Realme 9, Realme XT 3 और Realme GT 2 जल्द भारत में होंगे लॉन्च, जानें क्या होंगी खूबियां

Join Us icon

Realme 9, Realme XT 3, और Realme GT 2 स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च किए जा सकते हैं। ये तीनों स्मार्टफोन रियलमी इंडिया की वेबसाइट पर लिस्ट किए गए हैं। रियलमी के अपकमिंग स्मार्टफोन की लिस्टिंग को सबसे पहले टिपस्टर मुकुल शर्मा ने स्पॉट किया है। रियलमी के अपकमिंग स्मार्टफोन Realme 9, Realme XT 3, और Realme GT 2 को लेकर सामने आई यह पहली खबर है। ऐसे में तीनों स्मार्टफोन्स को लेकर फिलहाल ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। खबरों की माने तो रियलमी के तीनों स्मार्टफोन अलग नाम से भी पेश किये जा सकते हैं। रियलमी के अपकमिंग स्मार्टफोन Realme 9 को कंपनी भले ही लॉन्च करें लेकिन बाकी दो स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

Realme 9, Realme XT 3, Realme GT 2 जल्द होंगे लॉन्च

हम जानते हैं कि रियलमी इस महीने भारत में Realme GT 5G को लॉन्च करेगी। रियलमी पहले ही कंफर्म कर चुका है कि वह Realme GT कैमरा फ्लैगशिप स्मार्टफोन को जुलाई में लॉन्च करेगा। संभव है कि यह Realme GT 2 हो, जो लिस्टिंग में सामने आया है। वहीं Realme XT 3 स्मार्टफोन को लेकर अभी भी रहस्य बरकार है। कंपनी ने Realme XT स्मार्टफोन को भारत में 2019 में लॉन्च किया था। उसके बाद कंपनी ने दूसरा कोई XT डिवाइस भारत में लॉन्च नहीं किया है। ऐसे में अब सीधे Realme XT 3 लॉन्च कर रही है। यह भी पढ़ें : अब एक साथ 4 फोन में चला सकेंगे अपना WhatsApp, आ रहा है यह कमाल का फीचर, कंपनी ने की घोषणा

Realme 9, Realme XT 3, और Realme GT 2 के इंडिया लॉन्च पर फिलहाल कंपनी ने कुछ भी ऑफिशियल नहीं कहा है। लिस्टिंग के मुताबिक Realme XT 3 स्मार्टफोन को 10,999 रुपये की कीमत में पेश किया जा सकता है। फिलहाल Realme 9 की लॉन्च डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इसके साथ ही दूसरे दो स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर भी जानकारी नहीं है। यह भी पढ़ें : Samsung का सबसे सस्ता 5G फोन Galaxy A22 हुआ लॉन्च, जानें क्या हैं फीचर्स और प्राइस

Realme GT 5G स्पेसिफिकेशन्स

माना जा रहा है कि Realme GT 5G स्मार्टफोन को जून में लॉन्च किया जा सकता है। रियलमी इस स्मार्टफोन को Global 5G Summit के दौरान लॉन्च कर सकती है। Realme GT 5G स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.43-इंच का Super AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजलूशन FHD+ हो सकता है। रियलमी का यह स्मार्टफोन Snapdragon 888 चिपसेट के साथ 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। दूसरी स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 64MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 4,500mAh बैटरी 65W फ़ास्ट चार्जिंग दिया जा सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here