Realme Book Slim के लॉन्च से पहले कीमत का हुआ खुलासा, Mi Notebook से होनी है टक्कर

Realme Book (Slim) लैपटॉप जल्द ही लॉन्च होना है। रियलमी के इस लैपटॉप की मार्केट में सीधी टक्कर Xiaomi के Mi Notebook सीरीज है। शाओमी पिछले कुछ समय से भारत और दूसरे देशों में बजट प्राइस में लैपटॉप ऑफर कर रहा है। लॉन्च से पहले रियलमी के इस अपकमिंग लैपटॉप का टीजर पोस्टर लीक हुआ है। ट्वीटर यूजर @TechTipster_ ने रियलमी के अपकमिंग लैपटॉप का पोस्टर शेयर किया है। यह Realme Book (Slim) लैपटॉप का पोस्ट चीन का है जिसमें लैपटॉप की लगभग सभी स्पेसिफिकेशन्स के साथ-साथ कीमत लीक हो गई हैं।
Realme Book (Slim) लैपटॉप : कीमत
Twitter पोस्ट की माने तो Realme Book (Slim) लैपटॉप को चीन में 4,699CNY (करीब 54,000 रुपये) की कीमत में पेश किया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो रियलमी का यह लैपटॉप भारत में 55 हजार रुपये की कीमत में पेश किया जा सकता है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Realme Book (Slim) को14-इंच डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है, जिसका रेजलूशन 2K WQHD और आस्पेक्ट रेश्यो 3:2 है। रियलमी के लैपटॉप को कंपनी 11th Gen Intel Core i5-1135G7 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा जो कि 16GB DDR4 मैमोरी, 512GB SSD स्टोरेज और दमदार बैटरी के साथ पेश किया है जिसे लेकर पोस्टर में दावा किया गया है कि ये 11 घंटे का बैकअप ऑफ़र करता है।
Realme Book (Slim) लैपटॉप खूबियां
रियलमी का यह लैपटॉप 65W फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया जा रहा है। इसके साथ ही लीक रिपोर्ट की माने तो इसमें डुअल स्पीकर दिया जाएगा जो कि DTS सर्टिफिकेशन और Harman-Kardon ब्रांडिंग के साथ आते हैं। रियलमी के इस लैपटॉप में 3.5mm का ऑडियो पोर्ट, दो USB-C पोर्ट और एक USB-A पोर्ट दिया है। इस पोस्टर में रियलमी के लैपटॉप के बारे में और भी स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताया गया है जिसकी स्पेसिफिकेशन्स पहले से मालूम है। रियलमी का यह लैपटॉप चीन और भारत के साथ ग्लोबल मार्केट में 18 अगस्त को पेश किया जाएगा। यह भी पढ़ें : Xiaomi Mi 11T स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स लीक, 120Hz डिस्प्ले, 64MP ट्रिपल रियर कैमरा के साथ होगा लॉन्च
Realme Book (Slim) लैपटॉप की मार्केट में सीधी टक्कर शाओमी के लैपटॉप से होनी है। Xiaomi मार्केट में Mi Notebook series के लैपटॉप मार्केट कंपेटेटिव प्राइसिंग पर दमदार परफॉर्मेंस वाली लैपटॉप मिलता है। शाओमी के लैपटॉप पावरफुल प्रोसेसर, बैकलिट की-बोर्ड के साथ पेश किया गया है। यह भी पढ़ें : Airtel vs Jio vs Vi: 60 दिन की वैलिडिटी वाला किसका प्रीपेड प्लान है बेस्ट?