Realme ला रही है 6,000mAh बैटरी वाला नया स्मार्टफोन, कीमत होगी 10,000 रुपये से भी कम

Join Us icon

Realme ने पिछले हफ्ते ही टेक मार्केट में अपना लो बजट स्मार्टफोन Realme C25 लॉन्च किया था। कंपनी की ओर से यह मोबाइल फोन इंडोनेशियन मार्केट में उतारा गया था जो 48एमपी ट्रिपल रियर कैमरा और 6,000एमएएच बैटरी जैसे फीचर्स से लैस है। इंटरनेशनल लॉन्च के बाद से ही भारतीय फैन्स इस फोन का इंतजार कर रहे थे जो अब शायद जल्द ही खत्म होने वाला है। कंपनी के सीईओ माधव सेठ ने नए रियलमी फोन के इंडिया लॉन्च को टीज़ किया है जो Realme C25 नाम के साथ ही मार्केट में एंट्री ले सकता है।

Realme C25 का नाम बेशक कंपनी से साफ तौर पर न लिया हो लेकिन माना जा रहा है कि टीज़ किया गया फोन रियलमी सी25 नाम के साथ ही देश में लॉन्च होगा। माधव सेठ द्वारा शेयर किए गए ट्वीट में वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले वाला स्मार्टफोन दिखाया गया है जिसके अंदर 6,000एमएएच बैटरी लिखी गई है। इस ट्वीट में रियलमी अधिकारी ने ‘C’ अक्षर का यूज़ किय है जो यह साफ करता है कि कंपनी आगामी फोन इसी सीरीज़ में लॉन्च होगा। अब अब Realme C25 का इंडिया लॉन्च डेट सामने आने का इंतजार है।

Realme C25

फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की तो इंडोनेशिया में लॉन्च हुए इस फोन में 6.52 इंच एचडी+ डिसप्ले दिया गया है, जिसका रिज्योलूशन 720 x 1600 पिक्सल है। वहीं, स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। रियलमी का यह बजट फोन एंडरॉयड 11 ओएस बेस्ड रियलमी यूआई 2.0 पर कार्य करता है। इसके अलावा फोन में मीडियाटेक हीलियो G70 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 4 जीबी रैम के साथ 64 व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज सपोर्ट करता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा। यह भी पढ़ें : इस पावरफुल 5G फोन का इंडियन मॉडल गूगल पर हुआ लिस्ट, होने वाला है भारत में लॉन्च

फोटोग्राफी के लिए रियलमी सी25 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इस सेटअप में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मिलता है। रियलमी सी25 को पावर देने के लिए 6000mAh बैटरी दी गई है जो18वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। इसके साथ ही कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल सिम सपॉर्ट, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक है।

Realme C25 India Launch soon with 6000mah battery

Realme C25 अगर इन्हीं स्पेसिफिकेशन्स के साथ इंडिया में लॉन्च होता है तो उम्मीद है कि फोन की शुरूआती कीमत 10,000 रुपये से कम ही रहेगी। वहीं माधव सेठ द्वारा इस फोन को टीज़ किए जाने के बाद उम्मीद की जा रहा है कि यह डिवाईस आने वाले कुछ ही दिनों में भारत में लॉन्च हो जाएगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here