रियलमी के 108MP कैमरा वाले सस्ते Realme 9 4G स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, जानें क्या होंगी खूबियां

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2022/01/Realme-9i-Launched.jpg

Realme को लेकर खबर है कि कंपनी जल्द ही Realme 9 सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। रियलमी का यह नया स्मार्टफोन 108-मेगापिक्सल Samsung ISOCELL HM6 प्राइमरी कैमरा लेंस के साथ भारत में इस महीने लॉन्च किया जा सकता है। अटकलें है कि रियलमी का यह स्मार्टफोन Realme 9 4G के नाम से मिड बजट सेग्मेंट में लॉन्च किया जा सकता है। रियलमी के इस स्मार्टफोन को लेकर सामने आई नई लीक रिपोर्ट में इसकी स्पेसिफिकेशन्स लीक हो चुकी हैं।

अपकमिंग Realme 9 4G स्मार्टफोन बीते कुछ दिनों से कई सर्टिफिकेशन्स प्लेटफॉर्म पर लिस्ट किया जा चुका है। इससे हिंट मिलता है कि रियलमी का यह स्मार्टफोन सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि अन्य देशों में भी लॉन्च किया जा सकता है। टिपस्टर अनुज ने एक ट्वीट करते हुए दावा किया है कि यह फोन जल्द ही इंडोनेशिया में लॉन्च किया जा सकता है।


इसके साथ ही पॉपुलर टिप्सटर Mukul Sharma ने अपकमिंग Realme 9 4G स्मार्टफोन के फोटो शेयर किया है। इस फोटो से पता चलता है कि यह फोन गोल्ड कलर वेरिएंट में भी पेश किया जाएगा। रियलमी के इस स्मार्टफोन में कंपनी GT Neo2 स्मार्टफोन से प्रेरित कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा, जो कि दाएं ओर दिए वॉल्यूम बटन से जुड़ा हुआ होगा। इस पोन के बॉटम में 3.5mm ऑडियो जैक, माइक्रो फ़ोन और USB-C पोर्ट और स्पीकर ग्रिल दिया जाएगा।

Realme 9 4G स्पेसिफिकेशन्स (रूमर्स)

Realme 9 4G स्मार्टफोन के बारे में बताया जा रहा है कि इसमें S-AMOLED डिस्प्ले पैनल दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। रियलमी का यह फोन क्वालकॉम के प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। रियलमी का मिड रेंज के इस फोन में 5,000mAh की बैटरी और 33W फ़ास्ट चार्जिंग दी जाएगी। रियलमी का यह स्मार्टफ़ोन दो अलग अलग वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। यह भी पढ़ें : Motorola Moto G52 स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन हुए लीक, जानें क्या होंगी खूबियां

कैमरा की बात करें तो फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। फोन का प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का होगा। रियर कैमरा पैनल के सेकेंडरी लेंस को लेकर फिलहाल जानकारी सामने नहीं आई है। अपकमिंग Realme 9 4G समार्टफोन गोल्ड, ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy A73 स्मार्टफोन का भारत में ये होगी कीमत, 108MP कैमरा और Snapdragon 778G प्रोसेसर से है लैस

लेटेस्ट वीडियो : कैसा है Asus 8z स्मार्टफोन