Realme 9i vs Samsung Galaxy M32 : परफॉर्मेंस, कैमरा, और कीमत के मामले कौन है सबसे बेस्ट

Join Us icon

Realme ने अपने नंबर सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme 9i को बीते दिनों भारत में लॉन्च किया है। रियलमी के मिड रेंज स्मार्टफोन की मार्केट में सीधी टक्कर सैमसंग के Galaxy M32 स्मार्टफोन से होनी है। रियलमी और सैमसंग के इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत में ज्यादा फर्क नहीं है। इसके साथ ही दोनों स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स और कैमरा सेटअप भी करीब करीब एक जैसा ही हैं। इन दोनों स्मार्टफोन में अंतर सिर्फ प्रोसेसर का है। लेटेस्ट Realme 9i स्मार्टफोन को जहां Snapdragon चिपसेट के साथ पेश किया गया है वहीं Galaxy M32 स्मार्टफोन को MediaTek SoC के साथ पेश किया गया है। यहां हम Realme 9i vs Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन का कंपेरिजन कर रहे हैं, जिससे आप दोनों स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स में अंतर जान पाएंगे।

Realme 9i vs Samsung Galaxy M32 : कीमत

Realme 9i स्मार्टफोन को भारत में 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। यह कीमत इस स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है। इसके साथ ही रियलमी के का यह फोन 6GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ भी आता है जिसकी कीमत 15,999 रुपये है। वहीं बात करें सैमसंग Galaxy M32 स्मार्टफ़ोन के क़ीमत की तो फ़िलहाल इस फ़ोन को 12999 रुपये की शुरुआती क़ीमत में ख़रीदा जा सकता है।

realme-9i-india-launch-18-jan

Realme 9i vs Samsung Galaxy M32 : डिज़ाइन

सबसे पहले बात करते हैं Realme 9i स्मार्टफ़ोन के डिज़ाइन की तो इस फ़ोन में सेल्फ़ी कैमरा के लिए पंच होल कटआउट दिया है। फ़ोन में में स्लिम बैजल दिए गए हैं हालांकि बॉटम चिन थोड़ी चौड़ी है। आमतौर पर बजट स्मार्टफ़ोन में यह देखने को मिलता है। फ़ोन के बाएं फ़्रेम में वॉल्यूम बटन दिए गए हैं। वहीं दाएं ओर पावर बटन दिया गया है, जिसमें फ़िंगरप्रिंट स्कैनर लगाया गया है। इसके साथ ही फोन के बैक पैनल में दिया कैमरा सेटअप और रियर पैनल का पैटर्न इस फोन को प्रीमिमय लुक ऑफर करता है। फोन में USB Type-C पोर्ट और हेडफ़ोन जैक भी दिया गया है।

samsung-galaxy-m32-smartphone-launched-in-india-price-specs-sale-offer

सैमसंग Galaxy M32 स्मार्टफ़ोन के डिज़ाइन की बात करें तो इस फ़ोन के फ़्रंट में ड्यू ड्रॉप नॉच दिया गया है। इस फ़ोन में भी बॉटम चिन थोड़ी चौड़ी है और बाकि तीन ओर के बैजल पतले हैं। वहीं बैक पैनल की बात करें तो फ़ोन में लाइनिंग पैटर्न दिया गया है। फ़ोन में रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। फ़ोन के बाएं फ़्रेम में वॉल्यूम बटन और दाएं ओर पावर बटन दिया है जिसमें फ़िंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। डिज़ाइन के मामले में दोनों फ़ोन एक दूसरे को टक्कर देते हैं।

Realme 9i vs Samsung Galaxy M32 : डिस्प्ले

Realme 9i स्मार्टफोन में 6.6-इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन FHD+ और रिफ्रेश रेट 90Hz, ब्राइटनेस 480nits और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.8 है। वहीं बात करें सैमसंग Galaxy M32 स्मार्टफोन की तो इसमें 6.4-इंच का FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz, आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 और ब्राइटनेस 800nits है।

Realme 9i vs Samsung Galaxy M32 : परफॉर्मेंस

realme-9i-6

लेटेस्ट Realme 9i स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 680 चिपसेट के साथ आता है। क्वालकॉम का 6nm प्रोसेसर बेहतर परफॉर्मेंस ऑफर करता है। Realme 9i स्मार्टफोन को 4GB/64GB और 6GB/128GB वेरिएंट में पेश किया गया है। बात करें सैमसंग के Galaxy M32 स्मार्टफ़ोन की तो यह MediaTek Helio G80 चिपसेट के साथ आता है। इसके साथ ही सैमसंग का स्मार्टफ़ोन भी दो वेरिएंट – 4GB/64GB और 6GB/128GB में आता है।

Realme 9i vs Samsung Galaxy M32 : कैमरा

कैमरा सेटअप की बात करें तो Realme 9i स्मार्टफोन में ट्रिपल रियार कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा के साथ 2MP के दो कैमरा मैक्रो और डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। इसके साथ ही फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। वहीं अगर Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन की बात करें तो इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 64MP प्राइमरी कैमरा के साथ 8MP अल्ट्रा वाइड लेंस, 2MP मैक्रो और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन में सेल्फी के लिए 20MP का फ़्रंट कैमरा दिया गया है।

samsung-galaxy-m32-india-price

Realme 9i vs Samsung Galaxy M32 : कनेक्टिविटी

Realme 9i स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल बैंड Wi-Fi, 4G LTE, डुअल-SIM, Bluetooth 5, GPS, और हेडफोन जैक दिया गया है। इसके साथ ही फोन में चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट दिया गया है। सैमसंग के Galaxy M32 में भी क्नेकिटिविटी फीचर्स रियमली जैसे ही है। फोन में डुअल 4G सिम कार्ड स्लॉट, डुअल बैंड Wi-Fi ac, Bluetooth v5.0, GPS, और 3.5mm ऑडियो जैक के साथ USB Type-C पोर्ट दिया गया है।

Realme 9i vs Samsung Galaxy M32 : बैटरी

Realme 9i स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी मिलती है। इसके साथ ही रियलमी का यह स्मार्टफोन 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। वहीं बात करें सैमसंग के फोन की तो इसमें 6000mAh की बैटरी दी है। लेकिन फोन में 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है जो रियलमी के 33W फास्ट चार्ज का मुकाबला नहीं कर पाता है।

50mp camera phone Realme 9i launched with Snapdragon 680 know price specs sale offer
Realmi 9i

Realme 9i vs Samsung Galaxy M32 : फैसला

Realme 9i और Samsung Galaxy M32 स्मार्टफ़ोन दोनों ही स्मार्टफ़ोन हायर रिफ़्रेश रेट डिस्प्ले और बेहतर परफ़ॉर्मेंस देने वाले चिपसेट के साथ पेश किए गए हैं। अगर बात करें बेस्ट परफ़ॉर्मेंस, गेमिंग और मल्टी टास्किंग की तो Realme 9i का Sanpdragon 680 इसे बेहतर ऑप्शन बनाता है। वहीं बात करें कैमरा परफ़ॉर्मेंस की तो दोनों ही फ़ोन में शानदार प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं बैटरी की बात करें तो सैमसंग में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। भले ही रियलमी के फ़ोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है लेकिन इस फ़ोन में 33W फ़ास्ट चार्जिंग दी है। ऐसे में हमारी पहली पसंद लेटेस्ट Realme 9i स्मार्टफ़ोन होगा जो बेहतर प्रोसेसर, कैमरा सेंसर और फ़ास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया गया है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here