Realme 9 स्मार्टफोन भारत में जल्द होगा लॉन्च, BIS की वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, जानें क्या होंगी खूबियां

रियलमी ने अपने मिड रेंज पॉपुलर स्मार्टफ़ोन सीरीज़ का लेटेस्ट स्मार्टफ़ोन Realme 9i को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफ़ोन को वियतनाम में लॉन्च किया है। रियलमी अपने पॉपुलर मिड रेंज स्मार्टफ़ोन Realme 9 सीरीज़ के अन्य स्मार्टफ़ोन Realme 9, Realme 9 Pro और Realme 9 Pro+ को भी जल्द लॉन्च करेगा। अब Realme 9 के इंडिया लॉन्च को लेकर भी जानकारी सामने आ रही है। रियलमी के इस स्मार्टफोन को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टेंडर्ड (BIS) की लिस्टिंग में स्पॉट किया गया है।
BIS की लिस्टिंग में रियलमी का यह स्मार्टफोन मॉडल नंबर RMX3388 के साथ स्पॉट किया जा सकता है। इससे पहले भी Realme 9 स्मार्टफोन को यूरेशियन इकोनॉमिक कमिशन (EEC) की लिस्टिंग में स्पॉट किया जा चुका है। DealNTech की रिपोर्ट की माने तो रियलमी का यह स्मार्टफोन जल्द भी भारत में और यूरेशियन मार्केट में पेश किया जा सकता है।
Realme 9 स्मार्टफ़ोन भले ही अब तक दो लिस्टिंग में स्पॉट किया जा चुका है, लेकिन इस स्मार्टफ़ोन की स्पेसिफिकेशन्स को लेकर जानकारी सामने नहीं आई हैं। फ़िलहाल इस स्मार्टफ़ोन का मॉडल नंबर ही सामने आया है। ऐसे में उम्मीद है कि आने वाले दिनों लीक रिपोर्ट्स में रियलमी के अपकमिंग स्मार्टफ़ोन की स्पेक्स सामने आ सकते हैं।
इससे पहले थाइलैंड के नेशनल ब्रॉडकास्टिंग एंड टेलीकॉम्यूनिकेशन कमिशन (NBTC) की लिस्टिंग में Realme 9 Pro, 9 Pro+, और 9i+ स्मार्टफोन मॉडल नंबर RMX3472, RMX3393, और RMX3491 के साथ स्पॉट किया गया है। रियलमी के ये स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च किए जा सकते हैं। यह भी पढ़ें : Ola S1 और Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर को जल्द मिलेगा सॉफ्टवेयर अपडेट, लॉन्च के दौरान किए वादे पूरा करेगी कंपनी
रिपोर्ट्स की माने तो रियलमी के अपकमिंग Realme 9 सीरीज़ के सभी फ़ोन्स का डिज़ाइन एक जैसा नहीं होगा। वहीं लेटेस्ट रियलमी 9i स्मार्टफ़ोन को कंपनी ने क्वालकॉम के Snapdragon 680 4G चिपसेट और 5000mAh की बैटरी से लैस किया है। इसका फ़ोन में 6.6-इंच का डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजलूशन FHD+ है। कीमत की बात करें तो रियलमी का यह फ़ोन वियतनाम 6,290,000 VND (क़रीब 20,500 रुपये) की पेश किया गया है। इस फ़ोन को 6GB+128GB कॉन्फ़िगरेशन में ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। यह भी पढ़ें : Black Shark 5 गेमिंग स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, Snapdragon 888+ प्रोसेसर और 120W फास्ट चार्जिंग से होगा लैस