बेस वेरिएंट 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा बड़े वेरिंएट में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इन वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 8,499 रुपये और 9,499 रुपये है। ये दोनों ही फोन Glory Silver और Victory Blue कलर में लॉन्च हुए हैं।



















