सिर्फ 2 मिनट में ही बिक गए 1.5 लाख से अधिक Realme C11 स्मार्टफोन, क्या है इंडियन्स की पसंद ?

Join Us icon

भारत में बायकॉट चाइना मुहिम छिड़ी हुई है और इसे तकरीबन महीना भर हो चुका है। लोग चीन के प्रति अपना रोष प्रकट करते हुए वहां की कंपनियों और ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स का बहिष्कार कर रहे हैं। तकनीक जगत व स्मार्टफोन बाजार में इससे अछूता नहीं है और मोबाइल यूजर्स भी चीनी कंपनियों को नकार रहे हैं। सोशल मीडिया पर चीनी कंपनियों के नए प्रोडक्ट्स तथा उनसे जुड़ी खबरों पर लोग नाराजगी दिखा रहे हैं और मन के जज्बात कमेंट्स में बहा रहे हैं। लेकिन इन सबके बीच Realme ब्रांड की ओर से खबर आई है कि उनके लेटेस्ट मोबाइल Realme C11 की पहली सेल में ही भारतीयों ने 1.5 लाख यूनिट खरीद डाली है।

Realme C11 की पहली सेल कल यानि 22 जुलाई को आयोजित हुई थी और फोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ था। रियलमी ने दावा किया है कि फोन की पहली ही सेल में Realme C11 की 1.5 लाख से भी अधिक यूनिट बिकी है। और इससे भी अधिक हैरान करने वाली बात है कि ये 1.5 लाख फोन सेल शुरू होते ही सिर्फ 2 मिनट में ही बिक गए। 2 मिनट बाद कंपनी को ‘स्टॉक आउट’ का बोर्ड लगाना पड़ा।

Realme C11 को कंपनी की ओर से 14 जुलाई को लॉन्च किया गया था और इस फोन को सिर्फ 7,499 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया था। कल यानि 22 जुलाई को यह भारत में पहली बार खरीदारी के लिए उपलब्ध हुआ था। पहली सेल में महज 2 मिनट में ही फोन की 1.5 लाख यूनिट बिक जाना एक बार फिर यह दिखाता है कि भारत के लोगों की जरूरत कम कीमत पर बेहतर स्पेसिफिकेशन्स देने वाले ब्रांड्स हैं और रियलमी उन चुनिंदा ब्रांड्स में से एक है।

Realme C11

रियलमी सी11 के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोन को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 88.7 प्रतिशत का है। यह स्मार्टफोन 1600 × 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। रियलमी सी11 एंडरॉयड 10 आधारित फोन है जो रियलमी यूआई के साथ काम करता है। यह भी पढ़ें : 5,000एमएएच बैटरी और​ ट्रिपल रियर कैमरे वाला यह फोन, 31 जुलाई को होगा इंडिया में लॉन्च

प्रोसेसिंग के लिए रियलमी सी11 में 2.3गीगाहर्ट्ज़ स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक का हीलियो जी35 चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन IMG PowerVR GE8320 जीपीयू सपोर्ट करता है। इंडियन मार्केट में Realme C11 को 2 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है जो 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।

Realme C11 sold out 150k units in india first sale price specs

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें Realme C11 में डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश लाईट के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का पोर्टरेट लेंस सपोर्ट करता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए रियलमी सी11 में एफ/2.4 अपचर्रर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। यह भी पढ़ें : सबसे ताकतवर प्रोसेसर और 16GB रैम वाला स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, क्या बदलेगी मोबाइल गेमिंग की दुनिया

Realme C11 डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां यह फोन फेस अनलॉक सेंसर सपोर्ट करता है वहीं पावर बैकअप के लिए रियलमी सी11 में 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। भारतीय बाजार में इस फोन को Rich Green और Rich Gray कलर वेरिएंट में 7,499 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकेगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here