
Realme 9i इंडिया लॉन्च को कंपनी ने एक बार फिर टीज किया है और इस बार इस फोन की जानकारी वियतनाम में लॉन्च होने के बाद आई है। हालांकि, कंपनी द्वारा किए गए ट्वीट में स्पष्ट रूप से Realme 9i का उल्लेख नहीं किया है। लेकिन, पीछे का डिज़ाइन पुष्टि करता है कि यह रियलमी 9आई है। साथ ही आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब Realme हैंडसेट को टीज कर रहा है। इससे पहले ब्रांड के सीईओ माधव शेठ ने एक ट्विट कर अपने प्रशंसकों से पूछा कि वह रियलमी बुक के और कौन से रंग देखना चाहते हैं। इसी ट्वीट में हमें Realme 9i की भी झलक देखने को मिली थी। आइए आगे आपको Realme 9i के बारे में और जानकारी देते हैं।
Realme 9i की स्पेसिफिकेशन्स
रियलमी 9आई के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह मोबाइल फोन 6.6 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले से लैस है। साथ ही इसमें एक पंच-होल डिसप्ले है जो आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है तथा 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तक सपोर्ट कर सकती है। सिक्योरिटी के लिए जहां यह रियलमी फोन साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है जो 33वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसे भी पढ़ें: Realme ला रहा है एक और सस्ता स्मार्टफोन Narzo 50A Prime, जल्द होगा इंडिया में लॉन्च और दाम भी होगा कम
This design looks amazing, don’t you think?#StayTuned to know which Smartphone is coming next! pic.twitter.com/Pj71tmrghs
— realme (@realmeIndia) January 12, 2022
यह मोबाइल फोन एंडरॉयड 11 पर लॉन्च हुआ है जो रियलमी यूआई 2.0 के साथ मिलकर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस रियलमी फोन में 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट दिया गया है। Realme 9i 6 जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है जो 5 जीबी की एडिशन वचुर्अल रैम भी सपोर्ट करता है। यानी जरूरत पड़ने पर यह रियलमी फोन 11जीबी रैम की परफॉर्मेंस दे सकता है। वहीं फोन में 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है। इसे भी पढ़ें: Realme GT 2 series भारत और ग्लोबल मार्केट में जल्द होंगे लॉन्च, कंपनी लेकर आएगी टैबलेट और लैपटॉप
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो रियलमी 9आई ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसी तरह रियर कैमरा सेटअप में एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एक 2 मेगापिक्सल की ब्लैक एंड व्हाईड सेंसर भी मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह रियलमी फोन 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।


















