
रियलमी ने घोषणा कर दी है कि कंपनी अपने वाली 22 अप्रैल को भारत में एक ईवेंट का आयोजन करने जा रही है और इस ईवेंट के मंच से कंपनी का आगामी स्मार्टफोन Realme 3 Pro लॉन्च किया जाएगा। रियलमी 3 प्रो की जानकारी जहां कपंनी दे चुकी है वहीं 91मोबाइल्स को एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि इसी तारीख को रियलमी का एक और स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में कदम रखेगा और इस नए स्मार्टफोन का नाम होगा Realme C2.
91मोबाइल्स को मिली जानकारी के अनुसार आने वाली 22 अप्रैल को रियलमी कंपनी एक रियलमी सी2 स्मार्टफोन भी भारत में लॉन्च करेगी। रियलमी सी2 कंपनी का लो बजट फोन होगा जो 8,000 रुपये तक की कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। रियलमी सी2 पिछले साल लॉन्च हुए रियलमी सी1 का ही अपग्रेडेड वर्ज़न होगा जो रियलमी 3 प्रो के साथ इंडियन टेक मार्केट में एंट्री लेगा।
रियलमी सी2 स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी की ओर से Realme C2 को भी वॉटरड्रॉप नॉच स्टाईल पर पेश किया जाएगा जिसे कंपनी ने ड्यूड्रॉप नॉच का नाम दिया है। यह फोन एंडरॉयड 9 पाई आधारित होगा जो कलरओएस 6.0 पर पेश किया जाएगा। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में मीडियाटेक का हेलीयो पी22 चिपसेट देखने को मिलेगा। कंपनी की ओर से इस फोन को एक से ज्यादा रैम व स्टोरेज वेरिएंट में भी लॉन्च किया जा सकता है।

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Realme C2 डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। फोन के बैक पैनल पर 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी तथा 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया जाएगा। इसी तरह सेल्फी के लिए इस फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। रियलमी अपने इस नए फोन को ताकतवर बैटरी से लैस करेगी। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4,000एमएएच या इससे ज्यादा की बैटरी दी जाएगी।
रियलमी 3 प्रो स्पेसिफिकेशन्स
Realme 3 Pro को लेकर हाल ही सामने आए एक लीक में बताया गया है कि यह फोन भारत में तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा। रियलमी 3 प्रो के सबसे छोटे वेरिएंट में 4जीबी रैम मैमोरी के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। फोन का दूसरा वेरिएंट 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा। इसी तरह Realme 3 Pro के सबसे बड़े वेरिएंट में 6जीबी की रैम मैमोरी मौजूद रहेगी तथा यह वेरिएंट भी 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा।
रिपोर्ट के मुताबिक Realme 3 Pro को क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा। यह चिपसेट 10एनएम तकनीक पर बना होगा जो आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ काम करेगा। लीक के अनुसार रियलमी 3 प्रो को डुअल रियर कैमरा सेटअप पर लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट में बताया गया है कि रियलमी 3 प्रो का एक बैक कैमरा सोनी आईएमएक्स519 सेंसर से लैस होगा। इसी तरह Realme 3 Pro को लेकर बताया गया है कि इस फोन में वीओओसी 3.0 फास्ट चार्जिंग तकनीक भी दी जाएगी।



















